यदि आप जानना चाहते है कि कम समय में Blog Post Kaise Likhe? तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए है । ब्लॉग्गिंग में अगर किसी काम को सबसे ज्यादा किया जाता है तो वह है ब्लॉग पोस्ट लिखना । हर कोई वर्डप्रेस ब्लॉग बना सकता है । लेकिन जब बात आती है पोस्ट लिखने कि तो ज्यादातर नए ब्लॉगर यहीं पर फेल हो जाते है ।
क्योकि ब्लॉग पोस्ट लिखने में उन्हें काफी समय लगता है और वह फिर भी एक हाई क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट नहीं लिख पते है । इसका सबसे बड़ा कारण है कि उनको ब्लॉग पोस्ट लिखने का तरीका हि नहीं पता होता है । इसी कारण से उनको ज्यादा समय लगता है ।
आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे और वह भी कम समय में । अगर आप इस पोस्ट में बताये गए तरीके का इस्तेमाल करके ब्लॉग पोस्ट लिखते है, तो आप एक हाई क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट कफी कम समय में लिख पाएंगे ।
इस पोस्ट के लास्ट में मैं आपको एक ऐसे टूल के बारे में बताने वाला हूँ जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट को 30 से 45 मिनट के अंदर ही लिख लेंगे क्यू
ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें? (Blog Post Kaise Likhe)
ब्लॉग पोस्ट को लिखने के लिए आपके पास एक ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म का होना अनिवार्य है । चाहे वह वर्डप्रेस ब्लॉग हो या फिर किसी दुसरे प्लेटफोर्म का ब्लॉग हो । बिना ब्लॉग के आप अपना ब्लॉग कहाँ पर लिखोगे, इसलिए आपको सबसे पहले एक ब्लॉग बनाने कि जरुरत है ।
मैं यहाँ पर मान के चल रहा हूँ कि आपके पास एक वर्डप्रेस ब्लॉग है और आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड से अच्छी तरह से वाकिफ है । यदि आप अपना पहला ब्लॉग पोस्ट लिख रहे है, तो आपको मेरे इस पोस्ट “अपना पहला ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे” को पढना चाहिए ।
चलिए अब जानते है कि आप कम समय से सबसे बढ़िया और हाई क्वालिटी का ब्लॉग पोस्ट कैसे लिख सकते है ।
1. विषय या टॉपिक का चयन करें
यदि आपने ब्लॉग नीच का चुनाव किया है और उसपर ब्लॉग बनाया है, तो आपने अपने ब्लॉग के कंटेंट को मैनेज करने के लिए के कंटेंट कैलेंडर भी बनाया होगा । जहाँ पर आपके पास पहले से ही बहुत सारे टॉपिक्स होंगे, ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए ।
यदि आपके पास लिखने के लिए टॉपिक है, तो आप यहाँ से दुसरे स्टेप यानि कि रिसर्च पर जा सकते है । और अगर आपके पास लिखने के लिए कोई टॉपिक नहीं है, तो आपको सबसे पहले एक टॉपिक का चुनाव करना होगा ।
टॉपिक का चुनाव करने के लिए आप अपने ब्लॉग नीच के दुसरे ब्लॉग को पढ़िए । वहां से आपको आपके ब्लॉग पोस्ट के लिए टॉपिक मिल जायेंगे ।
2. रिसर्च करें
अब आपके पास एक टॉपिक है, जिसपर आपको ब्लॉग पोस्ट लिखना है । यदि आपको इस टॉपिक में ज्ञान है और आप इसके एक्सपर्ट है, तो बिना रिसर्च के ही लिखना शुरू कर सकते है । फिर भी आपको सलाह दूंगा कि आपको थोड़ी बहुत रिसर्च कर लेनी चाहिए जिससे आपको टॉपिक के बारे में नई जानकारी मिल सके ।
किसी भी टॉपिक पर रिसर्च करने के लिए आप Google और YouTube का इस्तेमाल कर सकते है । चलिए सबसे पहले गूगल से शुरू करते है ।
आप जिस भी टॉपिक के बारे में रिसर्च करना चाहते है, उसको गूगल पर सर्च करे और फिर टॉप 5 रिजल्ट को एक एक करके नए टैब में ओपन कर ले आप ज्यादा रिजल्ट भी खोल सकते है । अब आप उनको पढना शुरू करे और नोट्स बनाना शुरू करे ।
YouTube पर रिसर्च करने के लिए आप टॉपिक को सर्च करे और सबसे ज्यादा व्यूज वाले 4 से 5 विडियो को देखे और उनका नोट्स बनाना शुरू करे । ध्यान रहे कि ये विडियो एक साल से पुराने नहीं होने चाहिए ।
3. आउटलाइन बनाएं
आपने जो 5 ब्लॉग पोस्ट को पढ़ा था उसमे आपने हैडिंग भी देखी होगी । अगर आपने ध्यान दिया हो तो आपने देखा होगा कि सभी पोस्ट पर लगभग एक सामान हैडिंग और एक सामान ब्लॉग पोस्ट स्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया गया है, तो आपको भी आपने पोस्ट के लिए एक हैडिंग का बनाना जरुरी है ।
अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए एक बेहतरीन शीर्षक यानि हैडिंग का चुनव करे ।
एक सरल आउटलाइन बनाने के लिए आप इन मुख्य बिंदुओं को शामिल करें।
- प्रस्तावना
- मुख्य बातें
- निष्कर्ष
प्रस्तावना: यह आपके ब्लॉग का intro है, जो एक पैराग्राफ या उससे ज्यादा का हो सकता है । इसको आपको इस प्रकार से लिखना है कि इस पढ़ने के बाद से यह जानकारी मिल जाये कि इस पोस्ट में किस टॉपिक के बारे में लिखा गया है ।
मुख्य बाते: यह आपके ब्लॉग का मेन हिस्सा है, जहाँ पर आप टॉपिक को बहुत ही अच्छे से और डिटेल में लिखते है ।
निष्कर्ष: इस हिस्से में आप अपने ब्लॉग के सार को लिखते है और अपने विजिटर को कोई CTA यानि Call To Action देते है । यह कुछ भी हो सकता है । जैसे पोस्ट को शेयर करना या आपको सोशल मीडिया पर फॉलो करना ।
NOTE: जिस दिन आप ब्लॉग का रिसर्च और आउटलाइन बनाये उस दिन अपना ब्लॉग पोस्ट मत लिखे । क्योकि आपने जिन पोस्ट को रिसर्च के समय पढ़ा था आप जाने या अंजाने में उनके जैसे लिखने लगेंगे ।
4. टाइमर सेट करें
आउटलाइन बनाने के बाद आपको पोस्ट को लिखने में लगने वाले टाइम को निर्धारित करना है और कोशिश करना है कि आप निर्धारित समय में ही अपने ब्लॉग पोस्ट को ख़त्म करे । आप अपने टॉपिक के जटिलता के आधार पर समय सीमा को निर्धारित करे ।
यदि आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है, तो आप एक ब्लॉग पोस्ट को लिखने के लिए 1.30 से 2 घंटे का समय निर्धारित कर सकते है । जरूरत पड़े तो आप समय सीमा को बढ़ा भी सकते हैं । आप पोस्ट को 30 मिनट में भी लिख सकते है । नहीं ये कोई मजाक नहीं है आप एसा कर सकते है । इसको जानने के लिए आपको इस पोस्ट को बड़े ही ध्यान से अंत तक पढना होगा ।
5. लेखन शुरू करें
आपने पोस्ट को लिखने के लिए आउटलाइन तैयार कर लिया है, तो अब आपको सिर्फ उन आउटलाइन के जवाब को बिना किसी रुकावट के लिखना है । जब आप लिखना शुरू करे तो आपको सही और गलत नहीं देखना है । पोस्ट पूरा लिखने के बाद आपको उसमें सुधार करना है । अभी आपको सिर्फ पोस्ट को पूरा लिखना है ।
यदि आपको शुरू में intro लिखने में दिक्कत हो रही है, तो अभी के लिए आप इसको छोड़ सकते है और मुख्य बातो से शुरू कर सकते है । पोस्ट को लिखते समय आपको intro का आईडिया आए तो आप लिख ले या फिर अंत में आप intro लिख सकते है । मैं भी एसा ही करता हूँ
जब आप एक बार पूरा पोस्ट लिख ले तब अपने पोस्ट का संपादन और सुधार का काम शुरू करे ।
6. संपादन और सुधार
पोस्ट को पूरा करने के बाद आपको उसमे हुई गलतियों को सुधारना है । इसके लिए आप अपने पोस्ट को शुरू से पढ़ना चालू करे । जहाँ जहाँ आपको गलती मिले या फिर आपको लगे कि आप यहाँ पर किसी लाइन को जोड़ या निकल सकते है, तो आप वैसा कर सकते है ।
इसी के साथ आपको व्याकरण को भी सही करना है ।
7. फॉर्मेटिंग
अब बारी आती है अपने पोस्ट को फॉर्मेट करने कि । पोस्ट को फॉर्मेट करके आप उसे आकर्षक बना सकते है, जिससे विजिटर को पोस्ट को पढने में दिलचस्पी आएगी और वह आपके पोस्ट पर ज्यादा देर तक रुकेंगे, जो आपके ब्लॉग के लिए एक अच्छी बात साबित होगी ।
ब्लॉग का फोर्मेटिंग करने के लिए आप उसमे हैडिंग, लिस्ट और इमेज का इस्तेमाल करें। अगर बात करे हैडिंग कि तो आप अपने पोस्ट में h2 से लेकर h6 तक को इस्तेमाल कर सकते है ।
इसके बाद आपको अपने पोस्ट में इमेज और इन्फोर्ग्रफिक का इस्तेमाल करना है । यदि आप अपने ब्लॉग नीच पर विडियो बनाते है, तो आप उनको पोस्ट में एम्बेड कर सकते है या किसी दुसरे का भी वीडियो इस्तेमाल कर सकते है ।
8. पब्लिश करें
एक पोस्ट के लिए रिसर्च करने, उसे लिखने, उसमें सुधार करने, और इमेज को बनाने के लिए आपको 5 से 7 घंटे का समय लग सकता है । इस समय को आप 4 से 5 दिनों में तोड़ सकते है । एसा करने से आप अपने पोस्ट को 4 से 5 दिनों तक जब पढेंगे तो उसमें सुधार करके उसे एक हाई क्वालिटी ब्लॉग लिख पाएंगे और उसको बेहतर बना पाएंगे ।
जब आपको लगे कि आपका पोस्ट पब्लिश करने के लिए बिलकुल तैयार है और आप अपने पोस्ट से संतुस्ट हों, तभी आपने पोस्ट को पब्लिश करे ।
9. सोशल मीडिया पर साझा करें
ब्लॉग पर शुरुआती traffic लाने के लिए आपको अपने पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना है । ध्यान रहे कि इस पोस्ट को अपने ब्लॉग के सोशल मीडिया पर ही शेयर करना है । यदि आपने मेरा पोस्ट ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे पढ़ा हो तो मैंने उसमे आपको बताया था कि जब आप अपने डोमेन नाम का चुनाव करे तो साथ ही में अपने सोशल मीडिया के लिए भी नाम चेक करे और उनको बना ले ।
अपने किसी भी पोस्ट को कभी भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर मत करे । क्योकि ये लोग आपके पोस्ट को पढ़ते नहीं है केवल पोस्ट को खोलकर बंद कर देते है, जिससे आपके ब्लॉग का बाउंस रेट बढ़ जाता है, जो आपके ब्लॉग के लिए एक खराब सिग्नल है । बाउंस रेट के बढ़ने से आपके गूगल रैंकिंग में भी इफ़ेक्ट पड़ता है ।
10. फीडबैक लें और बदलाव करे
अब आपको अपने पोस्ट के बारे में फीडबैक को इक्कठा करना है । इसके लिए आप सोशल मीडिया पर लोगो से सुझाव ले सकते है । आप अपने रेगुलर रीडर से फीडबैक ले सकते है । यदि किसी ने आपके पोस्ट के बारे में नेगेटिव कमेंट किया है, तो उसको भी ध्यान में रखना है ।
2 से 3 हफ्ते में जब आपके पास कुछ फीडबैक इक्कठा हो जाये फिर आपको उनको ध्यान में रखते हुए अपने ब्लॉग पोस्ट को मॉडिफाई करना है । इससे नए रीडर आपके ब्लॉग को ज्यादा देर तक पढेंगे और इससे आपके ब्लॉग कि रैंकिंग भी बढेगी ।
30 मिनट में ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे?
यदि आप 30 मिनट में ब्लॉग पोस्ट को लिखना चाहते है, तो इसके लिए आप Voice typing – Speech to Text tool का इस्तेमाल कर सकते है । इससे आप बोलकर किसी भी भाषा में लिख सकते है । इससे आप अपने लिखने कि क्षमता को कई गुना बढ़ा सकता है ।
Blog Post Kaise Likhe के बारे में FAQs
ब्लॉग पोस्ट क्या है?
ब्लॉग पोस्ट एक ऑनलाइन वेब पेज है, जिस पर किसी विषय के बारे में जानकारी, विचार या अपने राय को लिखकर साझा किया जाता है ।
ब्लॉग पोस्ट कि लम्बाई कितनी होनी चाहिए?
ब्लॉग पोस्ट की लंबाई कम से कम 600 शब्द से ज्यादा होनी चाहिए । जब तक आप टॉपिक के बारे में अच्छे से जानकारी को लिख ना दें तब तक आप पोस्ट को लिख सकते हैं ।
ब्लॉग पोस्ट को सफल क्या बनता है?
ब्लॉग पोस्ट को सफल बनाने के लिए कई सारे चीज काम करती हैं । जैसे: पोस्ट की क्वालिटी, पोस्ट में इस्तेमाल किए गए इमेज और इंफोग्राफिक, पोस्ट का स्ट्रक्चर इत्यादि। इस पोस्ट को पढ़ें seo friendly blog post kaise likhe
एक हाई क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट क्या होता है?
एक हाई क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट वही होता है, जो गूगल के लिए नहीं बल्कि यूजर्स को ध्यान में रखते हुए लिखा गया होगा । जिसको पढ़ कर यूजर को उसके सवालों के जवाब मिल जाए और वह संतुष्ट हो जाए ।
आज आपने क्या सिखा 🤔
आज आपने सिखा कि आप कम समय में एक हाई क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट कैसे लिख सकते है । इन तरीकों का पालन करके आप जल्दी और प्रभावी रूप से हाई क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं। इसके अभ्यास से गति और गुणवत्ता दोनों में सुधार होगा!
इस पोस्ट से आपने यह तो सिख लिया कि कम समय ने एक बढ़िया क्वालिटी का ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे । यदि आप आपने ब्लॉग को गूगल पर रैंक करना चाहते है, तो आपको SEO-Friendly ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे? सिखाना होगा ।
यदि आप मेरे साथ जुड़ना चाहते है तो निचे दिए गए सोशल मीडिया पर जुड़ सकते है ।