13 Blogging Skills: सफल ब्लॉगर बनने के लिए

13 Blogging Skills: यदि आप ब्लॉग्गिंग करने के बारे में सोच रहे है या ब्लॉग्गिंग कर रहे है और एक सफल ब्लॉगर बनाना चाहते है , तो इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण ब्लॉग्गिंग स्किल्स को सीखना होगा । इन स्किल्स को सिख कर न केवल आप कंटेंट बढ़िया लिख सकते है । बल्कि ज्यादा लोगो तक अपने कंटेंट को पंहुचा भी सकते है ।

यदि आपको ब्लॉग्गिंग करते 6 से 12 महीने हो गए है और आपको किस रिजल्ट नहीं मिल रहा है, तो इसका कारण यही हो सकता है कि आपने ब्लॉग्गिंग के बारे में अच्छे से सिखा नहीं है । आपने ब्लॉग्गिंग स्किल्स को बिना सीखे ही ब्लॉग्गिंग शुरू कर दिया है ।

आज मैं आपको 13 ऐसे ब्लॉग्गिंग स्किल्स के बारे में बताने वाला हूँ, जो आपकि सफलता के रास्ते को और सरल बना देगा । यदि आप इन ब्लॉग्गिंग स्किल्स को सीखकर अपने ब्लॉग में लागु करते है, तो आप ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में सफलता पा सकते है । इसलिए इस पोस्ट को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़िए और नोट्स भी बनाते जाइये ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Blogging Skills कहाँ से सीखे

चलिए सबसे पहले हम जानते है कि आप इन सारे ब्लॉग्गिंग स्किल्स को कहाँ से सिख सकते है । इन सारे स्किल्स को सिखाने के लिए आप Bloggingkaisekare.com यानि कि इसी ब्लॉग का सहारा ले सकते है । इस ब्लॉग पर आपको इन सारे स्किल्स के लिए ब्लॉग पोस्ट मिल जायगे और वह भी पूरे डिटेल में ।

इन ब्लॉग पोस्ट को लिखने के लिए मैंने बहुत सारे रिसर्च किये है, तब जाकर आपके लिए इन पोस्ट को मैंने लिखा है । मैं आपको गारंटी के साथ कह सकता हूँ कि इस लेवल के रिसर्च से भरपूर ब्लॉग पोस्ट आपको किसी भी हिंदी ब्लॉग्गिंग सिखाने वाले ब्लॉग पर नहीं मिलेगा ।

इसलिए आप मेरे ब्लॉग से सिख सकते है या फिर आप किसी दुसरे ब्लॉग से सिख सकते है । यह सिर्फ आप पर निर्भर करता है कि आप कहाँ से सिखाना चाहते है ।

ब्लॉगिंग में कामयाबी के लिए ये 13 Blogging Skills जरूर सीखें

Blogging Skills hindi
Blogging Skills hindi

शायद आप यह देख कर काफी खुश हो रहे होंगे कि ये तो सिर्फ 13 Blogging Skills है, जिसको मैं आसानी से सिख लूँगा । तो यह आपकी नादानी है । अगर मैं आपसे सच कहूँ तो ये आपको दिखने में 13 स्किल्स लग रहा है, लेकिन जा आप किसी एक स्किल को सिखाना शुरू करोगे, तो उसमे आपको 13 और sub-skill सिखाने को मिलेंगे ।

इस लिए आपको ज्यादा खुश होने कि जरुरत नहीं है । आपको धैर्य के साथ लागतार एक साल तक ब्लॉग्गिंग के अलग अलग स्किल को सिखाते रहना है ।  इन 13 ब्लॉगिंग स्किल के अलावा आपको ब्लॉगिंग के बेसिक के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए ।

1. Research skill

आप किसी भी क्षेत्र में हो आपको रिसर्च स्किल को सिखाना ही चाहिए । क्योकि यह एक ऐसा स्किल है, जिसकी जरुरत आपको हर जगह पर पड़ेगी । यदी मैं आप से कहूँ कि हर इन्सान के पास थोड़ी बहुत रिसर्च कि स्किल होती है, तो शायद आप में से ज्यादातर लोग विश्वाश ही नहीं होगा ।

जैसे अगर आपको एक मोबाइल खरीदना होता है, तो आप उसके बारे में अपने दोस्तों और ऑनलाइन इसके बारे में पता करते है, तो यह भी एक प्रकार कि रिसर्च ही है ।

अगर बात करे ब्लॉग्गिंग में रिसर्च कि तो इसमें आपको इसकी बहुत जरुरत पड़ने वाली है और वह भी पहले दिन से । जैसे :- यदि आप किसी नीच पर ब्लॉग बनाना चाहते है, तो इसके लिए आपको रिसर्च करना पड़ेगा । डोमेन कौन-सा ख़रीदे इसके लिए भी रिसर्च करना पड़ेगा ।

इसके आलावा कंटेंट लिखने, सही सोर्स का चुनाव करने, तथ्यों कि पुष्टि करन, डाटा का एनालिसिस करने, और विभिन्न सोर्स से जानकारी जुटाने के लिए आपको रिसर्च स्किल्स कि काफी जरूरत पड़ेगी । यदि आप ब्लॉग के आलावा एक YouTube Channel भी बनायेंगे, तो उसमे भी रिसर्च वाला पहलु सबसे आगे होगा ।

आप इन सारे स्किल्स को यहाँ से सीखे

  • ब्लॉग निच रिसर्च
  • डोमेन रिसर्च
  • कंटेंट रिसर्च
  • ट्रेंड रिसर्च
  • Competitors रिसर्च
  • कीवर्ड रिसर्च

2. Technical skills

अब हम बात कर लेते है, टेक्निकल स्किल्स कि । यदि आप ब्लॉग्गिंग में बिलकुल नए है, तो इनको सीखना आपको थोडा मुस्किल लग सकता है । लेकिन यकींन मानिये अगर आप इसको 2 हफ्तो के लिए सिखाते है, तो आपको ज्यादा मुश्किल नहीं लगेगा । इन टेक्निकल स्किल को आपको तो सीखना ही होगा । बिना इसके आप एक ब्लॉग को सेटअप नहीं कर पाएंगे और जब ब्लॉग ही सेटअप नहीं कर पाएंगे तो ब्लॉगिंग कैसे करेंगे ।

Blog Setup

 सबसे पहले आपको ब्लॉग को सेटअप करना आना चाहिए। मार्केट में बहुत सारे ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है, जिस पर आपको ब्लॉग को सेटअप करने के बारे में आना जरूरी है। हालांकि शुरुआती समय में आप किसी एक ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ब्लॉग को कैसे सेटअप करते हैं इसके बारे में सीख सकते हैं। बाकी धीरे-धीरे करके आपको दूसरे प्लेटफार्म आपके बारे में भी सीखना होगा। 

Website Maintenance

ब्लॉग सेटअप करने के बाद आपको ब्लॉग को मेंटेन करने के बारे में सीखना होगा। यह बहुत जरूरी स्किल है इसके मदद से आप अपने ब्लॉग पर किसी भी काम को आसानी से कर पाएंगे। सीधे शब्दों में कहूं, तो आपको ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को अच्छे से चलाना आना चाहिए।

इससे आप उस प्लेटफार्म पर किसी भी काम को बड़े ही कम समय में और आसानी से कर पाएंगे। यदि आपने वर्डप्रेस पर अपने ब्लॉग को सेटअप किया है, तो आपको वर्डप्रेस के डैशबोर्ड के बारे में सभी चीजों की जानकारी होनी चाहिए।

Basic HTML & CSS

अगर आप अपने ब्लॉग को मनचाहे तरीके से कस्टमाइज्ड करना चाहते हैं, तो आपको थोड़ी बहुत कोडिंग की भी नॉलेज होनी चाहिए। आपको HTML, CSS, और थोड़ी बहुत JavaScript के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

HTML के मदद से आप अपने वेबसाइट के स्ट्रक्चर को बना सकते हैं। CSS की मदद से आप अपने ब्लॉग के किसी भी हिस्से को डिजाइन कर सकते हैं, उसमें कलर चेंज कर सकते हैं फोंट चेंज कर सकते हैं और JavaScript के मदद से आप अपने ब्लॉग में किसी भी प्रकार के फंक्शन को ऐड कर सकते हैं। हालांकि आप वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको JavaScript की जरूरत नहीं पड़ेगी। फिर भी आपको इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी रखनी होगी। 

3. Content Creation

इस स्किल को सिखाना बहुत ही जरुरी है । इसके बिना आप ब्लॉग्गिंग में ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकते है । जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि ब्लागिंग में कंटेंट को ही किंग माना जाता है। अब यदि आपको कंटेंट लिखना ही नहीं आएगा, तो आप ब्लागिंग में ज्यादा दिनों तक काम नहीं कर पाओगे। कंटेंट क्रिएशन में आपको SEO Friendly ब्लॉग पोस्ट लिखने, इंफोग्राफिक बनाने, और फीचर पोस्ट बनाने के बारे में सीखना होगा ।

Ideas Generation

एक कंटेंट को लिखने के लिए सबसे पहले आपको एक टॉपिक या की जरूरत होगी, जिस पर आप अपने कंटेंट को लिखेंगे । कंटेंट टॉपिक खोजने के लिए आपको गूगल सर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने ब्लॉग नीच के दूसरे ब्लॉग को पढ़ सकते हैं और उनसे अपने लिए टॉपिक को इकट्ठा कर सकते हैं ।

Research Content

कंटेंट के लिए टॉपिक मिल जाने के बाद अब आपको उस टॉपिक के बारे में रिसर्च करना है। इस प्रक्रिया को कंटेंट रिसर्च के नाम से जाना जाता है, इसमें हम टॉपिक से जुड़े सभी दूसरे टॉपिक और सवालों को कंटेंट में लिखने की कोशिश करते हैं ।

कंटेंट रिसर्च करने के लिए आपको अपने टॉपिक को गूगल पर सर्च करना है और पहले 5 ब्लॉग पोस्ट को पढ़ना है। वहां से आपको आईडिया लग जाएगा कि आपको उसे टॉपिक के बारे में किन-किन टॉपिक और क्वेश्चन को इंक्लूड करके कंटेंट को लिखना है ।

Formatting

रिसर्च करने के बाद जब अपने कंटेंट को लिख लें, तो आपको उसको फॉर्मेट करने के बारे में भी जानना होगा । हर एक ब्लॉग पोस्ट को फॉर्मेट करने का अलग-अलग तरीका होता है। अगर आप हाउ टू पोस्ट, लिस्टिकल पोस्ट या कंपैरिजन पोस्ट लिख रहे हैं तो आपको सभी पोस्ट को अलग तरीके से फॉर्मेट करना होगा ।

4. Writing Skills

राइटिंग स्किल यह ब्लागिंग में सबसे महत्वपूर्ण स्किल है । अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा लिखे गए पोस्ट को यूजर्स लास्ट तक पढ़े तो आपको राइटिंग स्किल को सीखना होगा।  हर एक प्रकार के पोस्ट को लिखने के लिए अलग-अलग तरीके को फॉलो किया जाता है। 

अगर बात करें राइटिंग स्टाइल की तो यह मुख्ता चार प्रकार के होते हैं । हर प्रकार के राइटिंग स्टाइल का उपयोग ब्लॉग के उद्देश्य और पाठकों के प्रकार पर आधारित किया जाता है ।

  1. व्याख्यात्मक लेखन शैली (Expository Writing Style)
  2. वर्णनात्मक लेखन शैली (Descriptive Writing Style)
  3. आख्यायिका शैली (Narrative Writing Style)
  4. आलोचनात्मक लेखन शैली (Persuasive Writing Style)

इन राइटिंग स्टाइल्स को कहां पर और किस प्रकार से इस्तेमाल किया जाता है । इसके लिए आप नीचे दिए गए तालिका (Table) में देखकर समझ सकते हैं

लेखन शैलीउद्देश्यउपयोग क्षेत्रउदाहरण
व्याख्यात्मक (Expository)तथ्यात्मक जानकारी देनाHow-to guides, सूचना ब्लॉग“यूट्यूब चैनल कैसे शुरू करें”
वर्णनात्मक (Descriptive)सजीव वर्णन करनायात्रा ब्लॉग, अनुभव लेख“मनाली में मेरी यात्रा का अनुभव”
आख्यायिका (Narrative)कहानी या घटना का वर्णन करनाप्रेरणादायक कहानियां, व्यक्तिगत ब्लॉग“कैसे मैंने यूट्यूब पर सफलता पाई”
आलोचनात्मक (Persuasive)पाठकों को किसी विचार से सहमत करनाप्रोडक्ट रिव्यू, सिफारिश ब्लॉग“यूट्यूब चैनल बनाना क्यों जरूरी है?”

5. Basic Graphic Design

आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए इमेज, इन्फोग्रफिक और सोशल मीडिया के लिए पोस्ट को डिजाईन करने के लिए ग्राफिक डिजाईन को सिखाना होगा । हालाँकि आपको एक प्रोफेशन ग्राफिक डिज़ाइनर बन्ने कि जरुरत नहीं है । आप एक ब्लॉगर है, तो आपको बेसिक ग्राफिक डिजाइनिंग आनी चाहिए । ग्राफिक डिजाइनिंग में आपको कलर, टाइपोग्राफी, फोटो साइज और किसी ग्राफिक डिजाइनिंग टूल को इस्तेमाल करने के बारे में सीखना होगा ।

6. SEO (Search Engine Optimization)

अगर आप अपने ब्लॉग को गूगल पर रैंक करा कर ऑर्गेनिक ट्रैफिक लेना चाहते हो, तो इसके लिए आपको अपने ब्लॉग का SEO करना होगा। SEO करने का मतलब की आपको सर्च इंजन पर अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट को ऑप्टिमाइज करना होगा ताकि आपका ब्लॉग सर्च इंजन में पहले पेज पर दिख सके। देखो, SEO अपने आप में ही एक बहुत बड़ा विषय है, लेकिन आपको पूरी SEO सीखने की कोई जरूरत नहीं है।

आपको शुरू में बस उतना ही SEO के बारे में जानना है, जितना ब्लॉगिंग करने के लिए काफी है। शुरुआत में आपको कीवर्ड रिसर्च, On-Page SEO, और Off-Page SEO के बारे में जानना है। अगर आप SEO के बारे में इतना ही सीख जाते हैं तो आपके लिए काफी होगा ।

यदि आप पूरा SEO को हिंदी भाषा में बिल्कुल आसान तरीके से सीखना चाहते हैं तो आप HindiSEO.com पर जाकर सीख सकते हैं। यहां पर आपको SEO के बारे में बहुत ही आसान तरीको से बताया गया है।

7. Marketing Skills

अपने ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए आपको मार्केटिंग स्किल को भी सीखना होगा। मार्केटिंग स्किल को सीख कर सोशल मीडिया, ईमेल और अन्य माध्यम से अपने कंटेंट को प्रमोट कर सकते हैं । इसके अलावा आपको दूसरे ब्लॉगर्स के साथ नेटवर्किंग करनी होंगे। यह आपको लंबे समय के लिए फायदेमंद होगा।

8. Analytical Skills

एनालिटिक्स स्किल सिखाना बहुत जरूरी है, इसका इस्तेमाल से आप अपने ब्लॉग पर आ रहे यूजर के बिहेवियर को देखकर अपने ब्लॉग के पोस्ट को और बेहतर ढंग से लिख पाएंगे और साथ ही आप अपने ब्लॉग के रैंक हो रहे कीवर्ड का गूगल में पोजीशन भी देख पाएंगे।

ब्लागिंग में आपको मुख्ता दो प्रकार के एनालिटिक्स को देखना होता है ।पहला गूगल सर्च कंसोल, जिसमें आप अपने ब्लॉग के इंडेक्सिंग, रैंकिंग और एरर को देख सकते हैं । इसके अलावा आप गूगल सर्च कंसोल में अपने ब्लॉग के परफॉर्मेंस को भी देख सकते हैं ।

दूसरा गूगल एनालिटिक्स, इसमें आप अपने ब्लॉक पर आ रहे ट्रैफिक सोर्स को और यूजर आपके पोस्ट को कितने देर पढ़ रहा है उसको देख सकते हैं । इसके अलावा आप गूगल एनालिटिक्स में देख पाएंगे कि आपके ब्लॉग पर कौन-कौन से देश और शहर से यूजर आ रहे हैं ।

9. Monetization

एक ब्लॉग को मोनेटाइज करने के बहुत सारे ऑप्शन होते हैं। आप अपने ब्लॉग को कितने तरह से मोनेटाइज कर सकते हैं । यह निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के ब्लॉग नीच पर काम कर रहे हैं, किस लैंग्वेज पर काम कर रहे हैं, और किस देश को टारगेट करके काम कर रहे हैं ।

एग्जांपल के लिए अगर आप हिंदी भाषा में काम कर रहे हैं, तो आप अपने ब्लॉग से कम पैसे कमाएंगे अगर वही आप इंग्लिश लैंग्वेज में काम कर रहे हैं, तो आपके ब्लॉग को पढ़ने वाले ज्यादा लोग होंगे और आपको ज्यादा पैसा मिलेगा।

एक ब्लॉग को आप इन तरीकों से मोनेटाइज कर सकते हैं ।

  1. गूगल ऐडसेंस
  2. एफिलिएट मार्केटिंग
  3. स्पॉन्सरशिप
  4. गेस्ट पोस्ट
  5. बैकलिंक बेचकर
  6. अपना खुद का प्रोडक्ट बेचकर
  7. किसी सर्विस को बेचकर

यह कुछ तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं ।

10. Time Management

ब्लॉगिंग करने के लिए हमें इसमें बहुत सारा टाइम देना होता है, इसलिए आपको टाइम मैनेजमेंट को भी सीखना होगा। बिना टाइम मैनेजमेंट सीखे आप ब्लागिंग में घंटो काम करोगे, लेकिन आपको रिजल्ट बहुत कम देखने को मिलेगा । ब्लागिंग में सबसे ज्यादा टाइम ब्लॉग पोस्ट को लिखने में जाता है, इसलिए आपको प्रेक्टिस करना है कि आप कम समय में अच्छे से अच्छा ब्लॉग पोस्ट को लिख पाए।

आपको अपने दिनचर्या के हिसाब से अपने लिए टाइम को मैनेज करना होगा। आपको जब भी अपने ब्लॉग से रिलेटेड किसी भी टॉपिक का आईडिया आए तो उसको लिख लेना है। अगर आप कहीं ट्रेवल कर रहे हैं तो आप अपने मोबाइल के इस्तेमाल से ही कंटेंट के लिए रिसर्च कर सकते हैं ।  अगर आपको सुविधा लगे, तो आप अपने मोबाइल फोन से पोस्ट को लिख भी सकते हैं।

11. Creativity

ब्लॉगिंग करने के लिए आपको क्रिएटिविटी का काफी ध्यान देना होगा । अगर आप दूसरे लोगों के जैसे ही अपने ब्लॉग को डिजाइन करोगे और अपने ब्लॉग पोस्ट को लिखोगे, तो गूगल आपको कभी भी रैंक नहीं करेगा। क्योंकि आपने जो पोस्ट लिखा है, उसे प्रकार के पोस्ट गूगल के पास पहले से ही है तो गूगल आप पर “जो कि अभी ब्लागिंग में नए हैं” क्यों विश्वास करें ।

गूगल उन्ही ब्लॉग को रैंक करता है जिनकी कुछ अथॉरिटी होती है या उनके ब्लॉग पोस्ट दुसरो के ब्लॉग पोस्ट से अलग हो और उसमें टॉपिक से जुड़े कुछ अलग जानकारी दी गई हो, जो दूसरे किसी ब्लॉगर ने ना दी हो। इसलिए आपको कभी भी किसी को कॉपी नहीं करना है। आपको हमेशा क्रिएटिव बने रहना है । आपके ब्लॉग लिखने का अपना एक अलग अंदाज बनाना है।

12. Never Stop Learning

एक बात आपको हमेशा याद रखना है कि आपको कभी भी सीखन बंद नहीं करना है । आपको हर दिन अपने ब्लॉग नीच और ब्लॉग्गिंग से जुडी नई नई जानकारी के बारे पढ़ते रहना है । ब्लॉगिंग के क्षेत्र में हर दिन नए-नए अपडेट आते रहते हैं। अगर आप इन अपडेट्स के बारे में जानकारी नहीं रखेंगे, तो आप ब्लागिंग में अपना कैरियर नहीं बना पाएंगे। ब्लॉगिंग को साफ-सुथरा बनाने के लिए गूगल भी साल में दो से तीन बार अपडेट ला देता है। अगर आप इसको भी नजर अंदाज करते हैं तो आपके ब्लॉग पर इंपैक्ट पढ़ सकता है। इसलिए ब्लॉगिंग क्षेत्र में क्या हो रहा है हमेशा उसे पर नजर बनाए रखें। 

आज आपने क्या सीखा 🤔

आज आपने उन Blogging Skills को सिखा, जो आपको ब्लॉग्गिंग में सफलता कि ओर ले जायगे। मुझे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट को पढने के बाद यह क्लियर हो गया होगा कि आपको ब्लॉग्गिंग करने के लिए कौन कौन से ब्लॉग्गिंग स्किल्स को सिखाना चाहिए ।

अगर आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर कीजिए । अपने विचारों को कमेंट बॉक्स में लिखिए और साथ में ही अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो उसे भी लिखिए । अगर आप मेरे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जोड़ सकते हैं ।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top