क्या आप एक नया ब्लॉग बनाने का सोच रहे है, लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि ब्लॉग के लिए सही डोमेन कैसे ख़रीदे (Domain Kaise Kharide)? तो चिंता मत कीजिए! क्योंकि इस ब्लॉग पोस्ट को मैंने आप जैसे नए ब्लॉगर के लिए ही लिखा है, जिन्हें अपने ब्लॉग के लिए एक सही डोमेन खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
डोमेन नाम आपकी वेबसाइट का पता होता है, इसके इस्तेमाल से कोई यूजर इंटरनेट पर आपके ब्लॉग को खोजता है । डोमेन खरीदना है जितना आसान लगता है, उतना आसान है नहीं । आज से 8 साल पहले जब मैं ब्लॉगिंग शुरू किया था, तो शुरू में मैंने एक गलत डोमेन खरीद लिया था । जिसका नतीजा यह निकला की मैं उस ब्लॉग पर ज्यादा दिनों तक काम ही नहीं कर पाया और फेल हो गया ।
उसके बाद मैं डोमेन के बारे में थोड़ी बहुत रिसर्च की और फिर से एक नया डोमेन खरीदा । इस बार मैंने पूरी तैयारी के साथ डोमेन खरीदा था। आपको यकीन नहीं होगा कि उस डोमेन से मैंने बहुत सारी कमाई करी।
अगर आप अपने ब्लॉग्गिंग करियर में फेल नहीं होना चाहते है, तो उसके लिए आपको एक बढ़िया डोमेन खरीदना होगा और एक बढ़िया डोमेन कैसे खरीदते हैं, उसके लिए आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा । सही डोमेन चुन कर आप ब्लॉग्गिंग में पहले ही 50% सफलता पा सकते है। चलिए, सबसे पहले हम डोमेन के बेसिक के बारे में जानते हैं। उसके बाद हम जानेंगे कि डोमेन कैसे खरीदें?
डोमेन क्या है और यह क्यों जरूरी है?
डोमेन एक यूनिक पता होता है, जो किसी वेबसाइट या ब्लॉग की पहचान करता है । जिस प्रकार से आपके घर का पता होता है, ठीक वैसे ही डोमेन आपके ब्लॉग का पता होता है । डोमेन का इस्तेमाल करके लोग इंटरनेट पर वेबसाइट को आसानी से ढूंढ पाते हैं ।
उदाहरण के लिए, जब आप अपने ब्राउज़र में www.google.com सर्च करते हैं, तो गूगल ही खुलता है। क्या आपने कभी देखा है कि जब आप www.google.com सर्च करते हैं, तो फेसबुक खुल जाए। ऐसा कभी नहीं होगा क्योंकि हर एक वेबसाइट का डोमेन नाम यूनिक होता है ।
अब यदि आपको डोमेन, सब डोमेन, फोल्डर इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी चाहिए, तो आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं। Domain Kya hai – सबकुछ जो आपको जानना चाहिए?
एक बढ़िया डोमेन खरीदने के कुछ नियम होते हैं। यदि आप उन नियमों का पालन करते हैं तो आप अपने लिए एक बढ़िया डोमेन खरीद पाएंगे। एक बढ़िया डोमेन आप तभी खरीद पाएंगे जब आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा ब्लॉग नाम चुनेंगे।
डोमेन खरीदने से पहले क्या तैयारी करें?
डोमेन खरीदने से पहले आपको कुछ तैयारी करनी होती है, जिससे आपको बाद में जाकर के किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
सबसे पहले तो आपको अपने ब्लॉग निच के अनुसार एक ब्लॉग नाम का चुनाव करना है और उसी को डोमेन में कन्वर्ट कर देना है। याद रहे की आपको डोमेन को छोटा, याद करने और लिखने में आसान, और ब्रांड फ्रेंडली नाम का चुनाव करना चाहिए।
जब आपको आपके मनपसंद का एक अवेलेबल डोमेन मिल जाए। तो सबसे पहले आपको उस डोमेन के हिस्ट्री को चेक करना है। डोमेन के हिस्ट्री को चेक करके आप यह पता लगा पाएंगे कि आप जो डोमेन खरीद रहे हैं, उस पर पास्ट में किसी ने कोई गडबड काम तो नहीं किया है मतलब कोई इल्लीगल काम तो नहीं किया है।
डोमेन का हिस्ट्री देखने के लिए “wayback.archive.org” का इस्तेमाल करिए। इस वेबसाइट पर आपको डोमेन को इंटर करना है और यह वेबसाइट आपको डोमेन के सभी पास्ट हिस्ट्री के बारे में बता देगी। इस वेबसाइट पर आप यह भी देख सकते हैं कि डोमेन का इस्तेमाल पहली बार कब किया गया था।
हमेशा कोशिश करें कि आप .com एक्सटेंशन वाले डोमेन ही लें। अगर डॉट कॉम उपलब्ध नहीं है तो .in या .net भी ले सकते हैं।
डोमेन कहां से खरीदें?
ज्यादातर नए ब्लॉगर हमेशा यह पूछते हैं कि डोमेन कहां से खरीदें? यकीन मानिए अगर मैं भी ब्लॉगिंग आज से शुरू करता तो मैं भी इस सवाल को पूछता। क्योंकि आज के समय में मार्केट में डोमेन बेचने वाले प्लेटफार्म काफी उपलब्ध है।
हालांकि इनमें से कुछ ही प्लेटफार्म ऐसे हैं जो पॉपुलर है और जिन पर लोग भरोसा भी करते हैं।Godaddy, Namecheap, BigRock, और Hostinger जैसे प्लेटफार्म से डोमेन खरीदा जा सकता है । हालांकि इन पर डोमेन के प्राइस का काफी डिफरेंस होता है ।
अगर आपको जानना है कि इंडिया में Best Domain Name Provider कौन है, तो आप मेरी इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं: भारत का नंबर 1 डोमेन प्रोवाइडर ।
यदि आप मेरे से पूछे कि मैं अपने लिए डोमेन कहां से खरीदता हूं, तो मैं अपने सभी डोमेन को NameCheap.com से खरीदता हूं। यहां पर मुझको अच्छे ऑफर मिल जाते हैं ।
डोमेन कैसे ख़रीदे – Domain Kaise Kharide
चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि आप डोमेन नाम कैसे खरीद सकते है? यहाँ पर मैं आपको बताऊंगा कि namecheap.com से डोमेन कैसे खरीद सकते हैं। यदि आप Godaddy से डोमेन खरीदना चाहते हैं, तो मेरे इस पोस्ट को पढ़िए: Godaddy से डोमेन कैसे ख़रीदे?
स्टेप 1. namecheap.com पर जाये और अकाउंट बनाएं
सबसे पहले आप इस लिंक “NameCheap” पर क्लिक करे और फिर NameCheap.com के होम पेज पर चले जाये । अब यहां पर आप Singup पर क्लिक करके एक अकाउंट बना ले ।
स्टेप 2. डोमेन सर्च करें
Namecheap का अकाउंट बनने के बाद आप हम डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे । अब आपके यहां पर अपने डोमेन को सर्च करना है। डोमेन को सर्च करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन है, पहले की आप डैशबोर्ड पर दिख रहा है सच बार में अपने डोमेन को सर्च कर सकते हैं या फिर होम पेज पर जाकर डोमेन को सर्च कर सकते हैं। आप इन दोनों में से किसी एक ऑप्शन का इस्तेमाल करके डोमेन को सर्च करें।
स्टेप 3. डोमेन को कार्ड में जोड़े
डोमेन को सर्च करते ही आपके सामने के नया पेज खुलेगा। यहां पर आपको बहुत सारे डोमेन के एक्सटेंशन देखेंगे जैसे: .com, .net, .org, .in, ect । आप जिस भी डोमेन एक्सटेंशन को खरीदना चाहते हैं, उसके सामने दिए गए Add to Cart पर क्लिक करके उसे अपने कार्ड में जोड़ ले। डोमेन को कार्ड में जोड़ते ही आपके सामने चेक आउट का एक बटन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. डोमेन आर्डर कंफर्म करे
कार्ट में आपको अपने डोमेन के डिटेल्स को चेक करना है कि आपने जो डोमेन चुना है वह सही है या फिर नहीं। फिर आपको डोमेन प्राइवेसी को इनेबल करके बाकी सभी चीज को वैसे ही छोड़ देना है। यहां पर आप देख सकते हैं कि डोमेन का रेट आपको 898 रुपए के पड़ रहा है। यहां पर आप देख सकते हैं कि डोमेन का प्राइस 914 रुपए बता रहा है । लेकिन अगर आप इस डोमेन को सिर्फ 571 रुपए में खरीदना चाहते हैं, तो इस प्रोमो कोड “NEWCOM649” को अप्लाई करें । जैसे ही आप कूपन कोड को अप्लाई करेंगे आप देखेंगे कि डोमेन का प्राइस कम हो चुका है अब आपके कन्फर्म आर्डर पर क्लिक करना है।
स्टेप 5. अकाउंट कांटेक्ट इनफार्मेशन जोड़ें
इस पेज पर आपको अपने अकाउंट में कॉन्टैक्ट इनफॉरमेशन को जोड़ना है । यहां पर आपको अपना पूरा नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को भरकर कंटिन्यू पर क्लिक करना है ।
स्टेप 6. Whois इनफॉरमेशन जोड़ें
इस पेज पर आपको किसी भी चीज को छेड़छाड़ नहीं करना है । यहां पर आपको सिर्फ कंटिन्यू बटन पर क्लिक करके पेज को कंटिन्यू करना है ।
स्टेप 7. पेमेंट मेथड चुने
इस पेज पर आपको पेमेंट मेथड सेलेक्ट करना है कि आप डोमेन खरीदने के लिए किस प्रकार से पेमेंट करेंगे । यहां पर आपको तीन तरीके मिलेंगे जिनके जरिए आप पेमेंट कर सकते हैं । पहला तरीका आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं। दूसरा अगर आपके पास paypal अकाउंट है तो आप उसके जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं और तीसरा आप अकाउंट फंड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं । अकाउंट फंड में बेसिकली आप अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पैसे को namecheap के अकाउंट में ऐड करते हैं। उसके बाद आप डोमेन खरीद पाते हैं । एक बात और ध्यान रखें आप जिस भी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट कर रहे हैं उसका इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन चालू होना चाहिए तभी आप namecheap से डोमेन खरीद पाएंगे ।
एक बार पेमेंट कंप्लीट हो जाने के बाद आप अपने डोमेन को डोमेन लिस्ट में जाकर के देख सकते हैं ।
FAQs about Domain Name Kaise Kharide
डोमेन क्या है?
डोमेन एक यूनिक पता होता है, जिसके इस्तेमाल से लोग इन्टरनेट पर वेबसाइट या ब्लॉग को खोज पाते है ।
डोमेन कितने का मिलता है?
एक डोमेन ₹100 से लेकर ₹1200 में मिलता है । डोमेन का दाम उसके एक्सटेंशन पर निर्भर करता है । कई डोमेन एक्सटेंशन ₹5000 में भी मिलते है जैसे .AI आदि।
फ्री में डोमेन कैसे लें?
यदि आप फ्री में डोमेन चाहते हैं तो आपको एक होस्टिंग प्लान खरीदना होगा जिस में फ्री डोमेन मिलता हो । ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरे इस पोस्ट को पढ़िए: फ्री में डोमेन कैसे ख़रीदे?
आज आपने क्या सिखा 🤔
मुझे उम्मीद है इस पोस्ट को पढने के बाद आपने एक डोमेन खरीद लिया होगा । अब आपके पास आपका डोमेन है, जो आपकी ऑनलाइन पहचान का पहला और सबसे महत्वपूर्ण कदम है। जब आपने एक डोमिन खरीद लिया है तो अब बारी आती है एक ब्लॉग सेटअप करने की, लेकिन ब्लॉग सेटअप करने के लिए आपको एक होस्टिंग की भी जरूरत पड़ेगी।
अगर आप जानना चाहते हैं कि अपने लिए एक अच्छे होस्टिंग प्लान को कैसे चुने, तो मेरे इस पोस्ट को पढ़िए: होस्टिंग कैसे खरीदें?