wordpress post me follow button lagaye: क्या आप अपने वर्डप्रेस पोस्ट में Instagram, Telegram, और WhatsApp के लिए ज्वाइन बटन लगाना चाहते हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है । क्योकि आज के इस पोस्ट में मैं आपको इस फॉलो बटन को लगाने के बारे में बड़े ही आसान तरीके से बताने वाला हूँ ।
इस पोस्ट में मैं आपको इमेज के साथ बताऊंगा कि आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर Telegram, और WhatsApp के लिए ज्वाइन बटन कैसे लगा सकते हैं । यह बहुत ही आसान काम है अगर आप इस पोस्ट में बताए गए स्टेप को सही-सही फॉलो करेंगे तो 5 मिनट के अंदर ही आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर ज्वाइन बटन को लगा पाएंगे ।
अपने पोस्ट में इस प्रकार के ज्वाइन बटन को लगाकर आप अपने विजिटर को अपने सोशल मीडिया पर ज्वाइन कर सकते हैं । जिससे कि उन्हें आपके सोशल मीडिया को मैन्युअल सर्च करने और उसे खोजने में ज्यादा समय बर्बाद नहीं करना पड़ता है । यदि आप भी मेरे साथ जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बटन के जरिए जुड़ सकते हैं ।
WordPress Post me Follow Button kaise Lagaye?
Instagram, Telegram, और WhatsApp के लिए ज्वाइन बटन को लगाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें । इन ज्वाइन बटन को लगाने के लिए आपको किसी भी एक्स्ट्रा प्लगइन को डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी।
Step 1. सबसे पहले आपको नीचे दिए गए code को डाउनलोड कर लेना है ।
Step 2. अब आपको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में लॉगिन करना है और प्लगइन में जाकर एक नई प्लगइन Wp code को इंस्टॉल करना है । आप में से ज्यादा लोगों ने इसे पहले से ही इंस्टॉल करके रखा होगा, तो आप इसे दोबारा इंस्टॉल मत करें ।

यदि आपको प्लगइन को इंस्टॉल करने में कोई दिक्कत आ रहा है, तो आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं: वर्डप्रेस प्लगइन कैसे इनस्टॉल करें?
Step 3. प्लगइन को इंस्टॉल और एक्टिवेट करने के बाद यह आपको डैशबोर्ड पर सेटिंग के नीचे “Code Snippents” के नाम से दिखेगा । आपको इस प्लगइन पर क्लिक करना है और “+Add Snippet” पर क्लिक करना है।

Step 4. अब आपको यहां पर Add custome snippet पर क्लिक करना है और HTML Snippet का चुनाव करना है ।

Step 5. अब आपको यहां पर सबसे पहले snippet का टाइटल लिखना है और कोड प्रीव्यू के अंदर आपने जो कोड डाउनलोड किया था उस सारे कोड को कॉपी करके पेस्ट कर देना है । फिर पेज को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके Insertion पर आ जाना है ।
Note: ध्यान रहे की code में दिए गए लिंक को अपने सोशल अकाउंट के लिंक से बदल ले ।

Step 6. यहां पर आपको इस कोड को इंसर्ट करने के 2 मेथड मिलेंगे । पहले Auto Insert, इसका मतलब wp code ऑटोमेटिक ही आपके तय किए गए लोकेशन पर बटन को लगा देगा । दूसरा shortcode, इस तरीके में आपको एक कोड दिया जाता है उस कोड को आपको हर उस लोकेशन पर लगाना होगा जहां पर आप इस ज्वाइन बटन को लगाना चाहते हैं । मैं आपको सलाह दूंगा कि आप Auto insert का इस्तेमाल करें । क्योंकि हम इसको अपने पोस्ट में लगाने वाले हैं तो हम हर बार शॉर्टकट को पोस्ट में कॉपी पेस्ट नहीं करना चाहेंगे । यदि आपके पास पहले से ही 50-60 पोस्ट हैं तो इसको करने में बहुत टाइम लगेगा ।

Step 7. लोकेशन का चुनाव करने के लिए सबसे पहले आप इस ड्रॉप डाउन पर क्लिक करें और फिर Page-specific पर क्लिक करें। यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आपको Insert After Paragraph पर क्लिक करना है ।

Step 8. जैसे ही आप Insert After Paragraph पर क्लिक करोगे यह पेज अपने आप ही बंद हो जाएगा और ड्रॉप डाउन के सामने आपको एक बॉक्स दिखेगा जिसमें आपको पैराग्राफ के नंबर डालना है, जितने पैराग्राफ के बाद आप इस ज्वाइन बटन को दिखाना चाहते हैं । मैं अपने ब्लॉग पोस्ट में ज्वाइन बटन को तीन पैराग्राफ के बाद ही लगता हूं । क्योंकि तीन पैराग्राफ में, मैं अपने पोस्ट के इंट्रो और पोस्ट किस बारे में होने वाली है इसके बारे में जानकारी दे देता हूं ।

Step 9. अब आपको कोड को एक्टिवेट और save करना है । जब आप अपने राइट हैंड साइड पर टॉप कॉर्नर में देखेंगे तो आपको वहां पर एक्टिवेट और सेव करने का ऑप्शन दिखेगा । कोड को सेव करने से पहले एक्टिवेट जरूर कर लें, वरना कोड काम नहीं करेगा ।

इतना करने के बाद, आपने अभी तक जितने भी पोस्ट पब्लिश किए होंगे और आप जितने पोस्ट आगे पब्लिश करेंगे उन सभी में Instagram, Telegram, और WhatsApp के लिए ज्वाइन बटन लग जाएंगे । सबसे पहले आप अपने किसी एक पोस्ट को ओपन करके देखें कि यह कोड सही से कम कर रहा है या फिर नहीं । अगर आपने स्टेप को सही-सही फॉलो किया होगा तो यह कोड हंड्रेड परसेंट काम करेगा ।
यदि फिर भी आपका कोड किसी कारण से काम नहीं कर रहा है तो आप नीचे दिए गए इस वीडियो को देखकर एक बार फिर से कोड को अपने वेबसाइट पर लगाने की कोशिश करें । अगर फिर भी कोड काम ना करें तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में या इंस्टाग्राम पर DM में पूछ सकते हैं ।
- WordPress Blog में Table of contents कैसे बनाये?
- WordPress में Related Posts कैसे दिखाए?
- WordPress Favicon कैसे लगाये
आज आपने क्या सीखा🤔
आज आपने सीखा कि अपने वर्डप्रेस पोस्ट में Instagram, Telegram, और WhatsApp के लिए ज्वाइन बटन कैसे लगे? मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और इस पोस्ट को पढ़कर अपने अपने ब्लॉग पर ज्वाइन बटन को आसानी से लगा लिया होगा ।
इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ भेजें जो अपने वर्डप्रेस पोस्ट में इसी प्रकार से ज्वाइन बटन को लगाना चाहते हैं । अगर आप ब्लॉगिंग सीख कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप मेरे साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं ।