कम समय में Blog Post Kaise Likhe? 2025

यदि आप जानना चाहते है कि कम समय में Blog Post Kaise Likhe? तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए है । ब्लॉग्गिंग में अगर किसी काम को सबसे ज्यादा किया जाता है तो वह है ब्लॉग पोस्ट लिखना । हर कोई वर्डप्रेस ब्लॉग बना सकता है । लेकिन जब बात आती है पोस्ट लिखने कि तो ज्यादातर नए ब्लॉगर यहीं पर फेल हो जाते है ।

क्योकि ब्लॉग पोस्ट लिखने में उन्हें काफी समय लगता है और वह फिर भी एक हाई क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट नहीं लिख पते है । इसका सबसे बड़ा कारण है कि उनको ब्लॉग पोस्ट लिखने का तरीका हि नहीं पता होता है । इसी कारण से उनको ज्यादा समय लगता है ।

जब मैंने ब्लॉग्गिंग कि शुरुआत करी थी, तो मुझे भी एक 1000 से 1500 शब्दो के पोस्ट को लिखने में पूरा दिन लग जाता था । लेकिन अब एक 2000 शब्दों के पोस्ट को लिखने में मुश्किल से 1 से 2 घंटे का ही समय लगता है । अगर आप भी जानना चाहते है कि इस काबिलिअत को मैंने कैसे हासिल किया तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए आपको सब मालूम चल जायेगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे और वह भी कम समय में । अगर आप इस पोस्ट में बताये गए तरीके का इस्तेमाल करके ब्लॉग पोस्ट लिखते है, तो आप एक हाई क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट कफी कम समय में लिख पाएंगे ।

इस पोस्ट के लास्ट में मैं आपको एक ऐसे टूल के बारे में बताने वाला हूँ जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट को 30 से 45 मिनट के अंदर ही लिख लेंगे क्यू

ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें? (Blog Post Kaise Likhe)

High Quality Blog Post Kaise Likhe
High Quality Blog Post Kaise Likhe

ब्लॉग पोस्ट को लिखने के लिए आपके पास एक ब्लॉग का होना अनिवार्य है । चाहे वह वर्डप्रेस ब्लॉग हो या फिर किसी दुसरे प्लेटफोर्म का ब्लॉग हो । बिना ब्लॉग के आप अपना ब्लॉग पोस्ट कहाँ पर लिखोगे, इसलिए आपको सबसे पहले एक ब्लॉग बनाने कि जरुरत है ।

मैं यहाँ पर मान के चल रहा हूँ कि आपके पास एक वर्डप्रेस ब्लॉग है और आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड से अच्छी तरह से वाकिफ है । यदि आप अपना पहला ब्लॉग पोस्ट लिख रहे है, तो आपको मेरे इस पोस्ट “अपना पहला ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे” को पढना चाहिए ।

चलिए अब जानते है कि आप कम समय से सबसे बढ़िया और हाई क्वालिटी का ब्लॉग पोस्ट कैसे लिख सकते है ।

1. विषय या टॉपिक का चयन करें

यदि आपके पास एक ब्लॉग है, तो आपने उसको किसी ना किसी ब्लॉग नीच पर ही बनाया होगा । इसी के साथ में आपने अपने नीच के टॉपिक्स को मैनेज करने के लिए कंटेंट कैलेंडर भी बनाया होगा । जहाँ पर आपने ब्लॉग पोस्ट को लिखने के लिए पहले से ही बहुत सारे टॉपिक्स का लिस्ट बनाया होगा ।

यदि आपके पास लिखने के लिए टॉपिक है, तो आप यहाँ से दुसरे स्टेप यानि कि रिसर्च पर जा सकते है और अगर आपके पास लिखने के लिए कोई टॉपिक नहीं है, तो आपको सबसे पहले एक टॉपिक का चुनाव करना होगा ।

टॉपिक का चुनाव करने के लिए आप अपने ब्लॉग नीच के दुसरे ब्लॉग को देख सकते है या फिर अपने ब्लॉग नीच के कीवर्ड को किसी Keyword Research Tool में डालोगे तो आपको बहुत सारे टॉपिक्स मिल जायेंगे जिसपर आप ब्लॉग पोस्ट को लिख सकते हो ।

अगर आपने अपने रूचि, और ज्ञान के अनुसार अपने लिए ब्लॉग नीच का चुनाव किया होगा तो फिर आपको ब्लॉग पोस्ट के लिए टॉपिक खोजने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए। अब आपके पास एक टॉपिक है, जिसपर आप ब्लॉग पोस्ट लिखने वाले है, तो चलिए अब दुसरे स्टेप पर चलते है ।

2. रिसर्च करें

अब आपके पास एक टॉपिक है, जिसपर आपको ब्लॉग पोस्ट लिखना है । यदि आपको इस टॉपिक में रूचि और ज्ञान है और आप इसके एक्सपर्ट है, तो आप बिना रिसर्च के ही लिखना शुरू कर सकते है । फिर भी आपको सलाह दूंगा कि आपको थोड़ी बहुत रिसर्च कर लेनी चाहिए जिससे आपको टॉपिक के बारे में नई जानकारी मिल सके ।

किसी भी टॉपिक पर रिसर्च करने के लिए आप Google और YouTube का इस्तेमाल कर सकते है । इसकी के साथ आज के समय में काफी सारे A.I भी आ चुके है। रिसर्च करने के लिए आप इन A.I का भी सहारा ले सकते है । चलिए सबसे पहले गूगल से शुरू करते है ।

आप जिस भी टॉपिक के बारे में रिसर्च करना चाहते है, उसको गूगल पर सर्च करे और फिर टॉप 5 रिजल्ट को एक एक करके नए टैब में ओपन कर ले आप ज्यादा रिजल्ट भी खोल सकते है । अब आप उनको पढना शुरू करे और नोट्स बनाना शुरू करे । इसकी के साथ आप उनके पोस्ट के स्ट्रक्चर को भी ध्यान से देखे, जो आपको अपने पोस्ट को स्ट्रक्चर देनें में मदद करेगा ।

आप सभी पोस्ट के हैडिंग को एक एक करके नोट करते जाये और जो कॉमन हैडिंग हो उसको छोड़ दे ।

YouTube पर रिसर्च करने के लिए आप टॉपिक को सर्च करे और सबसे ज्यादा व्यूज वाले 4 से 5 विडियो को देखे और उनका नोट्स बनाना शुरू करे । ध्यान रहे कि ये विडियो एक साल से पुराने नहीं होने चाहिए ।

ChatGPT से कंटेंट रिसर्च करने के लिए आपको बस उन्हें आपने टॉपिक्स के बारे में बताना होगा । जिसके बाद से ChatGPT उस टॉपिक के बारे में सारी जानकारी आपको देदेगा । अगर आप उस टॉपिक पर गहरी जानकारी चाहते है, तो भी आप ChatGPT से पुछ सकते है ।

3. आउटलाइन बनाएं

जब आप रिसर्च कर रहे थे तब मैं आपको सभी पोस्ट कि हैडिंग को लिखने और स्ट्रक्चर को ध्यान से देखने के लिए कहा था । अब हम उसका इस्तेमाल करने वाले है । अगर आपने ध्यान दिया हो तो आपने देखा होगा कि सभी पोस्ट में लगभग एक सामान हैडिंग और एक सामान ब्लॉग पोस्ट स्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया गया है, तो आपको भी आपने पोस्ट के लिए हैडिंग का बनाना जरुरी है ।

अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए एक बेहतरीन शीर्षक यानि हैडिंग का चुनव करे । हैडिंग को पढ़ कर ही यूजर यह निर्णय लेता ही कि उसको आपके ब्लॉग पोस्ट को पढना है या फिर नहीं ।

एक सरल आउटलाइन बनाने के लिए आप इन मुख्य बिंदुओं को शामिल करें।

  • प्रस्तावना
  • मुख्य बातें
  • निष्कर्ष

प्रस्तावना: यह आपके ब्लॉग का intro है, जो एक पैराग्राफ या उससे ज्यादा का हो सकता है । इसको आपको इस प्रकार से लिखना है कि इस पढ़ने के बाद से यह जानकारी मिल जाये कि इस पोस्ट में किस टॉपिक के बारे में लिखा गया है ।

मुख्य बाते: यह आपके ब्लॉग का मेन हिस्सा है, जहाँ पर आप टॉपिक को बहुत ही अच्छे से और डिटेल में लिखते है । यहाँ पर आप उस टॉपिक को अलग अलग हिस्से में तोड़ कर समझाते है ।

निष्कर्ष: इस हिस्से में आप अपने ब्लॉग के सार को लिखते है और अपने विजिटर को कोई CTA यानि Call To Action देते है । यह कुछ भी हो सकता है । जैसे पोस्ट को शेयर करना या आपको सोशल मीडिया पर फॉलो करना ।

आप अपने टॉपिक के लिए आउटलाइन बनाने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते है ।

ChatGPT से कंटेंट रिसर्च करने के लिए आपको बस उन्हें आपने टॉपिक्स के बारे में बताना होगा । जिसके बाद से ChatGPT उस टॉपिक के लिए एक आउटलाइन तैयार कर देगा जीसमे थोड़ी बहुत बदलाव करके आप उसको इस्तेमाल कर सकते है । जैसे अगर आप “On-Page SEO कैसे करे” के लिए पोस्ट लिख रहे है, तो आपको ChatGPT को कुछ इसप्रकार से लिख (मैंने On-Page SEO कैसे करे के लिए पोस्ट लिखना चाहता हूँ । क्या अप्प मेरे लिए इसका आउटलाइन बना सकते है ? ) कर बताना होगा । जैसे ही आप prompt को लिख कर इंटर करेंगे। ChatGPT आपके पोस्ट का बेहतरीन आउटलाइन तैयार कर देगा ।

NOTE: जिस दिन आप ब्लॉग का रिसर्च और आउटलाइन बनाये उस दिन अपना ब्लॉग पोस्ट मत लिखे । क्योकि आपने जिन पोस्ट को रिसर्च के समय पढ़ा था आप जाने या अंजाने में उनके जैसे लिखने लगेंगे ।

4. टाइमर सेट करें

आउटलाइन बनाने के बाद आपको पोस्ट को लिखने में लगने वाले टाइम को निर्धारित करना है और कोशिश करना है कि आप निर्धारित समय में ही अपने ब्लॉग पोस्ट को ख़त्म करे । आप अपने टॉपिक के जटिलता के आधार पर समय सीमा को निर्धारित करे ।

यदि आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है, तो आप एक ब्लॉग पोस्ट को लिखने के लिए 1.30 से 2 घंटे का समय निर्धारित कर सकते है । जरूरत पड़े तो आप समय सीमा को बढ़ा भी सकते हैं । आप पोस्ट को 60 मिनट में भी लिख सकते है । नहीं ये कोई मजाक नहीं है आप एसा कर सकते है । इसको जानने के लिए आपको इस पोस्ट को बड़े ही ध्यान से अंत तक पढना होगा ।

5. लेखन शुरू करें

आपने पोस्ट को लिखने के लिए आउटलाइन तैयार कर लिया है, तो अब आपको सिर्फ उन आउटलाइन के जवाब को बिना किसी रुकावट के लिखना है । जब आप लिखना शुरू करे तो आपको सही और गलत नहीं देखना है । पोस्ट पूरा लिखने के बाद आपको उसमें सुधार करना है । अभी आपको सिर्फ पोस्ट को पूरा लिखना है ।

यदि आपको शुरू में intro लिखने में दिक्कत हो रही है, तो अभी के लिए आप इसको छोड़ सकते है और मुख्य बातो से शुरू कर सकते है । पोस्ट को लिखते समय आपको intro का आईडिया आए तो आप लिख ले या फिर अंत में आप intro लिख सकते है । मैं भी एसा ही करता हूँ

जब आप एक बार पूरा पोस्ट लिख ले तब अपने पोस्ट को एक बार दुबारा से पढना शुरू करे और उसमे हुई गलतियों को सुधारना भी शुरू करे ।

6. संपादन और सुधार

पोस्ट को पूरा करने के बाद आपको उसमे हुई गलतियों को सुधारना है । इसके लिए आप अपने पोस्ट को शुरू से पढ़ना चालू करे । जहाँ जहाँ आपको गलती मिले या फिर आपको लगे कि आप यहाँ पर किसी लाइन को जोड़ या निकल सकते है, तो आप वैसा कर सकते है ।

इसी के साथ आपको व्याकरण को भी सही करना है ।

7. फॉर्मेटिंग

अब बारी आती है अपने पोस्ट को फॉर्मेट करने कि । पोस्ट को फॉर्मेट करके आप उसे आकर्षक बना सकते है, जिससे विजिटर को पोस्ट को पढने में दिलचस्पी आएगी और वह आपके पोस्ट पर ज्यादा देर तक रुकेंगे, जो आपके ब्लॉग के लिए एक अच्छी बात साबित होगी ।

ब्लॉग का फोर्मेटिंग करने के लिए आप उसमे हैडिंग, लिस्ट और इमेज का इस्तेमाल करें। अगर बात करे हैडिंग कि तो आप अपने पोस्ट में h2 से लेकर h6 तक को इस्तेमाल कर सकते है ।

इसके बाद आपको अपने पोस्ट में इमेज और इन्फोर्ग्रफिक का इस्तेमाल करना है । यदि आप अपने जिस टॉपिक पर पोस्ट को लिखा है उसपर youtube विडियो बनाया है, तो आप उनको पोस्ट में एम्बेड कर सकते है या किसी दुसरे का भी वीडियो इस्तेमाल कर सकते है ।

8. पब्लिश करें

एक पोस्ट के लिए रिसर्च करने, उसे लिखने, उसमें सुधार करने, और इमेज को बनाने के लिए आपको 5 से 7 घंटे का समय लग सकता है । इस समय को आप 4 से 5 दिनों में तोड़ सकते है । एसा करने से आप अपने पोस्ट को 4 से 5 दिनों तक जब पढेंगे और उसमें सुधार करेंगे, तो आप एक हाई क्वालिटी ब्लॉग लिख पाएंगे और उसको बेहतर बना पाएंगे ।

जब आपको लगे कि आपका पोस्ट पब्लिश करने के लिए बिलकुल तैयार है और आप अपने पोस्ट से संतुस्ट हों, तभी आपने पोस्ट को पब्लिश करे ।

9. सोशल मीडिया पर साझा करें

ब्लॉग पर शुरुआती traffic लाने के लिए आपको अपने पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना है । ध्यान रहे कि इस पोस्ट को अपने ब्लॉग के सोशल मीडिया पर ही शेयर करना है । यदि आपने मेरा पोस्ट ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे पढ़ा हो तो मैंने उसमे आपको बताया था कि जब आप अपने डोमेन नाम का चुनाव करे तो साथ ही में अपने सोशल मीडिया के लिए भी नाम चेक करे और उनको बना ले ।

अपने किसी भी पोस्ट को कभी भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर मत करे । क्योकि ये लोग आपके पोस्ट को पढ़ते नहीं है केवल पोस्ट को खोलकर बंद कर देते है, जिससे आपके ब्लॉग का बाउंस रेट बढ़ जाता है, जो आपके ब्लॉग के लिए एक खराब सिग्नल है । बाउंस रेट के बढ़ने से आपके गूगल रैंकिंग में भी इफ़ेक्ट पड़ता है ।

10. फीडबैक लें और बदलाव करे

अब आपको अपने पोस्ट के बारे में फीडबैक को इक्कठा करना है । इसके लिए आप सोशल मीडिया पर लोगो से सुझाव ले सकते है । आप अपने रेगुलर रीडर से फीडबैक ले सकते है । यदि किसी ने आपके पोस्ट के बारे में नेगेटिव कमेंट किया है, तो उसको भी ध्यान में रखना है ।

2 से 3 हफ्ते में जब आपके पास कुछ फीडबैक इक्कठा हो जाये फिर आपको उनको ध्यान में रखते हुए अपने ब्लॉग पोस्ट को मॉडिफाई करना है । इससे नए रीडर आपके ब्लॉग को ज्यादा देर तक पढेंगे और इससे आपके ब्लॉग कि रैंकिंग भी बढेगी ।

30 मिनट में ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे?

यदि आप 30 मिनट में ब्लॉग पोस्ट को लिखना चाहते है, तो इसके लिए आप Voice typing – Speech to Text tool का इस्तेमाल कर सकते है । इससे आप बोलकर किसी भी भाषा में लिख सकते है । इससे आप अपने लिखने कि क्षमता को कई गुना बढ़ा सकता है ।

Blog Post Kaise Likhe के बारे में FAQs

ब्लॉग पोस्ट क्या है?

ब्लॉग पोस्ट एक ऑनलाइन वेब पेज है, जिस पर किसी विषय के बारे में जानकारी, विचार या अपने राय को लिखकर साझा किया जाता है ।

ब्लॉग पोस्ट कि लम्बाई कितनी होनी चाहिए?

ब्लॉग पोस्ट की लंबाई कम से कम 600 शब्द से ज्यादा होनी चाहिए । जब तक आप टॉपिक के बारे में अच्छे से जानकारी को लिख ना दें तब तक आप पोस्ट को लिख सकते हैं ।

ब्लॉग पोस्ट को सफल क्या बनता है?

ब्लॉग पोस्ट को सफल बनाने के लिए कई सारे चीज काम करती हैं । जैसे: पोस्ट की क्वालिटी, पोस्ट में इस्तेमाल किए गए इमेज और इंफोग्राफिक, पोस्ट का स्ट्रक्चर इत्यादि। इस पोस्ट को पढ़ें seo friendly blog post kaise likhe

एक हाई क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट क्या होता है?

एक हाई क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट वही होता है, जो गूगल के लिए नहीं बल्कि यूजर्स को ध्यान में रखते हुए लिखा गया होगा । जिसको पढ़ कर यूजर को उसके सवालों के जवाब मिल जाए और वह संतुष्ट हो जाए ।

आज आपने क्या सिखा 🤔

आज आपने सिखा कि आप कम समय में एक हाई क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट कैसे लिख सकते है । इन तरीकों का पालन करके आप जल्दी और प्रभावी रूप से हाई क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं। इसके अभ्यास से गति और गुणवत्ता दोनों में सुधार होगा!

इस पोस्ट से आपने यह तो सिख लिया कि कम समय ने एक बढ़िया क्वालिटी का ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे । यदि आप आपने ब्लॉग को गूगल पर रैंक करना चाहते है, तो आपको SEO-Friendly ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे? सिखाना होगा ।

यदि आप मेरे साथ जुड़ना चाहते है तो निचे दिए गए सोशल मीडिया पर जुड़ सकते है ।

eea21bedd25daf9490a9191d964047ce?s=120&d=mm&r=g

Pankaj Prajapati

मेरा नाम पंकज प्रजापति है। BloggingKaiseKare.com कि शुरुआत मैंने उन नए bloggers के लिए किया है, जो हिंदी में ब्लॉग्गिंग सिखाना चाहते है । इसी के साथ आपको इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में भि जनकारी मिलेगी ।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top