क्या आप जानना चाहते हैं कि WordPress Favicon कैसे लगाये, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं । आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में साइट आइकन को कैसे लगा सकते हैं । वर्डप्रेस ब्लॉग में साइट आईकॉन लगाना बहुत ही आसान काम है ।
फ़ेविकॉन एक छोटा सा फोटो होता है, जिसे हम आमतौर पर लोगों भी कहते हैं । फ़ेविकॉन आपके ब्लॉग के लिए बहुत ही जरूरी है । यह आपके ब्लॉग की एक पहचान होती है। आपने देखा होगा कि आज के समय में गूगल फ़ेविकॉन को सर्च रिजल्ट में दिख रहा है ।
यह यूजर को आपकी साइट पहचानने में मदद करता है । जब कोई यूजर आपकी वेबसाइट को बुकमार्क करता है तो यही फ़ेविकॉन यूजर के होम स्क्रीन पर एप आईकॉन के रूप में दिखाई देता है ।
WordPress Favicon कैसे बनाएं?
वर्डप्रेस में फ़ेविकॉन को लगाने से पहले आपको एक फ़ेविकॉन बनाना होगा । इसके लिए आप किसी भी फोटो एडिटिंग टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं । फ़ेविकॉन को बनाते समय आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए ।
- फ़ेविकॉन का साइज 512 * 512 होना चाहिए ।
- आइकन को .PNG के रूप में सेव करें ।
- फ़ेविकॉन को सर्च इंजन के अनुरूप बनाएं ।
WordPress Favicon कैसे लगाये?
चलिए , आप जानते हैं कि वर्डप्रेस में फ़ेविकॉन कैसे लगे? वर्डप्रेस में फ़ेविकॉन लगाने के कुल चार तरीके हैं । आप वर्डप्रेस प्लगइन के जारी, वर्डप्रेस थीम के जरिए, कोड करके, और गुटेनबर्ग ब्लॉक एडिटर का इस्तेमाल करके फ़ेविकॉन को लगा सकते हैं ।
लेकिन मैं यहां पर सिर्फ आपको एक तरीका बताने वाला हूं वह भी वर्डप्रेस थीम का इस्तेमाल करके । क्योंकि अगर मैं चारों तरीके को बता दूंगा तो आप शायद कंफ्यूज हो जाएंगे । यदि आप फिर भी वर्डप्रेस में फ़ेविकॉन लगाने के तीन और तरीका जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट के नीचे कमेंट कर दीजिएगा मैं इस पोस्ट को तीनों तरीकों के साथ फिर से अपडेट कर दूंगा ।
Step 1: सबसे पहले अपने ब्लॉग में लॉगिन कर लेना है और Appereance पर क्लिक करके customize पर क्लिक करना है ।
Step 2: यहां पर Site Identity पर क्लिक करना है ।
Step 3: आपने जो फ़ेविकॉन बनाया है, उसको यहां पर अपलोड करना है और फिर पब्लिश वाले बटन पर क्लिक कर देना है ।
इतना करने के बाद अपने अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में सफलतापूर्वक फ़ेविकॉन को लगा लिया है । नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़कर आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में टेबल ऑफ कंटेंट और रिलेटेड पोस्ट को लगा सकते हैं ।
FAQs about WordPress Fevicon
फ़ेविकॉन क्या है?
फ़ेविकॉन एक 512 * 512 साइज का लोगों होता है जो आपके वर्डप्रेस ब्लॉग की ब्रांडी को दर्शाता है ।
अगर मैं अपना फ़ेविकॉन ना लगाऊं तो क्या होगा?
यदि आप अपना खुद का फ़ेविकॉन नहीं लगते हैं तो वर्डप्रेस अपना डिफॉल्ट लोगों को ही फ़ेविकॉन की जगह पर लगा देगा ।
फ़ेविकॉन का उद्देश्य क्या है?
वर्डप्रेस फ़ेविकॉन आपकी साइट की पहचान और ब्रांडिंग में काम आता है । इसी के साथ जब यूजर कई सारे Tab खोल लेता है, तो वेबसाइटों के बीच अंतर करने में भी मदद करता है ।
आज आपने क्या सीखा 🤔
आज आपने सीखा कि वर्डप्रेस ब्लॉग में फ़ेविकॉन को कैसे लगे? फ़ेविकॉन से सिर्फ आप अपने ब्लॉग की ब्रांडिंग ही नहीं करते हैं बल्कि इससे आपके ब्लॉग का सर्च इंजन में रैंक करने में भी मदद मिलती है ।
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा । इस पोस्ट को अपने दोस्तों को साथ शेयर करें । इसी प्रकार के वर्डप्रेस और ब्लागिंग से जुड़े टिप्स और ट्रिक के लिए मुझे व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल पर फॉलो कर ले ।