Basic Blogging Hindi: ब्लॉग्गिंग के बारे में बेसिक जानकारी

आपका स्वागत है मेरे Basic Blogging Hindi गाइड में । अगर आप ब्लॉग्गिंग करने के बारे में सोच रहे हो या एक नए ब्लॉगर हो । तो यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है । क्योकि आज के इस पोस्ट में मैं आपको ब्लॉग्गिंग के कुछ बेसिक टर्म के बारे में बताने वाला हूँ । यह ऐसे टर्म है, जिनको आपको ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले जानना जरुरी है ।

यह कुछ जरूरी जानकारियां हैं, जो आपको आगे ब्लॉगिंग सीखने में काफी मदद करेंगे ।

Basic Blogging Hindi

Basic Blogging Hindi
Basic Blogging Hindi

यदि आप ब्लॉग्गिंग के बारे में पहले से जानते या रिसर्च कर रहे है, तो हो सकता है कि आपको इनमे से कुछ टर्म्स के बारे में पहले से पता हो । यह पोस्ट उन लोगो के लिए है, जो अभी अभी ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में कदम रख रहे है । मैं इस पोस्ट को समय समय पर अपडेट करता रहूँगा ।

चलिए शुरू करते है!

ब्लॉग क्या है?

ब्लॉग एक ऑनलाइन डायरी है, जहां पर लोग अपने ज्ञान, विचार, अनुभव, और जानकारी को ” ब्लॉग पोस्ट” के रूप में लिखकर साझा करते हैं । ब्लॉग आमतौर पर नियमित रूप से अपडेट किए जाने वाले वेब पेज का कलेक्शन होता है, जहां पर किसी एक विषय के बारे में अलग-अलग ब्लॉग पोस्ट लिखे गए होते हैं ।

ब्लॉग पोस्ट क्या होता है?

ब्लॉग पोस्ट, एक ब्लॉग का हिस्सा होता है । यह आमतौर पर एक लेख होता है, जिस पर किसी जानकारी के बारे में लिखा गया होता है । एक ब्लॉग पोस्ट को टेक्स्ट, इमेज, वीडियो और अन्य मल्टीमीडिया का इस्तेमाल करके बनाया जाता है । एक ब्लॉग पोस्ट को 600 से लेकर 2000 से ज्यादा शब्दों में लिखा जाता है ।

ब्लॉग्गिंग क्या है?

ब्लॉगिंग, अपने किसी विषय के ज्ञान, जानकारी, अनुभव और विचारों को ऑनलाइन के माध्यम से लोगों के साथ शेयर करने का एक दिलचस्प तरीका है । ब्लागिंग में आप अपने ज्ञान और विचारों को दुनिया के किसी भी कोने में बैठे लोगों के पास आसानी से पहुंचा सकते हैं ।

ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म क्या है?

ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म एक ऐसा टूल होता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने लिए एक ब्लॉग या वेबसाइट को बनाते हैं । यह आपके ब्लॉग पर पोस्ट को लिखने और उसको मैनेज करने की सुविधा प्रदान करते हैं । मार्केट में आपको बहुत सारे ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म देखने को मिल जाएंगे । जैसे:- वर्डप्रेस, ब्लॉगर, मीडियम, स्क्वायर स्पेस, इत्यादि। ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को CMS यानी Content Management System के नाम से भी जानते हैं ।

  • CMS क्या है?
  • ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का चुनाव कैसे करें?

ब्लॉग्गिंग कैसे काम करता है?

ब्लॉगिंग एक सरल प्रक्रिया है, जिसमें अपने ज्ञान, जानकारीयो और व्यक्तिगत विचारों को ऑनलाइन के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाता है । इसको करने के लिए सबसे पहले एक ब्लॉग नीच का चुनाव किया जाता है, फिर एक ब्लॉग को सेटअप किया जाता है । उसके बाद ब्लॉग पोस्ट लिखकर शेयर किया जाता है, फिर ब्लॉग पर आ रहे टेक्निकल एरर को फिक्स किया जाता है और उसे सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाता है ।

इसके अलावा ब्लॉग पोस्ट को नियमित अपडेट किया जाता है और ब्लॉग के SEO पर ध्यान दिया जाता है । धीरे-धीरे आपका ब्लॉग आगे बढ़ने लगता है । जब ब्लॉग पर 25 से 30 पोस्ट लिख दिए जाते हैं और 100 से 200 व्यूज आने लगता है, तब गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई किया जाता है ।

गूगल एडसेंस से अप्रूवल मिलने के बाद, ब्लॉग पर एड्स दिखाकर पैसे कमाए जाते हैं । इसके अलावा पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग और स्पॉन्सरशिप का भी तरीका अपनाया जाता है । यहां से हर महीने ब्लॉग से कमाई शुरू हो जाती है ।

ब्लॉगर कौन है?

ब्लॉगर वह व्यक्ति होता है, जो किसी ब्लॉग को बनाकर उस पर ब्लॉग पोस्ट लिखता है । उस ब्लॉग को मैनेज करता है ब्लॉग के लिए नियमित रूप से कंटेंट क्रिएट करता है । इसके अलावा ब्लॉगर को ब्लॉग का SEO, Google Indexing, Backlink इत्यादि का ध्यान रखना होता है ।

अगर ब्लॉगर की परिभाषा एक लाइन में दी जाए, तो ब्लॉगर वह व्यक्ति होता है जो किसी ब्लॉग को बनाने से लेकर उसे पर पोस्ट लिखने और उसको मैनेज करने तक के सारे कामों को करता है ।

ब्लॉग निच क्या है?

ब्लॉग नीच एक विशेष टॉपिक या कैटिगरी होता है, जिस पर एक ब्लॉगर ब्लॉग बनाता है । ब्लॉगर उस विषय के इर्द-गिर्द ही ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट को लिखना है । जैसे:- कुकिंग, फिटनेस, योग, ट्रैवल, इत्यादि । यदि आपको किसी विशेष टॉपिक के बारे में ज्ञान है, तो आप उस पर भी एक ब्लॉग बना सकते हैं । वह भी एक ब्लॉग नीच निकल आएगा ।

ब्लॉग नीच कितने प्रकार के होते है?

वैसे तो ब्लॉग नीच कई प्रकार के होते हैं और हर नीच का अपना एक लक्ष्य होता है । ब्लॉग नीच को आसानी से समझने के लिए इनको तीन कैटेगरी में डिवाइड किया गया है ।

  1. मल्टी नीच ब्लॉग
  2. सिंगल नीच ब्लॉग
  3. माइक्रो नीच ब्लॉग

हर एक नीच में अलग-अलग प्रकार से विषयों को टारगेट करके ब्लॉग बनाया जाता है । जैसे:-मल्टी नीच ब्लॉक ऐसे ब्लॉक होते हैं जिस पर कई प्रकार के विषयों के बारे में लिखा जाता है । सिंगल लिस्ट ब्लॉग एक ऐसे ब्लॉक होते हैं जिस पर किसी एक विषय को टारगेट करके ब्लॉक को बनाया जाता है और उसके बारे में लिखा जाता है ।

वही माइक्रो नीचे ब्लॉग एक ऐसे ब्लॉक होते हैं जो किसी टॉपिक के अंदर के सब टॉपिक पर बनाए जाते हैं और उनके बारे में ही डिटेल में लिखा जाता है ।

वर्डप्रेस क्या है?

वर्डप्रेस एक पॉपुलर और ओपन सोर्स CMS टूल है, जिसका इस्तेमाल करके ब्लॉग या वेबसाइट को बनाया जाता है । वर्डप्रेस का इस्तेमाल करके कोई भी एक ब्लॉग या वेबसाइट को बना सकता है, क्योंकि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कोडिंग के ज्ञान की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए सबसे ज्यादा लोग वर्डप्रेस का ही इस्तेमाल करते हैं । क्योंकि इसको डिजाइन करने के लिए और इसमें किसी फीचर को जोड़ने के लिए बहुत सारे थीम्स और प्लगइन मिल जाते हैं ।

वर्डप्रेस थीम क्या है?

वर्डप्रेस थीम कुछ फाइलों का समूह होता है, जो वर्डप्रेस ब्लॉग को डिजाइन करने के लिए बनाया गया होता है । वर्डप्रेस थीम को कोडिंग के मदद से बनाया गया होता है । वर्डप्रेस थीम का इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति बड़े ही आसानी से एक प्रोफेशनल ब्लॉग या वेबसाइट को डिजाइन कर सकता है । इसके लिए किसी भी प्रकार के कोडिंग की जरूरत नहीं पड़ती है ।

  • वर्डप्रेस थीम क्या है?

वर्डप्रेस प्लगइन क्या है?

वर्डप्रेस प्लगइन एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है, जिसे कोड करके बनाया गया है । इसके इस्तेमाल से वर्डप्रेस के किसी भी ब्लॉग में नए फीचर्स को जोड़ा जाता है । वर्डप्रेस प्लगइन के इस्तेमाल से कोई भी व्यक्ति वर्डप्रेस ब्लॉक पर किसी भी प्रकार के फीचर को ऐड कर सकता है।

  • वर्डप्रेस प्लगइन क्या है?

कंटेंट क्या होता है?

कंटेंट उसे जानकारियां सामग्री के ग्रुप को कहते हैं, जो किसी वेबसाइट, ब्लॉग, या सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता है । ब्लॉग पर लिखे गए ब्लॉक पोस्ट, यूट्यूब पर डाले गए वीडियो, इंस्टा पर अपलोड किए गए reel, फोटोस, पॉडकास्ट, इत्यादि को कंटेंट कहा जाता है ।

कंटेंट कैलेंडर क्या होता है?

कंटेंट कैलेंडर एक प्रकार का कैलेंडर या टूल होता है, जिसका इस्तेमाल कंटेंट को शेड्यूल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है । इसके इस्तेमाल से ब्लॉक पोस्ट, यूट्यूब वीडियो, और सोशल मीडिया पर डाले जाने वाले फोटोस और वीडियो को मैनेज किया जाता है ।

कंटेंट कैलेंडर के इस्तेमाल से आपको यह क्लियर रहता है कि आपको कौन सा कंटेंट किस प्लेटफार्म पर और किस तारीख को डालना है । यह आपके काम को आसान बना देता है ।

डोमेन नाम क्या है?

डोमेन नाम एक वेबसाइट या ब्लॉक का एड्रेस होता है, इसके इस्तेमाल से कोई भी यूजर इंटरनेट पर उसे ब्लॉक या वेबसाइट को खोज पाते हैं । यह एक विशेष पहचान होता है, जो एक वेबसाइट को किसी अन्य वेबसाइट से अलग बनती है । जैसे:- Bloggingkaisekare.com मेरे ब्लॉक का डोमेन नाम है, इसी की मदद से आप मेरे ब्लॉक को खोज पाते हैं ।

वेब होस्टिंग क्या है?

वेब होस्टिंग एक सर्विस है जिसका इस्तेमाल करके ब्लॉग के कंटेंट को स्टोर किया जाता है । इसका मुख्य उद्देश्य ब्लॉग की फाइलों को सर्वर पर स्टोर करना है । जिससे कि यूजर्स ब्लॉग को ब्राउज़र के माध्यम से देख सकें । वेब होस्टिंग के भी कई प्रकार होते हैं । ब्लॉग, बिजनेस, ई-कॉमर्स या फिर किसी टूल वेबसाइट को होस्ट करने के लिए आपको उनके जरूरत के हिसाब से होस्टिंग का चयन करना पड़ता है ।

Google Search Console क्या है?

गूगल सर्च कंसोल गूगल का एक मुफ्त टूल है, जिसका इस्तेमाल करके ब्लॉग के मालिक अपनी साइट को गूगल में सबमिट करते हैं । इसकी मदद से साइट मैप सबमिट करना, पेज इंडेक्सिंग, 404 पेज को पहचाना, और अन्य टेक्निकल समस्याओं का समाधान बड़े आसानी से किया जाता है ।

Google AdSense क्या है?

गूगल ऐडसेंस गूगल कि एक विज्ञापन कंपनी है, जो ब्लॉग या वेबसाइट के मालिको को अपने साईट पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाने कि अनुमति देता है। जब ब्लॉग पर 100 से 200 विजिटर हर दिन आने लगे तब गूगल ऐडसेंस के लिए आवेदन किया जाता है । एक बार साईट पर अप्रूवल मिल जाये फिर उसपर ads दिखाकर पैसे कमाए जा सकते है ।

अप्रूवल पाने के लिए इसके नियम और नीतियों के हिसाब से ब्लॉग पोस्ट को लिखा जाता है ।

Google Analytics क्या है?

गूगल एनालिटिक्स भी, गूगल का एक फ्री एनालिटिक्स टूल है, जिसकी मदद से ब्लॉग या वेबसाइट के विजिटर, ट्रैफिक सोर्स और वेबसाइट के प्रदर्शन को समझने में मदद मिलती है । इसके इस्तेमाल से ब्लॉग के मालिक को पता चलता है कि उनके ब्लॉग पर किस प्रकार का ट्रैफिक आ रहा है और किस देश से आ रहा है।

आज आपने क्या सीखा

मुझे उम्मीद है कि आपको “Basic Blogging Hindi” से ब्लॉगिंग के बारे में कुछ जानकारी मिली होगी । यदि आपने इसको अच्छे से पढ़ समझ और इसका नोट्स बना लिया है, तो अब आपको “ब्लॉगिंग नीचे क्या होता है?” इसके बारे में जानना होगा ।

इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए और अपने बनाए गए नोटिस के साथ मुझे टैग करना मत भूलिएगा । अगर कोई समस्या या सुझाव है, तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं ।

नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल करके आप मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं ।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top