Blogging Niche Kya hai – संपूर्ण जानकारी 2024

यदि आप ब्लॉगिंग करने के बारे में सोच रहे है, तो आपने ब्लॉगिंग नीच के बारे में जरूर सुना होगा। फिर आपके मन में ये सवाल जरुर आया होगा कि ब्लॉगिंग नीच क्या है? (Blogging Niche Kya hai) यह कितने प्रकार के होते है और एक अच्छा, पैसे कमाने वाला ब्लॉगिंग नीच का चुनाव कैसे करे ।

यदि आपके मन में भी ये सवाल आ रहे है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो । क्योकि आज के इस पोस्ट में मैं आपको इन्ही सवालों के जवाब बड़े ही आसान तरीके से समझाकर देने वाला हूँ । साथ में इस पोस्ट के अंत में आपको 10 best blogging niche Ideas के बार में भी बताने वाला हूँ ।

यदि आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ लेते है, तो ब्लॉगिंग नीच से जुड़े सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Table of Contents

Blogging Niche Kya hai?

blogging niche kya hai in hindi
blogging niche kya hai in hindi

ब्लॉगिंग निच एक ऐसा विषय, क्षेत्र या केटेगरी है, जिस पर एक ब्लॉग बनाया जाता है । हर व्यक्ति के लिए ब्लॉगिंग नीच अलग अलग हो सकता है । चलिए मैं इसको एक एग्जांपल से समझाता हूं ।

ब्लॉगिंग निच एक ऐसा विषय होता है, जिसको एक ब्लॉगर अपने रूचि और ज्ञान के द्वारा चुनता है और उस विषय पर ब्लॉग बनाकर उस विषय के अगल अलग टॉपिक के बारे में लिखता है ।

जैसे:- अगर किसी व्यक्ति को खाना बनाने में रूचि और ज्ञान है, तो वह उसका ब्लॉगिंग नीच हो सकता है । वहीं किसी व्यक्ति को अलग अलग जगहों पर घूमना, नए नए लोगो से मिलना और उनके संस्कृति को जानने अच्छा लगता है और उसके पास इसका ज्ञान है, तो traveling उसका ब्लॉगिंग नीच हो सकता है ।

एक अच्छा ब्लॉगिंग नीच क्या होता है?

हर एक ब्लॉगर के लिए, एक अच्छा ब्लॉग्गिंग नीच अगल अगल हो सकता है । यह निर्भर करता है उनके रूचि और ज्ञान पर । यदि कोई ब्लॉगर अपने लिए एक अच्छा और पैसे कमाने वाला ब्लॉगिंग नीच का चुनाव करना चाहता है, तो उसको इन बातो का ध्यान रखना चाहिए ।

एक ब्लॉगर के लिए अच्छा ब्लॉगिंग नीच वही होता है, जिसमे उसको रूचि और ज्ञान हो, जिसके बारे में लोग पढ़ना चाहते हो और जिस पर पैसे कमाने के कई तरीके भी उपलब्ध हो ।

इसी पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने लिए के पैसे कमाने वाला ब्लॉगिंग नीच कैसे चुन सकते हो । यदि आप एक ब्लॉगिंग के क्षेत्र बिलकुल नए हो तो आपके मेरे इस पोस्ट “नए ब्लॉगर पैसे कमाने वाला ब्लॉग नीच कैसे चुने” को पढ़ सकते हो ।

Blogging niche के प्रकार

वैसे तो ब्लॉगिंग नीच के कई प्रकार होते है, लेकिन इनको आसानी से समझाने के लिए तिन केटेगरी में बंटा गया है । इसनो आसानी से समझाने के लिए मै “हेल्थ ब्लॉग नीच” का इस्तेमाल करूँगा ।

1. Multi Niche

Multi niche ब्लॉग वैसे ब्लॉग होते है, जिसमे हर प्रकार के विषयो पर पोस्ट लिखा जाता है । इस प्रकार के ब्लॉग को चलाने और इसपर सफलता पाने के लिए आपको एक टीम कि जरुरत पड़ेगी ।

जितने भी न्यूज़ वेबसाइट या ब्लॉग है, वह सभी multi niche ही है । यदि आपके पास टीम नहीं है, तो आपको इस प्रकार के ब्लॉग नहीं बनाने चाहिए ।

यदि बात करे हेल्थ पर multi niche ब्लॉग कि, तो इसमें आपको हेल्थ से जुड़े सारे केटेगरी या विषयो के लिए पोस्ट लिखना होगा । जैसे :- योगा, हेल्थी फूड्स, व्यायाम, मैडिटेशन, इत्यादी ।

2. Single Niche

Single Niche ब्लॉग वैसे ब्लॉग होते है, जो किसी एक विषय पर बनाये गए हो । इस प्रकार के ब्लॉग पर सारे पोस्ट एक ही विषय दे जुड़े होते है । इस प्रकार के ब्लॉग को चलने के लिए किसी टीम कि जरुरत नहीं होती है ।

एक ब्लॉगर इस प्रकार के ब्लॉग पर अकेले काम कर सकते है । इस प्रकार के ब्लॉग से आपको एक विषय के लिए जाना जायेगा और आपकी अथॉरिटी भी बढ़ेगी । अथॉरिटी बढ़ने से गूगल आपको पहले स्थान पर रैंक भी करेगा ।

यदि कोई ब्लॉगर हेल्थ में से किसी एक विषय को चुनकर ब्लॉग बना सकता है । जैसे योगा, मेडिटेशन में से किसी एक विषय पर ।

3. Micro Niche

माइक्रो नीच ब्लॉग एक वैसे ब्लॉग होते है, जो किसी विषय के एक छोटे से एक हिस्से को ध्यान में रख कर बनाये जाते है ।

इस प्रकार के ब्लॉग को बनाकर उसपर काम करना काफी आसान होता है । क्योकि इनपर ज्यादा पोस्ट लिखने कि जरुरत नहीं पड़ती है ।

योगा एक सिंगल नीच है, इसमें कई सारे छोटे छोटे और विषय है जिनपर माइक्रो नीच ब्लॉग बनाया जा सकता है । जैसे – बच्चो के लिए योग, बड़े बुजुर्ग के लिए योगा, गर्भवती महिलाओं के लिए योगा इत्यादि ।

यदि कोई ब्लॉगर इनमे से किसी एक विषय पर ब्लॉग बनाले तो वह माइक्रो निच ब्लॉग कहलायेगा । यदि आपने गर्भवती महिलाओं के लिए योगा को चुना है, तो इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा 30 से 40 पोस्ट लिखने होंगे ।

ब्लॉगिंग नीच क्यों जरुरी है?

यहाँ तक आने के बाद हो सकता है कि आपके दिमाग में एक सवाल आया हो कि आखिरकार ब्लॉग्गिंग नीच का चुनाव करना इतना जरुरी क्यों है । चलिए इसका जवाव भी आपको दे देता हूँ ।

लम्बे समय तक ब्लॉगिंग करने के लिए

जब आप रिसर्च करके एक ब्लॉग नीच का चुनाव करते हो, तो आप अपने रूचि और ज्ञान के हिसाब से चुनते है । जिससे आपको ब्लॉगिंग के क्षेत्र में लम्बे समय तक काम करने और पैसे कमाने के लिए जरुरी है ।

यदि आप अपने रूचि और ज्ञान को छोड़ कर किसी दुसरे के बताये गए नीच पर काम करोगे, तो आप लम्बे समय तक ब्लॉगिंग में काम नहीं कर पाओगे ।

किसी एक टॉपिक में अथॉरिटी बनाने के लिए

जब आप अपने रुचि और ज्ञान के हिसाब से किसी ब्लॉग नीच का चुनाव करके उसपर लम्बे समय तक काम करते है, तो इससे उस निच में आपकी अथॉरिटी बनती है ।

लोग आपको उस नीच के एक्सपर्ट के रूप में जानने लगते है । और गूगल भी आपको पहले स्थान पर रैंक करता है ।

Better SEO के लिए

किसी एक नीच पर ब्लॉग्गिंग और seo करना आसान होता है । जबकि multi नीच ब्लॉग पर काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पढता है और आप हर एक अलग केटेगरी के पोस्ट के लिए अगल तरीके से seo करना पड़ता है ।

दर्शको से इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए

जब आप एक नीच पर काम करते है, तो आपको दर्शको के साथ इंटरैक्शन उनके सवालों के जवाव देने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है ।

जब आप अपने रूचि और ज्ञान के हिसाब से ब्लॉग नीच का चुनाव किया होगा, तब आप उनके सवालों को आसान से आसान तरीको से समझा सकते है ।

Monetization के अवसर

जब आप एक ब्लॉग नीच पर काम करते है, तो आपको अपने कंटेंट को मोनेटाइज कराने के कई सारे विकल्प मिलते है । multi नीच से ज्यादा पैसे आप सिंगल नीच और माइक्रो नीच में कमा सकते है ।

जब आप एक सिंगल ब्लॉग निच पर काम करते है, तो आपके ब्लॉग को पढने वाले ऑडियंस एक टार्गेटेड ऑडियंस होते है । जब आप अपने टार्गेटेड ऑडियंस को अपने नीच से रिलेटेड किसी प्रोडक्ट के बारे में उनको बताते हो, तो कन्वर्शन काफी ज्यादा होता है ।

मतलब कि काफी लोग उस प्रोडक्ट को खरीदते है । यदि आपने किसी एफिलिएट प्रोडक्ट को रेकोमेंड किया है, तो आपको अच्छा कमिसन मिलेगा । जिससे आपकी कमाई काफी ज्यादा होगी ।

Brand Building

जब आप एक नीच पर का करते हो,तो आपके पास अवसर होता है अपना खुद का ब्रांड बनाने का । धीरे धीरे जब आपके ब्लॉग पर traffic आने लगे, जब आपके ब्लॉग को थोडा बहुत लोग जानने लगे ।

तब आप अपने ब्लॉग को एक बिज़नस में बदल सकते हो और अपने ब्लॉग निच से जुड़े प्रोडक्ट या सर्विसेस को सेल कर सकते हो । हालाँकि सभी नीच पर बिज़नस नहीं बना सकता ।

पैसे कामने वाला ब्लॉगिंग नीच कैसे चुने?

यदि आप अभी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में नए है, तो आपको ब्लॉगिंग नीच का चुनाव करने के लिए मेरे इस पोस्ट “नए ब्लॉगर ब्लॉग नीच कैसे चुने?” को पढ़ना चाहिए । क्योकि एक नए ब्लॉगर और एक एक्सपर्ट ब्लॉगर के ब्लॉगिंग नीच चुनने में बहुत अंतर होता है ।

1. रुचि और ज्ञान को प्राथमिकता दें

यदि आप ब्लागिंग में सफलता पाना चाहते हैं, तो ब्लॉग नीच का चुनाव करते समय अपने रुचि और ज्ञान को प्राथमिकता दें। आप अपने लिए ऐसे टॉपिक का चुनाव करें, जिसमें आपकी रुचि हो, इसके बारे में आप घंटे बात कर सकते हो ।

अगर आपने किसी दूसरे ब्लॉगर के नीच और उसके सफलता को देखकर अपने लिए ब्लॉगिंग नीच का चुनाव करते हैं, तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं । ऐसा करके आप 10 से15 दिन या ज्यादा से ज्यादा एक महीने तक उस नीच पर काम करेंगे, फिर आप उस नीच से बोर होने लगेंगे और आपको उसमें काम करने का मन ही नहीं करेगा ।

जिसके कारण आप ब्लॉगिंग छोड़ देंगे और आपको लगेगा कि ब्लॉगिंग तो लक का गेम है । लेकिन यहां पर आपके फेल होने का कारण आपके द्वारा चुना गया गलत ब्लॉग नीच है ।

शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 80% ब्लॉगर 1 साल के अंदर ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं और उनकी सबसे बड़ी गलती यही होती है कि उन्होंने शुरुआत में ही एक गलत नीच का चुनाव कर लिया होता है ।

हर किसी को चार से पांच विषयों में रुचि और ज्ञान होता है, तो आप उनका एक लिस्ट बना लीजिए और उनके ऊपर रिसर्च कीजिए फिर उसमें से एक का चुनाव करके उस पर अपने लिए एक ब्लॉग बनाइये।

2. समस्या हल करने पर ध्यान दें

जब भी आप अपने लिए एक ब्लॉग नीच चुनाव करें, तो आपको उसमें देखना चाहिए कि आप उस नीचे में किस प्रकार के समस्याओं का हल कर सकते हैं। उस टॉपिक के लिए कौन-कौन सी ऐसी समस्याएं हैं, जिसके बारे में लोग गूगल पर खोज रहे हैं ।

यदि आप समस्याओं को पहले हल करते हैं तो इससे आपको जल्द सफलता मिल सकती है । जब आप ऐसा करेंगे तो लोग आपके ब्लॉग को ज्यादा देर तक पढ़ेंगे, जिससे कि आपका बाउंस रेट कम होगा। बाउंस रेट कम होने से गूगल आपको रैंकिंग में भी मदद करेगा।

3. मार्केट रिसर्च करे

आपने रुचि और ज्ञान के आधार पर जिन विषयों का लिस्ट बनाया है, उनके बारे में आपको मार्केट रिसर्च करना है। मार्केट रिसर्च करने से आपको आपके द्वारा ब्लॉगिंग के लिए चुने गए विषय के बारे में बहुत सारी जानकारियां मिलेंगे।

यदि आपने एक ऐसे विषय पर अपना ब्लॉग बना लिया इसके बारे में लोग सच ही नहीं कर रहे हैं, तो वैसा ब्लॉग बनाकर आपको कोई फायदा नहीं होने वाला है । इसलिए आपको एक-एक करके आपको सभी विषयों के बारे में मार्केट रिसर्च करना है।

आप गूगल ट्रेंड, SEMrush या Ubersuggest जैसे टूल का इस्तेमाल करके यह पता लगा सकते हैं कि आपने जो नीच चुना है, उसके बारे में लोग जानना चाहते हैं या फिर नहीं।

4. कंपटीशन रिसर्च करे

मार्केट रिसर्च करने के साथ-साथ ही आपको कंपटीशन रिसर्च भी करना होगा, जिससे कि आपको यह अंदाजा हो जाएगा कि इस नीच पर कितने और लोग हैं जो काम कर रहे हैं ।

ऐसा करके आप ज्यादा कंपटीशन वाले नीच को चुनने से बच जाएंगे। अगर आपने गलती से भी ज्यादा कंपटीशन वाले नीच पर ब्लॉग बना लिया है तो आपको उसमें जल्दी सफलता नहीं मिलेगी।

इसलिए कोशिश करें कि जब भी ब्लॉग नीच का चुनाव करें तो उसमें कंपटीशन काम और ट्रैफिक ज्यादा हो ।

मार्केट रिसर्च में इस्तेमाल किए गए टूल का इस्तेमाल आप कंपटीशन रिसर्च के लिए भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप गूगल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

5. कमाई के अवसर देखें

मार्केट रिसर्च और कंपटीशन रिसर्च के बाद अब आपको यह देखना है कि आपने जिस ब्लॉग नीच का चुनाव किया है, उसको कितने प्रकार से मोनेटाइज कराया जा सकता है।

मतलब कि आप उस नीच को कौन-कौन से ऐसे तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप उससे पैसे कमा सकते हैं। शुरुआती ब्लॉगर पैसे कमाने के लिए गूगल ऐडसेंस का सहारा लेते हैं।

लेकिन मैं आपसे कहूंगा कि आपको थोड़ी बहुत रिसर्च कर लेनी चाहिए कि आप अपने नीचे पर एफिलिएट प्रोडक्ट

मैं आपको सलाह देना चाहूंगा कि गूगल ऐडसेंस के अलावा आपको एफिलिएट प्रोडक्ट और डिजिटल प्रोडक्ट के बारे में भी थोड़ी बहुत रिसर्च कर लेना चाहिए।

यह मतलब वह कौन सा एफिलिएट प्रोडक्ट है जो आप अपने ब्लॉग पर अपने ऑडियंस को बता सकते हैं और वह कौन से डिजिटल प्रोडक्ट है जो आप खुद बनाकर अपने ऑडियंस को बेच सकते हैं।

6. लंबे समय के लिए सोचे

आप जब भी एक ब्लॉग नीच का चुनाव करें, तो उसके फ्यूचर के बारे में जरूर सोचें। आपको यह देखना होगा कि क्या आपका ब्लॉग अगले 5 से 7 साल तक रेलीवेंट रह सकता है।

ऐसा करके आप अपने ब्लॉगिंग फ्यूचर को बेहतर बना सकते हैं। आपको छोटे समय के लिए ट्रेंड वाले नीच से बचना चाहिए।

7. 50+ पोस्ट का लिस्ट बनाये

ब्लॉग नीच का चुनाव हो जाने के बाद, आपको आपके नीच के लिए 50+ ऐसे टॉपिक का एक लिस्ट बनाना है जिस पर आप ब्लॉक पोस्ट लिखेंगे। यह करना जरूरी है, इससे यह पता चलेगा कि आप इस टॉपिक में रुचि रखते भी हैं या फिर नहीं।

लिस्ट बनाने के लिए आप गूगल का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि कोशिश करें कि आप काम से कम 50 टॉपिक तो अपने मन से ही लिखें।

8. 5 पोस्ट लिख कर देखे

यदि आप इस बिंदु को आसानी से कर लेते हैं तो आप ने जो भी नीच चुना है वह आपके लिए एक बेहतरीन नीच है। इसमें आपको अपने बनाए गए पोस्ट के लिस्ट में से किसी भी पांच टॉपिक पर पोस्ट को लिखना है।

जब आप ऐसा करेंगे तो आपको पता चलेगा कि आपने जो ब्लॉग नीच का चुनाव किया है इसमें आप पोस्ट को लिख सकते हैं या फिर नहीं। यह फाइनल चेक है ।

2024 के लिए बेहतरीन ब्लॉगिंग नीच

यहाँ पर मैंने जितने भी ब्लॉगिंग नीच के बारे में, अगर आपको इनमे रूचि और ज्ञान है, तब आप इसमें काम करे । आप चाहते तो दिए गए ब्लॉग नीच में माइक्रो नीच निकल कर उसपर काम कर सकते है ।

1. AI Updates

आज के समय AI का है । हर दिन AI के क्षेत्र में नए नए टूल्स और अपडेट आते ही रहते है । यदि आपको AI के क्षेत्र में रूचि और थोड़ी बहुत ज्ञान है, तो आप इसपर एक ब्लॉग बना सकते है ।

2. Education

यदि आप एक छात्र है और पढने में अच्छे है, तो एजुकेशन नीच आपके लिए 100 % पैसे कमाने वाला निच होगा । आप इसपर दिन के दो घंटे काम करके अच्छा पैसे कमा पाओगे ।

यदि आपने हाल ही में 10 का परीक्षा देकर 11 में नामांकन कराया है, तो आप 10 के बच्चो ले लिए एक ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हो । जहाँ पर आप अपने सबसे ज्यादा रूचि और ज्ञान वाले विषय के बारे में लिखोगे । जज्यादा जानकारी के लिए निचे के पोस्ट को पढिये ।

  • स्टूडेंट अपने लिए ब्लॉग कैसे बनाये?

3. How to guide

इस प्रकार के नीच में आप किसी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने, उस प्रोडक्ट से जुड़े error को ठीक करने के बारे में बताओगे । आप किसी एक प्रोडक्ट को पकड़ कर उसका हाउ टू गाइड ब्लॉग बना सकते है ।

4. Make Money Online

आज के समय में हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में जानना चाहता है । यदि आपको इसमें रूचि है, तो आप एक ब्लॉग बनाकर लोगो के लिए पोस्ट लिख सकते हो ।

इसके साथ ही आप पैसे कमाने के बारे में पर्सनल ट्रेनिंग भी दे कर पैसे चार्ज कर सकते हो ।

5. Cooking

हर दिन कुछ नया और बेहतरीन खाना खाना हर किसी को पसंद होता है और लोग खाने कि रेस्पी को ऑनलाइन खोजते ही रहते है । यदि आपको इसमें रूचि है, तो आप इसमें भी ब्लॉग बना सकते है ।

  • कुकिंग ब्लॉग कैसे बनाये?

6. Traveling

यदि आपको नए नए जगहों पर घूमना पसंद है, तो ट्रेवल ब्लॉग आपके लिए के बेहतर आप्शन हो सकता है । ट्रेवल ब्लॉग बनाकर आप अपने यात्रा के अनुभाव और वहां के प्रसिद्ध जगहों के बारे में लिख सकते है ।

इसी के साथ आप लोगो को बता सकते है कि आपको उस जगह पर कब और कैसे घुमने जाना है । ट्रवेल ब्लॉग बनाने के बारे में पूरी जानकारी के लिए निचे के पोस्ट को पढ़े ।

  • ट्रेवलिंग ब्लॉग कैसे बनाये?

7. Tech blog

आज के समय में किसी भी प्रोडक्ट्स को खरीदने से पहले हम उसके बारे में गूगल या यूट्यूब पर सर्च करने जानकारी लेते है, फिर जाकर उस प्रोडक्ट को खरीदते है ।

यदि आपको टेक से प्यार है, तो आप के टेक ब्लॉग बना सकते है । हालाँकि इसमें थोडा कॉम्पिटिशन ज्यादा है, लेकिन इसमें माइक्रो निच ब्लॉग बना सकते है ।

  • टेक ब्लॉग कैसे बनाये?

8. Health & Fitness

इस नीच पर ब्लॉग बनाकर आपको तब तक कोई फायदा नहीं मिलेगा । जबतक कि आप इस प्रोफेशन में ना हो । यह बहुत ही सेंसेटिव निच है । इसपर गूगल किसी को भी रैंक नहीं करता है ।

यदि आप इस फील्ड में पढाई कर रहे हो या पढाई कम्प्लीट करके कहीं जॉब कर रहे हो, तभी आपको इसपर ब्लॉग बनाना चाहिए ।

9. Finance

फाइनेंस एक बहुत बड़ा निच है और इस निच में पैसे बहुत ज्यादा है । लेकिन इसमें हर कोई रैंक नहीं हो पता है । फाइनेंस ब्लॉग पर काम करने के लिए आपके पास अच्छा ज्ञान होना चाहिए ।

इस नीच में काम करने के लिए आपको माइक्रो नीच का चुनाव करना चाहिए । इसमें कम traffic पर भी ज्यादा कमाई होती है । यदि आप एक फाइनेंस ब्लॉग शुरू करना चाहते है, तो आपको निचे दिए गए पोस्ट को पढ़ना चाहिए।

  • फाइनेंस ब्लॉग कैसे बनाएं?

10. Entertainment

भारत में हर साल 1500 से 2000 फिल्मे 20 भाषा में रिलीज होती है । इसके आलावा ott शो और टीवी सीरियल कि तो भरमार है अपने देश में । लेकिन आप इन सभी पर तो काम नहीं कर सकते हो, हैं ना ।

आपको कैसे पता चलेगा कि किस फिल्म के बारे में लिखे और कैसे लिखे । भारत में कुछ गिने चुने ही अभिनेत है, जिनकी फिल्मो का लोग बेसब्री से इन्तेजार करते है ।

यदि आप एक मनोरंजन ब्लॉग बनान चाहते है और जानना चाहते है कि किस प्रकार से उसपर काम करके पैसे कमाए तो आपको निचे दिए गये पोस्ट को पढ़ना चाहिए।

  • मनोरंजन ब्लॉग कैसे बनाएं?

11. ऑटोमोबाइल ब्लॉग

ऑटोमोबाइल ब्लॉग भी आज कल काफी चल रहे है । यदि आपको कार या बाइक में से किसी में भी रूचि है, तो आप एक ऑटोमोबाइल ब्लॉग बना सकते है ।

हालाँकि इन ब्लॉग में traffic लाने के लिए आपको थोडा अलग अप्रोच करना होगा , जिसके बारे में मैंने निचे के पोस्ट में बताया है ।

  • ऑटोमोबाइल ब्लॉग कैसे बनाएं?

12. जॉब करे वालो के लिए

यदि आप एक जॉब करने वाले व्यक्ति है और ब्लॉग्गिंग करने के बारे में सोच रहे है, जिसमे कम काम करना पड़े, तो मैंने आपको सलाह दूंगा कि आप जिस भी फील्ड भी काम करते है ।

आपको उस फील्ड के बारे में ही ब्लॉग बनाना चाहिए । हालाँकि पहले आपको रिसर्च करना होगा कि क्या आप जिस फील्ड में काम करते है । उसके बारे में और लोग जानना चाहते है या नहीं ।

यदि आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है, तो आपको निचे दिए गए पोस्ट को पढ़ना चाहिए। इसमें मैंने पुरे डिटेल में समझाया है ।

  • जॉब करने वाले ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे?

Blog niche से जुड़े सवाल

ब्लॉगिंग का सबसे अच्छा टॉपिक कौन सा है?

आपको जिस टॉपिक में भी रूचि और ज्ञान है, वह आपके लिए ब्लॉगिंग का सबसे अच्छा टॉपिक होगा है ।

ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?

यह निर्भर करता है आपके ब्लॉग नीच, traffic और टारगेट देश पर । यदि आप भारत में काम करते है, तो आप महीने के 10,000 से लेकर 1 लाख रूपये महीने तक कमा सकते है ।

क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं?

हाँ, यदि आपको मोबाइल से टाइप करना पसंद है, तो आप मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते है । हालाकिं इसमें ब्लॉग को सेटअप करने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है ।

आज अपने क्या सिखा 🤔

आज अपने “ब्लॉगिंग नीच क्या है” के बारे में जाना और मुझे उम्मीद है कि आप आपको ब्लॉग नीच से जुड़े सरे सवालों का जवाव मिल चूका होगा । अगर अभी भी आपके पास कोई सवाल है, तो आप मुझ से पुछ सकते है ।

यदि आप मेरे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ना चाहते है, तो निचे दिए गए लिंक से जुड़ सकते है ।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top