यदि आप एक नए ब्लॉगर हो और ब्लॉगिंग करने के बारे में सोच रहे हो, तो आप को सबसे पहले आपको एक ब्लॉग नीच (Blog Niche) का चुनाव करना होगा ।
आज का ये पोस्ट मैं उनलोगों के लिए लिखा है, जो ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में बिलकुल नए है। जिनको ब्लॉग्गिंग और ब्लॉग नीच के बारे में कुछ भी नहीं पता है । यदि आप भी ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में नए है और अपने लिए एक बढिए ब्लॉग नीच का चुनव करना चाहते है, जिससे आप पैसे भी कमा सकते तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए ।
मैं आपको गारंटी के साथ बता रहा हूँ । इस पोस्ट के लास्ट तक जाते जाते आपके पास भी एक ब्लॉग नीच होगा । यह ऐसा वैसा ब्लॉग नीच नहीं है । यह आपके द्वारा चुना गया ब्लॉग निच है, जो आपको पैसे भी कमा कर देगा ।
नए ब्लॉगर ब्लॉग नीच कैसे चुने? (Blog Niche)
जब हम ब्लॉग नीच का चुनाव करने का बात करते हैं, तो Pro Blogger या वैसे लोग जो ब्लागिंग में दो-तीन साल से काम कर रहे हैं, उन के हिसाब से ब्लॉग नीच का चुनाव करने का तरीका अलग होता है । वे लोग ब्लॉग नीच का चुनाव करने के लिए अलग पैरामीटर और तरीको का इस्तेमाल करते है।
क्योकि उन लोगो को ब्लॉग नीच का फंडामेंटल और बेसिक के बारे में पहले से पता होता है । उनका ब्लॉग नीच चुनने का मकशद उससे ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना होता है ।
वही एक नए ब्लॉगर के लिए ब्लॉग नीच का चुनाव करना बहुत ही मुस्किल काम होता है, क्योकि बिगनर्स को ना ही तो ब्लॉगिंग के बारे में मालूम होता है और ना ही ब्लॉग निच के फंडामेंटल के बारे में पता होता है । इस लिए वह किसी दुसरे ब्लॉगर का ब्लॉग नीच को कॉपी करके ब्लॉग बना लेते है और बहुत जल्दी ही फेल हो जाते है ।
एक नए ब्लॉगर को ब्लॉग नीच का चुनाव करते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए । इसी के साथ एक ब्लॉग निच का चुनाव करने से पहले आपको ब्लॉग नीच के बेसिक और उसके प्रकार के बारे में पता होना चाहिए और इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते है ।
- ब्लॉग नीच क्या है – समपूर्ण जानकारी
1. बेसिक ज्ञान और दिलचस्पी
एक नए ब्लॉगर के तौर पर आपको उस ब्लॉग नीच पर काम करना चाहिए, जिसके बारे में आपको बेसिक ज्ञान हो और आपको उसके बारे में जानने और उसके बारे में लोगो को बताने में दिलचस्पी हो । जिसके बारे में आपको लिखने में मजा आता हो । जिसके बारे में आप बिना बोर हुए घंटो बात कर सकते हो ।
हो सकता है आपको 5 से 7 टॉपिक्स में बेसिक ज्ञान और दिलचस्पी हो । लेकिन आप सभी पर तो ब्लॉग नहीं बना सकते है । अब आपको उनमे से उस टॉपिक का चुनाव कराना है, जो आपको सबसे पसंद है । इसके लिए आपको थोडा टाइम लेना है और आपने लिखे गए टॉपिक्स को बहुत पसंद से कम पसंद के आर्डर में लिख लेना है ।
मान के चलते है कि आपने अपने टॉपिक्स को लिख लिए है और उनमे से आपको मूवी देखना और (Education) पढाई करना दोनों बहुत ज्यादा पसंद है, तो आपको इसमें से किस टॉपिक को चुनना चाहिए। यदि आप एक स्टूडेंट है, तो आपको एजुकेशन का ही चुनाव करना चाहिए।
एजुकेशन में आप जिस क्लास में पढ़ते है, उसमे आपने मनपसंद के सब्जेक्ट को ही ब्लॉग्गिंग के लिए चुनना चाहिए । जैसे अगर आप क्लास 12 में पढ़ते है, तो क्लास 10 के बच्चो के लिए किसी के सब्जेक्ट पर ब्लॉग बना सकते है ।
इसके आलावा अगर आप किसी दुसर टॉपिक पर ब्लॉग बना रहे है, तो आपको उसमे माइक्रो नीच का चुनाव करना चाहिए ।
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि माइक्रो नीच ही क्यों?
2. माइक्रो निच चुने
माइक्रो निच एक ऐसा ब्लॉग होता है, जिसमें बहुत ही काम कंटेंट लिखना होता है। इस प्रकार के ब्लॉग पर 20 से लेकर 50 पोस्ट तक लिखा जाता है । शुरुआती समय में नए ब्लॉगर के लिए इस प्रकार का नीच का चुनाव उनके लिए काफी मददगार साबित होता है । इस प्रकार के नीचे पर काम करने से आपको जल्दी से सफलता मिल सकती है क्योकि इसमें कम्पटीशन बहुत कम और ट्रैफिक ज्यादा होता है ।
यदि आप हिंदी में ब्लॉग्गिंग करने वाले है, तो आपको माइक्रो नीच का चुनाव नहीं करना चाहिए। हिंदी माइक्रो नीच पर आपको ज्यादा traffic नहीं मिलेगा । हालाँकि हिंदी में भी कुछ माइक्रो नीच है, जिनपर बहुत ज्यादा traffic है । हिंदी में ब्लॉग्गिंग करने के लिए आप सिंगल ब्लॉग नीच का चुनाव करे ।
- ब्लॉग के लिए माइक्रो नीच कैसे चुने?
3. चुने नीच पर 5 से 10 ब्लॉग पोस्ट लिखे ।
अपने नीच चुन लिया है लेकिन आपको कैसे पता चलेगा कि आपने जो नीच चुना है वह आपके लिए सही है या फिर आप उसमे पोस्ट लिख ही सकते है । इसको जाचंने के लिए आपको कम से कम 5 ब्लॉग पोस्ट लिख कर देखना चाहिए ।
ऐसा करने से आपको पता चल जाएगा कि आपने जो नीचे अपने ब्लॉग के लिए चुना है उसमें आपको ज्ञान और दिलचस्प है कि नहीं । कही आप पोस्ट लिखते वक्त बोर तो नहीं हो रहे है । आपको हर ब्लॉग को मिनिमम 1000 शब्द का तो लिख नहीं होगा।
इसके आलावा आप अपने नीच से जुड़े 50 या उससे ज्यादा ब्लॉग पोस्ट के आईडिया को रिसर्च करके लिख सकते हो ।
4. मार्केट रिसर्च करे
आपने जो नीच का चुनाव किया है आपको उसके बारे में मार्केट रिसर्च करना होगा । तभी तो आपको मालूम चलेगा कि लोग इसके बारे में सर्च कर रहे है या फिर नहीं । आप ऐसे नीच पर ब्लॉग बना कर क्या ही कर लेगे जिसके बारे में लोग पढना ही नहीं चाहते है ।
मार्केट रिसर्च करके आप नीच के मंथली सच वॉल्यूम और कंपटीशन के बारे में भी जान सकते हैं। इसी के साथ आप नीच का फ्यूचर भी देख पाएंगे ।
जब आप अपने नीच से रिलेटेड गूगल सर्च करेगे, तो आपको उसी नीच पर कई सारे ब्लॉग मिलेगे । जिन्हें पढ़ कर आप जन पायेगे कि आपके नीच में ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे जाते है और उन्होंने कैसे लिखा है । आपको अपने नीच से जुड़े जितने भी ब्लॉग मिलते है, उन्हें एक जगह पर इक्कठा करले ।
जब आप ब्लॉग पोस्ट लिखने के कीवर्ड रिसर्च करेंगे, तो आपको इनकी जरुरत पड़ेगी । ये आपके काम को आसान कर देंगे ।
5. मोनेटाइजेशन ऑप्शन
अब आपको अपने ब्लॉग नीच के मोनेटाइजेशन ऑप्शन के बारे में जानकारी खोजनी होगी । मतलब कि आपको अब यह पता करना होगा कि आप अपने ब्लॉग से कितने प्रकार से पैसे कमा सकते हो । एक ब्लॉग से पैसे कमाए के बहुत सारे तरीके है । और यह तरीके निर्भर करते है कि आपने किस प्रकार के ब्लॉग नीच का चुनाव किया है ।
हालांकि, शुरुआती समय में आपको सभी मोनेटाइजेशन ऑप्शन के बारे में जानने की जरूरत नहीं है। अगर आप सभी के बारे में जानने की कोशिश करेंगे, तो आप कंफ्यूज हो जाएंगे और एक जगह से भी पैसे नहीं कमा पाएंगे। इसलिए शुरुआती समय में आपको अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल करना होगा।
हर एक नए ब्लॉगर की ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की सबसे मनपसंद चीज गूगल ऐडसेंस ही है । हर नए ब्लॉगर शुरुआत में गूगल एडसेंस से ही पैसा कमाता है और मैं भी इसी से शुरुआत करी थी ।
6. एक निच पर काम करो
आप एक नए ब्लॉगर है, तो आप में अभी क्रिएटिविटी कूट-कूट कर भरी होगी। इसलिए आपको अलग-अलग नीच पर काम करने का आईडिया भी आयेगा। लेकिन आपको सभी नीच पर काम ना करते हुए सिर्फ एक नीच पर फोकस करना है जब तक कि आप उससे पैसे ना कमाने लग जाए ।
बीच-बीच में आपका मन इधर-उधर भटकेगा। जब आप रिसर्च कर रहे होंगे, तो किसी और नीच में लिखे गए ब्लॉग पोस्ट को देखकर आप सोचोगे कि मैं भी इसके बारे में लिख सकता हूं और यह सही भी हो सकता है शायद आपको उस विषय में रुचि हो।
लेकिन दिक्कत तब आती है जब आप एक से अधिक ब्लॉग बना लेते हैं और उन पर नियमित रूप से ब्लॉग पोस्ट को नहीं लिख पाते हैं। अभी आप एक नए ब्लॉगर हैं, आप ब्लॉग्गिंग के बारे में सिख रहे है, तो आपको एक से ज्यादा ब्लॉग को मैनेज करने में दिक्कत हो सकती है, इसलिए शुरू में एक ही नीच पर कम करें।
7. इवेंट, न्यूज़ और त्योहार नीच मत चुने
शुरुआती समय में आपको कभी भी इवेंट और त्यौहार वाला नीच का चुनाव नहीं करना है । इस प्रकार के नीच पर काम करके आप सफल नहीं हो पायेगा और लास्ट में आप ब्लॉग्गिंग को छोड़ देंगे । इस प्रकार के नीच पर वही ब्लॉगर काम करते है, जिनको ब्लॉग्गिंग का फंडामेंटल पता होता है या वह साल दो साल से ब्लॉग्गिंग कर रहे है ।
इवेंट ब्लॉग और त्यौहार वाले ब्लॉग पर आपको ज्यादा टाइम नहीं मिलता है । इसमें ब्लॉग को बनाने से लेकर पोस्ट को लिखने उसका seo करने के लिए बहुत ही कम समय मिलता है । इस प्रकार के ब्लॉग पर एक समय पर काफी traffic भी आता है, जिससे आपका ब्लॉग होस्टिंग डाउन हो सकता है ।
आज के समय में लोग न्यूज़ ब्लॉग भी बना रहे है, लेकिन आपको इससे भी दूर रहना है । न्यूज़ ब्लॉग पर ज्यादा काम करना पड़ता है । न्यूज़ ब्लॉग पर काम करने के लिए आपको दिन में कम से कम 10 पोस्ट तो लिखना ही होगा। तब कहीं जाकर आपके ब्लॉग पर थोड़ा बहुत ट्रैफिक आना शुरू हो। अभी आप शुरुआत कर रहे हैं तो न्यूज ब्लॉग से दूर ही रहे ।
8. परफेक्शन के पीछे मत भांगे
ज्यादातर नए ब्लॉगर जब शुरू में ब्लॉगिंग करते हैं, तो उनको सब कुछ एकदम परफेक्ट चाहिए होता है । वह दूसरों के ब्लॉग को देखते हैं और सोचते हैं कि काश मैं भी इस प्रकार का ब्लॉग बन पता और फिर अपने ब्लॉग को इस प्रकार से डिजाइन करने लगते हैं।
हफ्ते महीने बाद फिर से उन्हें किसी दूसरे ब्लॉग का डिजाइन पसंद आता है और फिर वह उसके हिसाब से अपने ब्लॉग को मॉडिफाई करने लगते हैं आपको ऐसा नहीं करना है आप जिस भी ब्लॉगर का डिजाइन देख रहे हैं उसने भी शुरू में बिल्कुल बेसिक से शुरू की थी । कई सालो के मेहनत के बाद उसने अपने ब्लॉग को परफेक्ट बनाया है ।
इसी के साथ आपको ब्लॉग पोस्ट को भी परफेक्ट नहीं बनाना है । ज्यादातर ब्लॉगर इसी कारण से अपने ब्लॉग पर रेगुलर पोस्ट को नहीं लिख पते है । शुरू में मैं भी ऐसे ही करता था और इसी कारण से मुझे एक पोस्ट लिखकर पब्लिश करने में 2 से 3 दिन का समय लग जाता था ।
शुरू में आपको बेहतरीन पोस्ट लिखना है, जिसमे कोई ग्रामर कि गलती नहीं हो और वह पढ़ने में आसान हो । बाद में आप समय समय पर पोस्ट को अपडेट करके उसको परफेक्ट बना सकते है ।
बोनस:Long-Term vs Short-Term Blog Niche
आप एक नए ब्लॉगर हैं, इसलिए आपको शॉर्ट टर्म ब्लॉग नीच का चुनाव नहीं करना चाहिए । क्योंकि इसमें ब्लॉग्गिंग करने के लिय काफी कम समय मिलता है । चलिए सबसे पहले हम जानते हैं कि लॉन्ग टर्म ब्लॉग नीच और शॉर्ट टर्म ब्लॉग नीच में क्या अंतर है।
लॉन्ग-टर्म ब्लॉग निच
लॉन्ग-टर्म ब्लॉग निच, वैसे ब्लॉगिंग निच होते है, जो लम्बे समय तक एक सामान रहते है और जल्दी जल्दी नहीं बदलते है । जैसे फिटनेस, योग, पर्सनल फाइनेंस, कैरियर गाइड, फॅमिली एंड रिलेशनशिप, ट्रेवल, गार्डनिंग, कुकिंग इत्यादि । उपर मैंने जो ब्लॉग नीच का चुनाव करने का तरीका बताया है, वो लॉन्ग टर्म ब्लॉग के लिए ही है।
शॉर्ट-टर्म ब्लॉग निच
शॉर्ट-टर्म ब्लॉग निच, वैसे नीच होते है, जो कम समय के लिए ट्रेंड करते है और एक दो हफ्ते या महीने तक ट्रेंड में रहते है और खत्म हो जाते है । जैसे :- फैशन ट्रेंड्स, नये मूवीज का ट्रेंड, ब्यूटी ट्रेड, सेलिब्रिटी किड्स ट्रेड इत्यादि । यदि आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि शॉर्ट टर्म ब्लॉग नीचे पर कैसे काम किया जाता है, तो चलिए मैं उसको भी दूर कर देता हूं ।
शॉर्ट टर्म ब्लॉग नीच में ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले एक ट्रेंड को सिलेक्ट किया जाता है। फिर उस ट्रेड पर ब्लॉग बनाकर कम समय में ज्यादा से ज्यादा कंटेंट को पब्लिश किया जाता है । यह ट्रेंड कुछ हफ्ते या महीना तक चलता है और इसी समय सीमा में आप अपने ब्लॉग से गूगल ऐडसेंस या एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए पैसे कमाते हैं ।
शॉर्ट टर्म ब्लॉग नीच पर काम करने के लिए आपके पास कम से कम 3 से 4 साल का ब्लागिंग में एक्सपीरियंस होना चाहिए । नहीं तो आप इसमें सफल नहीं हो पाएंगे और अपना समय भी बर्बाद करेंगे ।
शॉर्ट टर्म ब्लॉग निच से जुड़ा ही एक और ब्लॉग निच है जिसको हम इवेंट ब्लॉगिंग के नाम से जानते हैं । इवेंट ब्लागिंग में भी किसी एक इवेंट या त्योहार को नजर में रखते हुए काम किया जाता है। जैसा कि आपको पता ही है कोई भी त्योहार 1 से 2 दिन और इवेंट एक हफ्ते से लेकर एक दो महीने तक चलते हैं ।
ऐसे में आप इवेंट ब्लॉगिंग और शर्ट टर्म ब्लॉग नीच को एक समान मान सकते हैं । इनका नेचर एक समान है, लेकिन इनमें सामान्य नहीं है । इनमें कुछ महत्वपूर्ण अंतर होते हैं ।
जैसे : शॉर्ट टर्म ब्लॉग नीच समय के साथ बदलते रहते हैं, लेकिन इवेंट ब्लागिंग में ऐसा नहीं होता है । एक बार शॉर्ट टर्म नीच पर ब्लॉग बनाने के बाद आप उसको दोबारा से इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। लेकिन इवेंट ब्लॉगिंग को आप हर साल थोड़ी बहुत अपडेट करके इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Blogging Niche से जुड़े सवाल
ब्लॉगिंग नीच क्या है?
ब्लॉग्गिंग निच एक विषय या केटेगरी होता है, जिसपर आप अपना ब्लॉग बनाते है ।
एक अच्छा ब्लॉग नीच क्या होता है?
एक अच्छा ब्लॉग नीच वही होता है, जिसके बारे में आपको जानकारी हो, आपको लिखना पसंद हो, लोग उसके बारे में जानना चाहते हो, और उसको गूगल ऐडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए मोनेटाइज करके पैसा भी कमाया जा सके ।
ब्लॉग बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी?
ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक नीच, डोमेन नेम, होस्टिंग, और इसके अलावा ब्लॉगिंग के बारे में ज्ञान चाहिए होगा।
आज आपने क्या सीखा 🤔
आज के इस पोस्ट में आपने सीखा की नए ब्लॉगर अपने लिए पैसे कमाने वाला एक ब्लॉग नीच (Blog Niche) का चुनाव कैसे कर सकते हैं । मुझे उम्मीद है कि अब तक आपने अपने लिए एक ब्लॉग नीच का चुनाव कर लिया होगा और साथ में नोटिस भी बनाए होंगे ।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपने अपने ब्लॉग के लिए एक ब्लॉगिंग नीच (Blogging Niche) का चुनाव तो कर लिया है, लेकिन अब आपको अपने ब्लॉग के लिए एक ब्लॉग नाम का चुनाव करना होगा ।
इस पोस्ट को और अपने द्वारा बनाए गए नोटिस को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए और मुझे टैग करना मत भूलिएगा ।