आज के समय में अगर आप गूगल या यूट्यूब पर Blogging kaise kare सर्च करेंगे, तो आपको इतने सारे कंटेंट देखने को मिलेगा कि आप कंफ्यूज हो जाएगे और यदि आप ने 2-4 कंटेंट को पढ़ या देख लिया तो आप और कंफ्यूज हो जाएगे । क्योकि “ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें” टॉपिक पर सभी ने अलग अलग और अधूरी जानकारी को लिखा होता है ।
साल 2017 में जब मैंने ब्लॉग्गिंग सिखाना शुरू किया था, तब कुछ ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं था । उस टाइम में ब्लॉग्गिंग सिखाने के लिए इतने bloggers नहीं थे इसलिए उस समय में ज्यादा कंफ्यूजन नहीं था और कभी कभी तो किसी टोपीक पर हिंदी में कंटेंट भी उपलब्ध नहीं होता था ।
लेकिन आज के समय में हर कोई ब्लॉग्गिंग सिखा रहा है । चाहे उन्हें ब्लॉग्गिंग के बारे में अच्छे के पता हो या फिर नहीं क्योकि इसमें Google AdSense से ज्यादा कमाई होती है । लेकिन आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो Blogging Kaise Kare in hindi के बारे में सच में जानना चाहते और सिखाना चाहते है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं । क्योंकि आज के इस पोस्ट में, मैं आपको बिल्कुल ही आसान तरीके से बताने वाला हूं कि आप ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें ।
यदि आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढते है और इस में बताये गए तरीके से ब्लॉग्गिंग करते है, तो मैं आपको गारंटी के साथ कह सकता हूँ कि आप ब्लॉग्गिंग में जरुर सफल होंगे । यह पोस्ट कोई tutorial नहीं है, इसमें मैं आपको बताउंगा कि आप ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें और ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपको किन किन टॉपिक को पढना और सिखाना चाहिए। यदि आप एक बेगिनेर हैं और आप ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें के बारे में एक ट्यूटोरियल पोस्ट चाहते हैं, जिसमें मैं ब्लॉग नीच का चुनाव करने से लेकर ब्लॉग सेटअप करने और उस पर कंटेंट लिखने तक सभी चीजों को समझाऊं, तो आप मुझे सोशल मीडिया पर फॉलो करके बता सकते हैं।
ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? ( Blogging Kaise Kare )
ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें? इससे पहले आपको जानना चाहिए कि ब्लॉग्गिंग क्या है और ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपके पास कौन-कौन से स्किल्स होने चाहिए । यहाँ पर मैं आपको बताते चालू कि ब्लॉग्गिंग एक ऐसा काम है, जिसको करने के लिए आपके पास कई प्रकार के स्किल्स का होना बेहद ही जरुरी है । यदि आप इन स्किल्स को नहीं सिखाते है, तो आप ब्लॉग्गिंग में कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे। इसलिए आपको सबसे ब्लॉग्गिंग स्किल्स के बारे में सिखाना चाहिए जो आपको एक सफल ब्लॉगर बनाने में मदद करंगी ।
चलिए एक एक करके देखते है कि ब्लॉग्गिंग कैसे करें?
NOTE: इस ब्लॉग पोस्ट पर मैं “ब्लॉग्गिंग कैसे करें” से जुड़े और भी एडवांस कंटेंट को जोड़ता रहूँगा, जो आपको ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में आगे ले जायेंगे । इस लिए इस पोस्ट को बुकमार्क कर लीजिये या फिर इस पोस्ट के लिंक को whatsapp या किसी नोट टेकिंग app में सेव करके रख लीजिये ।
1. Basic Blogging Hindi
ब्लॉग्गिंग शुरू करने और ब्लागिंग में अपना कैरियर बनाने के लिए, तो आपको सबसे पहले Blogging Basic के बारे में जानकारी होनी चाहिए । यह ठीक वैसा ही है जैसे आप किसी दूसरे काम को करने के लिए उससे जुड़ी जानकारी को इकट्ठा करते हैं और सिखाते है ।
जब आप Basic Blogging Hindi के बारे में जानकारी लेंगे, तो आपके पास इन सारे चीजों की जानकारी हो जाएगी । जैसे:- ब्लॉगिंग क्या होता है? ब्लॉगिंग कौन करता है? ब्लॉगिंग कैसे काम करता है? ब्लॉग से पैसे कैसे कमाया जाता है? ब्लॉगिंग को करने के लिए आपको किन-किन स्किल को सीखना होगा? ब्लॉग क्या होता है? ब्लॉग पोस्ट क्या होता है? SEO क्या होता है? इत्यादि
यह सारी ऐसी जानकारियां हैं, जिनके बिना आप ब्लागिंग में अपना सफल करियर नहीं बना पाएंगे । ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाने का सबसे पहला स्टेप यही है कि आपको ब्लॉगिंग के बेसिक के बारे में जानकारी होनी ही चाहिए ।
Basic Blogging Hindi के बारे में मैंने विस्तार से ब्लॉग पोस्ट लिखा है जिसको आप पढ़ सकते हैं।
- ब्लॉग क्या है?
- ब्लॉग्गिंग क्या है? – पूरी जानकारी
- ब्लॉगर कौन होता है और क्या करता है?
- सफल ब्लॉगर कैसे बने?
- ब्लॉग्गिंग vs वेबसाइट में अंतर
2. Blogging Niche चुने
ब्लॉग्गिंग के बारे में आपको बेसिक जानकारी हो चुकी है । अब आपको अपने लिए एक ब्लॉग्गिंग नीच का चुनाव करना होगा । ब्लॉग्गिंग नीच या ब्लॉग नीच आपके ब्लॉग के टॉपिक, केटेगरी या विषय को कहा जाता है । अगर इसको मैं और आसान तरीके से बताऊ, तो आप जिस टॉपिक, केटेगरी या विषय पर अपने ब्लॉग पर लिखते है उसे ही ब्लॉग्गिंग नीच कहते है ।
जैसे अगर आप अपने ब्लॉग पर बिज़नस के बारे में लिखते है, तो आपका ब्लॉग निच बिज़नस है । वहीं अगर आप रेस्पी और फूड्स के बारे में लिखते है, तो आपका ब्लॉग नीच फूड्स है ।
यदि बात करे Blog Niche के प्रकार कि तो उनके कई प्रकार होते हैं, लेकिन इनको आसानी से समझने के लिए मुख्य रूप से तिन वर्गों (category) में बंटा गया है ।
- Single Niche Blog
- Multi Niche Blog
- Micro Niche Blog
1. Single Niche Blog
सिंगल निच ब्लॉग एक ऐसा ब्लॉग होता है, जिसमे किसी एक टॉपिक या विषय के बारे में बहुत ही जहरी जानकारी लीखी जाती है । जैसे अगर कोई ब्लॉग “विगन रेस्पी” पर ही ब्लॉग लिखता है, तो वह सिंगल निच ब्लॉग category में आता है ।
वैसे ही अगर कोई “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए” टॉपिक में सिर्फ YouTube से पैसे कैसे कमाए? और यूट्यूब से जुड़े ही कंटेंट को अपने ब्लॉग पर लिखता है, तो वह एक सिंगल नीच ब्लॉग है ।
2. Multi-Niche Blog
multi-niche blog के नाम से ही आपको मालूम पड रहा होगा कि इस तरह के ब्लॉग में कई प्रकार के टॉपिक्स के बारे में लिखा जाता है । जैसे यदि किसी ब्लॉग पर ट्रेवल, कुकिंग, फिटनेस, योगा, पैसे कैसे कमाए, इत्यादि के बारे में लिखा जाता है, तो वह multi-niche blog है । न्यूज़ वेबसाइट इसके उदाहरण हो सकते हैं।
3. Micro Niche Blog
माइक्रो नीच ब्लॉग एसा ब्लॉग होता है, जिस में किसी विषय के एक सबसे छोटे से टॉपिक पर ब्लॉग बनाया जाता है । जैसे “rooftop gardening” ये gardening का एक माइक्रो रूप है, इस ब्लॉग पर सिर्फ उन्ही टॉपिक के बारे में लिख जायगा, जो rooftop gardening से जुडा हो ।
यदि आप Blogging Niche को अच्छे से समझना और अपने लिए एक profitable ब्लॉग नीच खोजना चाहते हो, तो आपको निचे दिए गए सभी पोस्ट को एक एक करके बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए ।
- ब्लॉग्गिंग नीच क्या है? – बिगनर गाइड
- profitable ब्लॉग निचे कैसे चुने?
- 120+ ब्लोग्गिंग नीच आइडियाज लिस्ट
3. कंटेंट प्लान करे
ब्लॉग नीच चुन लेने के बाद कई सारे ब्लॉगर हैं, जो आपको रिकमेंड करेंगे कि अब आपको डोमेन खरीदना चाहिए। लेकिन मुझे लगता है कि आपको डोमेन खरीदने से पहले अपने कंटेंट को प्लान कर लेना चाहिए। जिससे आपको पता चलेगा कि आप ने जो ब्लॉग नीच का चुनाव किया है, वह आपके लिए सही भी है या फिर नहीं। जब आप अपना कंटेंट प्लान करने के बाद डोमेन को खरीदेंगे, तो आप अपने ब्लॉग के लिए एक बेहतरीन और ब्रांडेबल डोमेन का चुनाव कर पाएंगे।
ब्लॉग नीच का चुनाव करने के बाद आपको कंटेंट को प्लान करना होगा । अगर आप एक कंटेंट कैलेंडर बना लेते है, तो इससे आपका बहुत सारा टाइम बच जाता है । कंटेंट कैलेंडर एक तरीका होता है, जिसमे कंटेंट का टॉपिक और उस को पोस्ट करने का तारिक (Date) और समय होता है ।
इसका उपयोग सोशल मीडिया कंटेंट, ब्लॉग पोस्ट, YouTube विडियो जैसे कंटेंट को मैनेज करने के लिए किया जाता है । कंटेंट कैलेंडर को आप कॉपी/ डायरी या फिर किसी नोट टेकिंग एप्लीकेशन में बना सकते है । मैं पर्सनली गूगल शीट का इस्तेमाल करता हूँ ।
कंटेंट कैलेंडर बनाकर आप अपने ब्लॉग के 2 से 3 महीने के कंटेंट को प्लान कर सकते है । इससे आपको यह सोचने में ज्यादा समय नहीं बर्बाद करना होगा कि कल किस टॉपिक पर पोस्ट लिखना है । यह आपको इन्टर लिंकिंग में भी मदद करता है।
- कंटेंट कैलेंडर क्या है और इसको कैसे बनाये? – पूरी जानकारी
4. Blogging Platform चुने
जिस प्रकार से दुकान का लोकेशन यह तय करता है कि आपका बिज़नस कितना सफल होगा । ठीक वैसे ही ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म यह तय करते है कि आप ब्लॉग्गिंग में कितने जल्दी सफल होंगे या फिर नहीं । यदि आप सही में ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना चाहते है और इसमें आपका करियर बनाना चाहते है, तो आपको एक सही ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म का चुनाव करना होगा ।
वैसे मार्केट में आपको बहुत सारे ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म देखने को मिलेंगे । जैसे :- blogger.com, wordpress, shopify, इत्यादि । लेकिन आज के समय में मार्केट में वर्डप्रेस का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है । फिर भी आप अपने तरफ से एक बार रिसर्च कर सकते है कि आपके लिए कौन से ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म बेहतर है ।
यदि आप मेरा सुझाव जानना चाहते है, तो आपको यह सलाह दूंगा कि अगर आपके पास 4 से 5 हजार रूपये है, तो आपको वर्डप्रेस का चुनाव करना चाहिए । यदि आप शुरू में ब्लॉग्गिंग में पैसे खर्च नहीं करना चाहते है, तो आप blogger.com से शुरुआत कर सकते है ।
लेकिन blogger.com पर आपको ज्यादातर काम को खुद से ही करना पड़ेगा । इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको थोड़ी बहुत coding कि जानकारी भी होनी चाहिए, ताकि आप अपने ब्लॉग को कस्टमाइज कर सको । इसके आलावा आपको blogger.com में किसी भी फ़ीचर को जोड़ने के लिए वर्डप्रेस के जैसे प्लगइन का सुविधा नहीं मिलेगा । इसके लिए भी आपको coding कि सहायता लेनी होगी ।
इतना सब करने से आपको ब्लॉग्गिंग में ज्यादा समय देना होगा । ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म के ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे लिए गए पोस्ट को पढ़िए जानकारी जुटाइए फिर तय करिए कि आपको किसका चुनाव करना है ।
- ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म क्या है?
- ब्लॉग्गिंग के लिए बेस्ट ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म कौन सा है?
- Blogger vs WordPress कौन बेहतर है?
- Blogger.com क्या है?
- WordPress क्या है?
5. डोमेन और होस्टिंग
यदि आपने अपने लिए एक ब्लॉग नीच का चुनाव और कंटेंट प्लान कर लिया है, तो आब आपको अपने ब्लॉग के लिए डोमेन और होस्टिंग को खरीदना होगा । डोमेन नाम आपके ब्लॉग को ऑनलाइन खोजने के लिए और होस्टिंग आपके ब्लॉग के कंटेंट (text, फोटो, विडियो) को ऑनलाइन एक जगह पर रखने के लिए हैं ।
यदि आपके पास पैसे नहीं है और आप सोच रहे है कि फ्री में ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे? तो इसके लिए आप blogger.com पर अपने ब्लॉग को बना सकते है । यह गूगल का अपना होस्टिंग है, लेकिन इसमें आपको बहुत सारे लिमिटेशन मिलेंगी ।
डोमेन और होस्टिंग आपके ब्लॉग के रीढ़ कि हड्डी है । इसलिए इनका चुनाव करने के लिए जल्दिबाज ना करे। डोमेन आपके ब्लॉग का पहचान होता है। यदि आप जल्दीबजी में गलत होस्टिंग और डोमेन नाम खरीद लेते है, तो आपको बाद में पछताना पड़ेगा । इसलिए निचे के पोस्ट को पढ़िए और फिर अपने लिए एक बेहतरीन डोमेन नाम और होस्टिंग का चुनाव करे।
- डोमेन नाम के बारे में पूरी जानकारी
- बेहतर डोमेन नाम का चुनाव कैसे करे?
- बढ़िया डोमेन नाम कैसे ख़रीदे?
- होस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी – बिगनर गाइड
- होस्टिंग खरीदने से पहले जाने ये बातें – होस्टिंग कैसे चुने?
- होस्टिंगर से होस्टिंग कैसे ख़रीदे? – 80% ज्यादा छुट के साथ
डोमेन खरीदने से पहले आपको यह चेक करना है कि सोशल मीडिया पर उसका यूजर नाम availabe है कि नहीं । इसके लिए आप इस फ्री टूल “Social media username checker” का इस्तेमाल कर सकते है।
6. WordPress ब्लॉग बनाये
होस्टिंग और डोमेन नाम खरीदने के बाद, अब आपको अपने ब्लॉग को सेटअप करना है । एक ब्लॉग का सेटअप करने के लिए आपको कई चरण को फॉलो करना होगा । यदि आपने होस्टिंग और डोमेन अलग अलग कंपनी से ख़रीदा है, तो आपको अपने डोमेन का DNS को होस्टिंग के DNS से बदलना होगा । इस प्रक्रिया को टेक्निकल भाषा में डोमेन पॉइंट करना कहते है ।
अगर आप डोमेन और होस्टिंग एक ही कम्पनी से ख़रीदे है, तो आपको कुछ करने कि जरुरत नहीं है । क्योकि डोमेन और होस्टिंग के लिए कंपनी एक ही DNS का इस्तेमाल करती है । इस लिए आप अब सीधे अपने होस्टिंग में वर्डप्रेस को इनस्टॉल कर सकते है ।
निचे दिए गए पोस्ट को ध्यान से पढ़िए । इनमे आपको बड़े ही विस्तार से हर एक टॉपिक को समझाया गया है । इन पोस्ट को पढ़ कर आप एक वर्डप्रेस ब्लॉग का सेटअप करने से लेकर, उसमे थीम, प्लगइन और ब्लॉग को कस्टमाइज करना सिख जायेंगे ।
- होस्टिंग से डोमेन नाम कैसे कनेक्ट करे?
- WordPress इनस्टॉल करे
- वर्डप्रेस में बेसिक सेटिंग करे
- वर्डप्रेस थीम को इनस्टॉल करे
- वर्डप्रेस प्लगइन को इनस्टॉल करे
- वर्डप्रेस ब्लॉग को कस्टमाइज करे
7. जरुरी पेज बनाये
यदि आप गूगल पर रैक करना चाहते है और Google AdSense से पैसे कमाना चाहते है, तो आपको अपने ब्लॉग पर इन पेजों को बना ही पड़ेगा । क्योकि बिना इन पेजों के गूगल आपको Google AdSense का approvle ही नहीं देगा । इनpages को बनाना काफी आसान है ।
इन सारे पेजो को बनाने के लिये आप मेरे फ्री टूल का उपयोग कर सकते है । ये रहे सारे free tools का लिंक :- About us Generator, Privacy Policy Generator, Disclaimer Generator, Disclosure Generator, Term & Condition Generator.
यदि आपक किसी भी पेज को बनाने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, तो आप निचे दिए गए पोस्ट कि सहायता ले सकते है ।
- About us पेज कैसे बनाये
- Contact us पेज कैसे बनाये
- Disclaimer पेज कैसे बनाये
- Privacy Policy पेज कैसे बनाये
- Disclosure पेज कैसे बनाये
- Term & Condition पेज कैसे बनाये
8. पहला पोस्ट लिखे
यदि आप अपना पहला ब्लॉग पोस्ट लिखने वाले है, तो आपने अपने ब्लॉग के लिए एक नीच का चुनाव भी किया होगा । और मुझे उम्मीद है कि आपने एक ऐसा ब्लॉग नीच का चुनाव किया होगा जिसमे आपको ज्ञान और रूचि होगी । इसलिए आपको ब्लॉग नीच के किसी एक टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए ।
यदि आप को बिलकुल ब्लॉग पोस्ट लिखने नहीं आता है, तो आप जब भी ब्लॉग पोस्ट लिखे तो आप एक रीडर कि तरह सोच कर लिखे । जैस अगर आपको किसी टॉपिक पर कुछ पढना होता आपको उस टॉपिक में एसा कौन सी जानकारी है जो आप जानना चाहते ।
मान लेते है कि आप एक छात्र है और आप कंप्यूटर साइंस कि पढाई कर रहे है और आपने ब्लॉग्गिंग के लिए भी इस विषय को चुना है । यदि आप “कंप्यूटर साइंस के लिए बेहतरीन कॉलेज” पर ब्लॉग पोस्ट लिखते है, तो आप बड़े ही आसानी से अपने अनुभव और रिसर्च से एक बेहतरीन ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है । क्योकि आपने भी एडमिशन के समय इसके बारे में सर्च किया होगा और पढ़ा होगा ।
ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद उसका on-page seo करना होता है, जिसको आप आगे सीखोगे । seo सिखाने से पहले आपको ये जानना जरुरी है कि कम समय में एक बेहतरीन पोस्ट कैसे लिखे? और एक पोस्ट को SEO-Friendly पोस्ट कैसे बनाये?
- SEO-Friendly ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे?
- जल्दी से हाई क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे?
- कंटेंट राइटिंग क्या है?
- कंटेंट राइटिंग कैसे सीखे ?
- E-E-A-T क्या है?
9. SEO सीखे
आप तब तक अपने ब्लॉग से पैसे नहीं कमा सकते, जब तक आपके ब्लॉग पर traffic नहीं आता और ब्लॉग पर traffic लाने और अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक कराने के लिए आपको SEO सिखाना पड़ेगा । हालाँकि SEO के आलावा और भी कई सारे तरीके है, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग पर traffic ला सकते है। जैसे – सोशल मीडिया, पुश नोटिफिकेशन, इत्यादि ।
वैसे तो SEO अपने आप में ही एक बहुत बड़ा विषय है । लेकिन अभी आपको उतना ही SEO को सिखाना है, जितना कि आपको जरुरत है । नहीं तो आप पूरा SEO सिखाने के चक्कर में कुछ भी नहीं सिख पाएंगे । यदि आप फिर भी पूरी तरह से SEO सिखाना चाहते है, तो आप HindiSEO.com पर जाकर पढ़ सकते है । इसपर आप हिंदी में SEO के बारे में सिख सकते है । इनके सभी पोस्ट काफी डिटेल में लिखे गए होते है ।
यहाँ पर मैंने कुछ ब्लॉग पोस्ट का लिंक दिया है, जो आपको ब्लॉग्गिंग के लिए SEO को सिखा देंगे ।
- SEO कैसे सीखे?
- ChatGPT से SEO कैसे सीखे?
- Keyword Research क्या है?
- Keyword Research कैसे करे?
- ON-Page SEO क्या है?
- ब्लॉग पोस्ट का ON-Page SEO कैसे करे?
- OFF-Page SEO क्या है?
- OFF-Page SEO कैसे करे?
10. ब्लॉग का प्रमोशन करे
ब्लॉग का प्रमोशन करने को लेकर अलग अलग ब्लॉगर का अपनी अलग अलग राय देते है । यह सही भी है क्योकि हर नये ब्लॉगर ब्लॉग प्रमोशन को गलत तरीके से ही करते है और अपने ब्लॉग का बाउंस रेट बढ़ा लेते है । बाउंस रेट बढ़ते ही गूगल आपके ब्लॉग का रैंकिंग घटाने लगता है ।
ब्लॉग को प्रोमोट करने का सही तरीका यही है कि आप अपने ब्लॉग को उन्ही लोगो तक शेयर करे जो आपके ब्लॉग को पढना चाहते है? अपने ब्लॉग को कभी भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर मत करे । क्योकि यहीं से आपके ब्लॉग का बाउंस रेट बढ़ता है । बाउंस रेट को अच्छे से समझने के लिए निचे के ब्लॉग पोस्ट को पढ लीजिये ।
यहाँ पर आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि आपको कैसे पता चलेगा कि कौन आपके ब्लॉग को पढना चाहता है । इसको पता करने के लिए आप क्वोरा और फेसबुक group पर ज्वाइन हो सकते है, जहाँ पर आपके ब्लॉग निच के लोग सवाल जवाब करते है । इसके आलावा आप आपने सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग को शेयर कर सकते है ।
ज्यादा जानकारी के लिए निचे के ब्लॉग पोस्ट को पढ़िए ।
- ब्लॉग को प्रमोट करने का सही तरीका – पूरी जानकारी
- बाउंस रेट क्या है और इससे बढ़ने से ब्लॉग को क्या नुकसान होता है?
- ब्लॉग पर traffic कैसे लाये?
- ब्लॉग पर traffic लाने के 7 तरीके
- ब्लॉग पर सोशल मीडिया से traffic कैसे लाये?
11. ब्लॉग को मोनेटाइज करे
आप अपने ब्लॉक को किन-किन तरीकों से मोनेटाइज कर सकते हैं, यह निर्भर करता है आपके ब्लॉग नीच के ऊपर । ब्लॉग को मोनेटाइज करने के बहुत सारे तरीके के जिसमे हर नए ब्लॉगर के लिए Google AdSense सबसे पहली पसंद है । इसके आलावा एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसरशिप, paid रिव्यु, और गेस्ट पोस्ट के जरिये आप ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते है ।
ब्लॉग को मोनेटाइज कराने के लिए आपको कुछ चीजो को ध्यान में रखना होता है । जैसे अगर आप अपने ब्लॉग को Google AdSense के जरिये मोनेटाइज करना चाहते है, तो इस बात का ध्यान रखे कि आपका ब्लॉग Google AdSense के पालिसी का पालन करता हो । यदि आप गूगल ऐडसेंस के पॉलिसी को फॉलो नहीं करेंगे तो आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलेगा।
निचे के पोस्ट को पढ़ कर आप यह जानकारी ले सकते है कि किस तरीके से और कैसे ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते है ।
- ब्लॉग को कैसे मोनेटाइज करे?
- Google AdSense क्या है?
- Google AdSense का आप्रोवल कैसे कराये?
- Google AdSense Alternative
- Google AdSense से पैसे कैसे कमाए?
- एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
- गेस्ट पोस्ट से पैसे कैसे कमाए?
- स्पोंसरशिप से पैसे कैसे कमाए?
12. अपडेट ब्लॉग पोस्ट
यह पार्ट ब्लॉग्गिंग में सबसे ज्यादा जरुरी है क्योकि यदि आपने मेरा पोस्ट “ब्लॉग्गिंग vs वेबसाइट में अंतर ” को पढ़ा होगा तो आपको ब्लॉग्गिंग और वेबसाइट का अंतर तो मालूम ही होगा । वेबसाइट जिसको एक बार लिख कर छोड़ दिया जाता है और वही ब्लोगिंग जिसमे कंटेंट को रागुलर अपडेट करना पड़ता है ।
जब आप अपने पुराने ब्लॉग पोस्ट में कुछ नया कंटेंट लिख कर उसको अपडेट करते है, तो इससे पोस्ट के रैंकिंग में सहायता मिलता है । क्योकि आपने पुराने पोस्ट को नए जानकारी से अपडेट किया है, तो लोग भी आपके ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा देर तक पढेंगे और ये आपके ब्लॉग के लिए एक अच्छा सिंग्नल है ।
- कंटेंट को रेगुलर अपडेट करने के फायदे
13. कभी भी सिखाना बंद मत करे
यदि आप ब्लॉग्गिंग में लम्बे समय के लिए अपना करियर बनाना चाहते है, तो आपको हर दिन ब्लॉग्गिंग के बारे में सिखाना होगा। हर दिन ब्लॉग्गिंग में नई नई चीजे आ रही है, हर कुछ समय में गूगल अपना अपडेट लेके आ रहा है । अगर आप इस सब चीजो के बारे में सीखते पढ़ते रहेंगे तो आप इस ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में आप लम्बे समय तक टिक पाएंगे ।
Blogging Kaise Shuru Kare से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल
Blog बनाने में कितना खर्च आता है?
ब्लॉग बनाने के लिए आपको शुरु में होस्टिंग और डोमेन के लिए 3500 रूपये का खर्च आता है । आप बिलकुल फ्री में भी ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है ।
क्या फ्री में ब्लॉग बना सकते है?
जी हाँ, आप blogger.com कि मदद से फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते है ।
ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?
ब्लॉग्गिंग से आप कितना पैसा मका सकते है । यह आपके ब्लॉग निच, ब्लॉग का भाषा और ब्लॉग के traffic सोर्स पर निर्भर करता है । यदि आप हिंदी भाषा में ब्लॉग्गिंग करते है, तो आप 20,000 से 50,000 पर महिना कमा सकते सकते है । वहीं अंग्रेजी में 1,00,000 रूपये पर महीने कमा सकते है ।
क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं?
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग किया जा सकता है । लेकिन इसके छोटे स्क्रीन साइज़ के वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है । यदि आपको मोबाइल से टाइपिंग करने में कोई दिक्कत नहीं होती है, तो आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते है ।
मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?
मोबाइल से ब्लॉग्गिंग शुरू कर ना कोई बड़ी बात नहीं है । जिस प्रकार से लैपटॉप पर ब्लॉग को सेटअप किया जायेगा वैसे ही मोबाइल पर किया जायेगा । एक बार ब्लॉग सेटअप हो जाने के बाद आपको पोस्ट लिखना होता है । ज्यादा जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़िए 👉 मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?
आज अपने क्या सिखा 🤔
मुझे उम्मीद है कि आपको “ब्लॉग्गिंग कैसे करे” को पढ़ कर ब्लॉग्गिंग शुरू करने के बारे में जानकारी मिल गई होगी । इस पोस्ट को मैं समय समय पर अपडेट करता रहुंगा और इसमें ब्लॉग्गिंग से जुड़े और एडवांस चीजो को जोड़ता रहूँगा ।
इस पोस्ट में आप वह कौन से ऐसे टॉपिक हैं, जिनके बारे में जोड़ना चाहते हैं कमेंट करके बताएं। इसी के साथ इस ब्लॉग पोस्ट के बारे में अपने विचार मेरे साथ जरूर शेयर करें। इससे मुझे अपने कंटेंट को और सुधारने में मदद मिलेगी।
यदि आप मेरे साथ जुड़ना चाहते है, तो कुझे सोशल मीडिया पर फॉलो कर लीजिये ।