एक अच्छा Blog Name कैसे चुनें: 9 सरल चरण

क्या आपको अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा Blog Name का चुनाव करने में दिक्कत हो रही है, तो चिंता कि कोई बात नहीं है । क्योकि आज मैं आपको इस पोस्ट में 9 आसान स्टेप बताने वाला हूँ, जिसके इस्तेमाल से आप अपने लिए एक अच्छा ब्लॉग नाम (Blog Name) का चुनाव कर पाएंगे ।

ब्लॉग नाम आपके ब्लॉग का पहचान होता है । एक अच्छा Blog Name का चुनाव करके आप अपने ब्लॉग्गिंग करियर में बहुत जल्द सफलता पा सकते है । यदि आप एक नए ब्लॉगर है, तो आपके लिए एक बेहतर ब्लॉग नाम का चुनाव करना कठिन हो सकता है ।

आपको ब्लॉग का नाम चुनाव करते समय कई सारे बातो को ध्यान में रखना होता है । यदि आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक और अंत तक पढ़ते है, तो मैं 100% गारन्टी के साथ यह कह सकता हूँ कि आप अपने लिए एक ब्रांडेबल और यूनिक ब्लॉग नाम का चुनाव कर पाएंगे। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मैं एक बात आपको क्लियर करना चाहता हूं आपको डोमेन नाम और ब्लॉग नाम में कंफ्यूज नहीं होना है। एक बेहतरीन ब्लॉग का नाम चुनकर आप उसके लास्ट में एक्सटेंशन जोड़कर उसको डोमेन भी बना सकते हैं यदि आप ब्लॉग नाम और डोमेन नाम में क्या अंतर है, इसके बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं: ब्लॉग नाम vs डोमेन नाम ।

अभी के लिए आपको सिर्फ इतना जानना है कि ब्लॉग नाम आपके ब्लॉग का नाम होता है जिसे लोग आपके ब्लॉग को जानेंगे । वही डोमेन नाम आपके ब्लॉग का पता होता है, जिसको ब्राउज़र में टाइप करके लोग आपके ब्लॉग पर जायेंगे।

उदाहरण के लिए Hindi SEO आपके ब्लॉग का नाम है, वही hindiseo.com आपके ब्लॉग का डोमेन नाम है । यहाँ पर आप देख सकते है कि ब्लॉग का नाम पढ़ कर ही मालूम चल रहा है कि ब्लॉग किस विषय (niche) पर है ।

Table of Contents

Blog Name कैसे चुने?

किसी भी ब्लॉग का नाम यह तय करता है कि ब्लॉग सफल होगा या फिर नहीं । यदि आप अपने लिए एक ब्लॉग या वेबसाइट को बना रहे है, तो सबसे पहले आपको यह तय करना होता है कि आप ब्लॉग पर किस प्रकार कि जानकारी को साझा करना चाहते है । सीधे शब्दों में आप ब्लॉग किस नीच पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते है ।

ब्लॉग के नाम से विजिटर आपके ब्लॉग को पहचानते है और यह आपके ब्रांड को भी दर्शाता है और ब्लॉग के SEO (Search Engine Optimization) में भी मदद करता है ।

ब्लॉग नाम का चुनाव करने में जल्दी बजी मत करे । एक दो दिन का समय लेकर ब्लॉग नाम का चुनाव करे । क्योकि ब्लॉग नाम ही यह तय करेगा को आप ब्लॉग्गिंग में सफल होंगे या फिर नहीं ।

ब्लॉग नाम का चुनाव करते समय आपको कई सारी चीजो को ध्यान में रखना होता है, जिसको हम एक एक करके इस पोस्ट में जानेंगे ।

1. ब्लॉग नीच चुने

ब्लॉग का नाम चुनने से पहले आपको एक ब्लॉग नीच (Blog Niche) का चुनाव करना होगा । ब्लॉग नीच, एक विषय या टॉपिक होता है, जिसपर आप ब्लॉग बनकर उस विषय से जुड़े कंटेंट को लिख कर पब्लिक करते है । ब्लॉग्गिंग में सबसे पहला और सबसे कठिन काम ही एक ब्लॉग नीच का चुनाव करना होता है ।

जब आप अपने लिए एक सही और पैसे कमाने वाला ब्लॉग्गिंग नीच का चुनाव कर लेते है, तो आपको उसी समय ब्लॉग्गिंग में 30% सफलता मिल जाती है और जब आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा ब्लॉग नाम चुन लेते है, तो 20% सफलता यहाँ पर आपको मिल जाती है । मतलब, यदि आपने ब्लॉग बनाने के लिए बढ़िया “ब्लॉग्गिंग नीच” और एक ब्रैंडेबल “ब्लॉग नाम” का चुनव कर लेते है, तो आपको ब्लॉग्गिंग में 50% सफलता मिल जाती है । और ध्यान रहे डोमेन नाम भी इसी में आता है।

यदि आपने पहले से ही ब्लॉग्गिंग नीच का चुनाव कर रखा है, तो बहुत बढ़िया है । यदि आपने अभी तक अपने लिए ब्लॉग नीच का चुनाव नहीं किया है, तो आप मेरे इस पोस्ट “नए ब्लॉगर ब्लॉग नीच कैसे चुने?” को पढ़ सकते है । इसमें मैं बहुत ही बेहतरीन और सरल तरीके से बताया है कि एक नए ब्लॉगर को किस तरह से पैसे कमाने वाला एक ब्लॉग नीच का चुनाव करना चाहिए ।

2. Seed Keywords को लिखे?

आपने अपने लिए एक ब्लॉग नीच का चुनाव कर लिया है । तो अब आपको उस निच से जुड़े सभी मुख्य कीवर्ड (Seed Keyword) का एक लिस्ट बनाना है । जितना हो सके आपको अपने seed keywords के लिस्ट को बड़ा करना है ।

यदि आपने अपने अपने ब्लॉग के लिए उस नीचे का चुनाव किया है जिसमें आपको रुचि और ज्ञान है, तो आप आसानी से 10 से 15 seed keywords का लिस्ट बना सकते हैं।

यदि आपको Seed Keywords का लिस्ट बनाने में दिक्कत हो रही है तो आप ChatGPT और Google Gemini की सहायता ले सकते हैं । Seed Keywords के लिस्ट को निकालने के लिए आप नीचे दिए गए prompt का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Prompt: Give me a list of seed keywords for a blog about [niche].

इस प्रॉन्प्ट का इस्तेमाल करके आप अपने नीच के seed keywords का लिस्ट बहुत ही आसानी से निकाल पाओगे ।

3. इन बातों का ध्यान रखें

एक बार जब आपका seed keywords का लिस्ट तैयार हो गए, तब आपको अपने ब्लॉग के लिए ब्लॉग नाम को Brainstorm करना है । लेकिन उससे पहले आपको यह जानना बेहद ही जरुरी है कि एक ब्लॉग नाम को बनाते समय किन किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए ।

कुछ बाते है या कुछ नियम है जिसको ध्यान में रख कर ही एक बेहतरीन ब्लॉग नाम का चुनाव किया जा सकता है । चलिए मैं आपको उन नियमो के बारे में एक एक करके बताता हूँ ।

A. ब्लॉग नाम रेलेवेंट होना चाहिए

जब भी आप एक ब्लॉग नाम का चुनाव करे तो इस बात को ध्यान में रखे कि आपका ब्लॉग नीच और ब्लॉग नाम एक दुसरे से रेलेवेंट हो । जैसे अगर आपका ब्लॉग निच Travel है, तो आपको अपने ब्लॉग का नाम (“Travel Diaries” या “Backpacker Stories”) को भी इसी से जुडा हुआ रखना है ।

आपको अपने ब्लॉग के लिए एक ऐसे नाम का चुनाव करना है जिसको सुनकर सामने वाले को समझ में आ जाए कि आपका ब्लॉग किस चीज/टॉपिक के बारे में है। यह आपको SEO में भी मदद करता है ।

B. ब्लॉग नाम यूनिक होना चाहिए

एक ब्लॉग का नाम चुनते समय आपको यह बात ध्यान में रखना चाहिए कि आपका ब्लॉग नाम यूनिक हो । आपको किसी दूसरे के ब्लॉग नाम को देखकर उसको कॉपी नहीं करना है। 

ब्लॉग नाम यूनिक बनाने के कई सारे तरीके हैं जिनका उपयोग करके आप एक पर्सनल और यूनिक ब्लॉग नाम बना सकते हैं । एक ब्लॉग को यूनिक कैसे बनाया जाता है इसके बारे में हम इसी पोस्ट में आगे बात करने वाले हैं इसीलिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए ।

C. बोलने, लिखने और याद करने में आसान होना चाहिए

आप अपने लिए जिस ब्लॉग नाम का चुनाव करें, हमेशा ध्यान रखें कि वह बोलने लिखने और याद करने में आसान हो । जब आप अपने ब्लॉग का नाम किसी को बताएं तो एक बार ही सुनकर वह उसको याद कर ले और उसे आसानी से लिख भी पाए । आपको अपने ब्लॉग नेम में आसान शब्दों का इस्तेमाल करना है । ज्यादा डिफिकल्ट शब्दों का इस्तेमाल करने से बचें ।

मैं आपको यहां पर एक टिप्स देना चाहूंगा, इस पोस्ट के लास्ट में आप जो भी 10 या 15 ब्लॉग नाम का लिस्ट बनाएं, तो उस लिस्ट को लेकर अपने भाई-बहन या दोस्त के पास जाएं और उनको उस लिस्ट के सभी नाम को एक-एक करके बताएं और उन्हें लिखने के लिए कहें।

आप ऐसा कम से कम 10 लोगों के साथ करें और देखें कि उन लिस्ट में से कौन से ऐसे नाम हैं जिनको लोग एक बार में सुनकर आसानी से लिख पा रहे हैं। ऐसा करके आप जान पाएंगे कि आपने जो नाम चुना है वह बोलने लिखने और याद करने में आसान है या नहीं । 

D. नाम लंबा नहीं होना चाहिए

आपका ब्लॉग नाम छोटा होना चाहिए। जिसको एक बार सुनने के बाद कोई भी याद कर ले।  ब्लॉग का नाम छोटा रखने के लिए आप एक या दो शब्दों को मिलाकर ब्लॉग का नाम बना सकते हैं । जितना हो सके उतने कम शब्दों को मिलाकर अपने ब्लॉग का नाम चुने। 

E. सोशल मीडिया हैंडल्स चेक करें

जब आप अपने ब्लॉग का नाम चुन ले तो डोमेन खरीदने से पहले सभी सोशल मीडिया हैंडल्स को भी चेक करें। आपको सोशल मीडिया पर देखना है कि आपने जो ब्लॉग का नाम चुना है उस नाम का हैंडल सोशल मीडिया पर उपलब्ध है या फिर नहीं। ब्लॉग का नाम और सोशल मीडिया का हैंडल एक समान होने से ब्लागिंग में आपकी अथॉरिटी बढ़ती है और यह SEO और रैंकिंग के लिए बेहतर सिग्नल होता है। 

हालाँकि आप मिलता जुलता सोशल मीडिया हैंडल्स को बना सकते है, लेकिन कोशिश करे कि आपको ब्लॉग नाम वाला हैंडल सभी सोशल मीडिया पर मिल गए ।

F. सामान्य नाम का उपयोग न करें

ब्लॉग का नाम चुनते समय आप कभी भी सामान्य नाम का उपयोग न करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपने अपने ब्लॉगिंग करियर के लिए पहले से ही कंपटीशन बढ़ा दिया है । ब्लॉग का नाम सामान्य रखने से कोई भी व्यक्ति उसको जल्दी खोज नहीं पाएगा जब तक कि वह आपके ब्लॉग का पता यानी डोमेन नाम नहीं जानता हो । इसलिए कभी भी सामान्य नाम का इस्तेमाल ना करें ।

G. उसमें नंबर और hypen नहीं होना चाहिए

जब आप अपने ब्लॉग नाम को डोमेन नेम में कन्वर्ट करोगे, तो कोशिश करना कि डोमेन नाम में नंबर और हईफन ना हो । यदि आपका डोमेन नंबर के साथ एक ब्रांडडेबल डोमेन बन रहा है तो आप नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं हालांकि आपको कभी भी साल जैसे 2024, 2025 नंबर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

उदाहरण के लिए आप SEOHelp24.com ले सकते है, वही  SEOHelp2025.com को लेने से बचे ।

H. .com का ही चुनाव करे

जब भी आप अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नाम का चुनाव करें तो कोशिश करें कि आप .com एक्सटेंशन ही ले । यदि .com एक्सटेंशन को पहले से कोई खरीद कर इस उसपर काम कर रहा है, तो आप एक्सटेंशन बदलने के जगह पर पूरा का पूरा डोमेन नाम ही बदल दें।

यदि .com एक्सटेंशन को प्रीमियम रेट पर बेचा जा रहा है, तो आप .net और .in एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते हैं । ख्याल रहे कि आप डॉट नेट और डॉट इन एक्सटेंशन का उपयोग तभी करें जब .com एक्सटेंशन प्रीमियम रेट पर बेचा जा रहा हो ।

आप इसका इस्तेमाल तब मत करें जब .com एक्सटेंशन पर कोई व्यक्ति पहले से ही काम कर रहा हो । हो सकता है कि उस व्यक्ति ने नाम का ट्रेड मार्क्स ले रखा हो और वह आपको लीगल नॉटिक भेज दे । इस लिए जैसे कि मैंने आपको बताया उसी प्रकार से डोमेन नाम का चुनाव करे ।

4. ब्लॉग नाम कैसे बनाएं ( Blog name kaise banaye)

ब्लॉग नाम बनाने के कई सारे तरीके हैं । आप सारे तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने लिए बेहतरीन ब्लॉग बना सकते हैं। हालाँकि सारे तरीको में से एक दो तरीके है, जिनसे आपको एक बेहतरीन ब्लॉग नाम मिल सकता है । इस लिए सारे तरीको का इस्तेमाल करे ।

A. Prefix & Sufix का प्रयोग से

ब्लॉग नाम बनाने का हमारा जो पहला तरीका है वह है Seed Keyword के साथ प्रीफिक्स एंड सफिक्स का इस्तेमाल करके एक नाम बनाना ।

सबसे पहले हम प्रीफिक्स और Seed Keyword के इस्तेमाल से एक ब्लॉग नाम बनते हैं। जैसे अगर आप ट्रैवल पर ब्लॉग बना रहे है, तो कुछ इस प्रकार से अपने ब्लॉग का नाम रख सकते हैं। 

Formula : Prefix + Seed Keyword

  • Top + destination = topdestination
  • Daily + Traveling = Dailytraveling
  • Fun + Wander = funwander

चलिए, अब हम suffix और Seed Keyword को मिलाकर ब्लॉग नाम बनते हैं।

Formula : Seed Keyword + suffix

  • travling + Guide = TravelingGuide
  • Travel + Diaries = Travelduaries
  • Travel + Journal + Traveljournal

इसी प्रकार से आप प्रीफिक्स एंड सफिक्स का इस्तेमाल करके अपने लिए बेहतरीन ब्लॉग नाम बना सकते है ।

B. Use Synonymous words

कई बार आपके साथ ऐसा होगा कि आपने बड़े ही मुश्किल से अपने लिए दो शब्दों को मिलाकर एक ब्लॉग नाम तैयार किया। लेकिन जब आप उसकी अवेलेबिलिटी चेक करते हैं, तो आप पाते हैं कि उसको पहले से ही किसी ने रजिस्टर कर लिया है। अब यहां पर आपके पास दो विकल्प हैं। 

पहला की आप पूरा नाम ही बदल दें और दूसरा कि आप उन दोनों शब्दों में से किसी एक शब्द का पर्यायवाची शब्द (Synonymous words) का उपयोग करें। इस प्रक्रिया से भी आप अपने लिए यूनिक नाम बन पाएंगे। 

C. Seed Keyword + fy और Seed Keyword + ly

Seed Keyword + fy और Seed Keyword + ly का उपयोग करके ब्लॉग नाम बनाया जाता है, जिसमें आप अपने मुख्य विषय (Seed Keyword) के साथ “fy” और “ly” जोड़ते हैं। यह तरीका ब्लॉग को एक आकर्षक और यादगार नाम दिया जा सके है।

यहां पर कुछ उदाहरण दिए गए हैं । जिनको देखकर और समझ कर आप अपने लिए भी एक बेहतरीन नाम का चुनाव कर पाएंगे ।

  • spot + fy = spotify
  • shop + fy = shopify
  • like + ly = likely
  • friend + ly = friendly

इस मेथड से आप अपने ब्लॉग को एक यूनिक, आकर्षक, और यादगार नाम दे सकते हैं। यह तरीका न केवल प्रभावी होता है, बल्कि आपके ब्लॉग को प्रोफेशनल और स्मार्ट भी बनाता है।

हालाँकि इस प्रकार से कम्पनियों के द्वारा ब्रांड नाम बनाया जाता है । यदि आप कोई SaaS कंपनी बना रहे है, तो इस प्रकार से नाम का चुनाव कर सकते है ।

D. use your name

आप अपने नाम को ब्लॉग के नाम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं । हालांकि इसको इस्तेमाल करने के कुछ फायदे और इसके कुछ नुकसान भी है । यदि आप अपनी व्यक्तिगत पहचान (Personal Brand) बनाना चाहते हैं, तो आपका नाम एक प्रभावी डोमेन नेम हो सकता है।

यदि आपका डोमेन नाम केवल आपका नाम है, तो यह आपके ब्लॉग या वेबसाइट के विषय (Blog Niche) को स्पष्ट रूप से नहीं दर्शा सकता। यदि आपका नाम राहुल सिंह है और आपने rahulsingh.com खरीद लिया है तो इससे यह पता नहीं चलता कि वेबसाइट ट्रैवल से संबंधित है या टेक्नोलॉजी से।

यदि आप जानना चाहते हैं कि अपने नाम के डोमेन नेम का इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाए जिससे आपको फायदा हो तो आप मेरे इस पोस्ट “क्या अपने नाम का डोमेन लेना चाहिए? फायदे और नुकसान” को पढ़ सकते हैं ।

यदि आप किसी एक विषय में एक्सपर्ट है और अपनी पहचान ऑनलाइन बनाना चाहते है, तो आपके नाम का डोमेन नाम एक बढ़िया डोमेन होगा ।

यदि आप एक student या कोई प्रोफेशनल काम ” डाक्टर, CA” करते है, तो आप अपने नाम का डोमेन नाम ले सकते है । पोर्टफोलियो बनें के लिए भी आप आपने नाम का डोमेन ले सकते है ।

5. Blog Name Generator Tool का इस्तेमाल करें

यदि आपको अभी तक ब्लॉग नाम नहीं मिला है तो आप Blog Name Generator Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं । मार्केट में ऐसे कई सारे टूल हैं जो आपके लिए ब्लॉग नेम बना सकते हैं । उन्हें में से एक Leandomainsearch.com है । इस टूल में आपको अपने सीड कीवर्ड को डालन होता हैं उसके बाद यह टूल आपके लिए नाम सजेस्ट करेगा । 

6. Use ChatGPT & Gemini

आज के समय में ChatGPT का काफी बोल बाला चल रहा है । किसी को भी कुछ भी जानकारी चाहिए होती है तो वह ChatGPT की मदद लेते हैं । ऐसे में आप भी अपने ब्लॉग नेम को जनरेट करने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

वैसे मैंने एक इबुक लिखी है, जिसमें मैंने ब्लॉगिंग के लिए ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करें इसके बारे में बताया है । यदि आप एक नए ब्लॉगर हैं, तो आपको इस ए बुक को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए । इस इबूक की मदद से कोई भी व्यक्ति अपना एक ब्लॉग बन सकता है।

7. Availability चेक करें

जब आपके पास 10 से 15 ब्लॉग नाम का लिस्ट बन जाए, तब आपको उनकी अवेलेबिलिटी चेक करनी है । 10 से 15 नाम की अवेलेबिलिटी चेक करने के लिए आप Namecheap का Beast mode इस्तेमाल कर सकते हैं । जो भी नाम अवेलेबल हो आप उसका एक लिस्ट बनाये ।

8. दूसरों से सुझाव ले

अब आपके पास एक लिस्ट है जिसमें सभी नाम अवेलेबल है । इस लिस्ट को अपने दोस्तों को दिखाएं और उनसे राय मांगे । ऐसा आप कम से कम 10 लोगों से करें और उनसे राय ले। अगर वह कोई दूसरा नाम सजेस्ट करें तो आप उसको भी लिख लें और उसपर रिसर्च करे ।

FAQs about Blog Name Kaise Chune

Blog का नाम क्या रखें?

यह निर्भर करता है कि आपके ब्लॉग नीच पर । आपको ब्लॉग का नाम ब्लॉग के नीच से मिलता जुलता रखना है । जिससे कि आपके ब्लॉग के नाम को पढ़ कर मालूम हो जाये कि आपका ब्लॉग किस विषय के बारे में है ।

मैं ब्लॉग का नाम कैसे चुनूं?

जैसा कि मैंने इस पोस्ट में बताया है। आप एक एक करके सभी तरीको का इस्तेमाल कर सकते है और अपने लिए एक बेहतरीन ब्लॉग का नाम चुन सकते है ।

ब्लॉग नाम और डोमेन में क्या अंतर है ?

ब्लॉग नाम आपके ब्लॉग कि पहचान है । वहीं डोमेन आपके ब्लॉग का पता है, जिसके द्वारा यूजर आपके ब्लॉग को खोजता है । ब्लॉग नाम और डोमेन नाम एक सामान हो सकते है ।

आज आपने क्या सीखा 🤔

मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट ने आपको अपने ब्लॉग के लिए एक उपयुक्त नाम चुनने में मदद की होगी। एक अच्छा ब्लॉग नाम आपके ऑनलाइन उपस्थिति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसलिए इसे सावधानीपूर्वक चुनें। याद रखें, एक सफल ब्लॉग नाम सरल, यादगार, और आपके विषय से संबंधित होना चाहिए।

अब जब आपने अपना ब्लॉग नाम चुन लिया है, तो अगला कदम है एक डोमेन नाम रजिस्टर करना। यह आपके ब्लॉग का ऑनलाइन पता होगा, जहाँ लोग आपके लेखों को पढ़ सकेंगे। डोमेन नाम खरीदने के बारे में अधिक जानने के लिए, मेरे इस पोस्ट को पढ़े: डोमेन नाम कैसे खरीदें। इस लेख में हमने डोमेन रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया है, ताकि आपको कोई परेशानी न हो।

eea21bedd25daf9490a9191d964047ce?s=120&d=mm&r=g

Pankaj Prajapati

मेरा नाम पंकज प्रजापति है। BloggingKaiseKare.com कि शुरुआत मैंने उन नए bloggers के लिए किया है, जो हिंदी में ब्लॉग्गिंग सिखाना चाहते है । इसी के साथ आपको इस ब्लॉग पर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में भि जनकारी मिलेगी ।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top