IPL Blog Kaise Banaye और 2 लाख महिना कमाए?

क्या आप जानना चाहते हैं कि क्रिकेट ब्लॉग कैसे बनाएं? (IPL Blog Kaise Banaye) और उससे हर महीने लाखों रुपए कैसे कमाए । आज के समय में  कई सारे ब्लॉगर हैं जो आईपीएल ब्लॉग पर काम करके महीने का 2 से 10 लाख रुपए हर महीने कमा रहे हैं । शायद आपको यह सुनकर विश्वास नहीं होगा। यकीन मानिए ऐसे कई सारे ब्लॉगर हैं जो हर महीने इतने रुपए कमा रहे हैं ।

आप सबको मालूम ही होगा कि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश सहित कई ऐसे देश है जहां क्रिकेट का काफी क्रेज है, और जब IPL Event आता है तो लोगों में एक अलग ही  करेज होता है । IPL Event के 60 दोनों में गूगल पर क्रिकेट और आईपीएल के बारे में सर्च बढ़ जाता है । इसी 60 दिनों में IPL से ब्लॉगर अच्छे खासे इनकम कर लेते हैं ।

अगर आप भी IPL Blog बनाकर उससे पैसा कमाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े । क्योंकि आज के इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि IPL Blog Kaise Banaye? इस पोस्ट में मैं आपको IPL Blog बनाने के अलग तरीके के बारे में बताऊंगा, जिससे कि आप अपने ब्लॉग को आसानी से गूगल में रैंक कर सको और उससे पैसे कमा सको । 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

IPL Blog Kaise Banaye

यदि आप प्लानिंग के साथ आईपीएल ब्लॉग शुरू करते हैं, तो एक IPL Blog बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है । यदि आप जेनेरिक तरीके और बिना प्लानिंग के  IPL Blog बनाकर काम करेंगे तो आप कभी भी इसमें सफल नहीं हो पाएंगे । क्योंकि यहां पर बड़े-बड़े न्यूज़ वेबसाइट भी क्रिकेट और आईपीएल पर काम करते हैं ।

इसलिए आपको थोड़ा डिफरेंट तरीके से आईपीएल ब्लॉक के कंटेंट के लिए प्लानिंग करना होगा। अगर आपको क्रिकेट और आईपीएल का थोड़ा बहुत भी ज्ञान है, तो आप एक सक्सेसफुल आईपीएल ब्लॉग बना सकते हैं ।

मैं मानकर चलता हूं कि आपको एक WordPress Blog बनाना आता है । इसलिए मैं यहां पर आपको सिर्फ आईपीएल के लिए कैसे काम करना है उसके बारे में गाइड करूंगा । 

यदि आपको ब्लॉग बनाना नहीं आता है तो आप नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़ सकते हैं

  • WordPress Blog कैसे बनाएं?

IPL Blog से कमाई कैसे करें?

चलिए अब हम जानते हैं कि आईपीएल ब्लॉग से हम कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। IPL Blog से पैसे कमाने के लिए चार सबसे बेहतरीन तरीके हैं। यदि आप इन चारों तरीकों का इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अच्छे से प्लानिंग करनी होगी ताकि आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके ।

  1. Google AdSense
  2. Affiliate Marketing
  3. Sponsorship
  4. Refer & earn

Google AdSense

हर नए ब्लॉगर का ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए सबसे पहला और पसंदीदा तरीका गूगल ऐडसेंस होता है । शुरुआत में जब ब्लॉग ज्यादा पॉपुलर नहीं होता है, तो गूगल ऐडसेंस ही है, जो 100 traffic पर भी अप्रूवल दे डेता है । हालाँकिगूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए गूगल ऐडसेंस के policy को ध्यान में रख कर ब्लॉग को बनाया और उसपर कंटेंट को लिखा जाता है । 

गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के लिए cost per click (CPC) और Revenue per thousand impressions (RPM) देखा जाता है । CPC मतलब की हमारे ब्लॉग पर दिख रहे विज्ञापन (ad) पर एक क्लिक का कितना पैसा मिलेगा । वही RPM का मतलब की हमारे ब्लॉग पर दिख रहे विज्ञापन को 1000 व्यू मिलने पर कितना पैसा मिलेगा ।

अगर बात करे IPL कि तो इसमें सामान्य ब्लॉग्स की तुलना में काफी अच्छा CPC और RPM मिलता है। CP और RPM निर्भर करता है कि वेबसाइट पर विजिटर किस देश से आ रहे हैं । अगर आपने हिंदी में IPL Blog को बनाया है तो आपके ब्लॉग पर ज्यादातर ट्रैफिक भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश से ट्रैफिक आएगा और यहां पर आपको CPC ₹5 – ₹15 तक मिल सकता है । अगर बात करें RPM की तो यह ₹100 – ₹500 रुपए तक मिल सकता है ।

अगर आप IPL Blog को अंग्रेजी भाषा में बनाते हैं तो CPC और RPM ज्यादा मिलेगा ।

IPL Blog (Google AdSense) से ₹2,00,000+ कमाने का गणित

चलिए प्लान करते हैं कि आप गूगल ऐडसेंस की मदद से हर महीने ₹2 लाख कैसे कमा सकते हैं? अगर आपके IPL Blog पर हर दिन 10000 विजिटर आ रहे हैं और आपको ₹250 का RPM मिल रहा है, तो चलिए इस हिसाब से हम जानने की कोशिश करते हैं कि आप हर महीने कितने रुपए कमा पाएंगे ।

आप में से ज्यादातर लोग घबरा गए होंगे की 10000 विजिटर हर दिन ब्लॉग पर लाना संभव ही नहीं है । तो घबराने की कोई बात नहीं है इसी पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएंगे । 

10000 विजिटर X ₹250 RPM ÷ 1000 = ₹2500/ दिन

₹2500 X 30 दिन = ₹75000/महीना

सामान्यतः ब्लॉग पर 5 से 10% तक का CTR रहता है । यानी अगर आपके ब्लॉग पर हर दिन 10000 विजिटर आ रहे हैं तो उसका 10% / 1000 लोग आप ब्लॉग पर दिख रहे ऐड पर क्लिक करेंगे। यहां पर हम 8% CTR और ₹5 का CPC मानकर चलते हैं ।

800 clicks X ₹5 = ₹4000/दिन

₹4000 X 30 = 1,20,000/ महीना

फाइनली आप हर महीने RPM 75,000 + CPC 1,20,000 = 1,95,000/महीना कमा पाएंगे ।

IPL Blog Affiliate Marketing

आप गूगल ऐडसेंस की मदद से हर महीने लगभग ₹2 लाख रुपए कमा पाएंगे । लेकिन अगर आप अपने कमाई को बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको गूगल ऐडसेंस के साथ एफिलिएट मार्केटिंग को भी करना चाहिए । इससे आप अपने कमाई को 3x से 5x तक बढ़ा सकते हैं ।

IPL Blog के लिए मार्केट में कई सारे एफिलिएट प्रोग्राम हैं जिनको ज्वाइन करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं । नीचे मैं आपको कुछ शानदार IPL Blog Affiliate Programs का लिस्ट दे रहा हूं, जिनको आप देख सकते हैं ।

Affiliate ProgramCommissionCategory
Dream11 Affiliate₹100 – ₹500 प्रति ReferralFantasy Cricket
My11Circle Affiliate₹100 – ₹600 प्रति ReferralFantasy Cricket
MPL Affiliate₹50 – ₹300 प्रति ReferralFantasy Cricket
Parimatch / 1xBet / Betway₹500 – ₹5000 प्रति ReferralBetting
Amazon Affiliate4-9% प्रति सेलCricket Products
Flipkart Affiliate5-8% प्रति सेलCricket Products
Hostinger / Bluehost₹1000 – ₹5000 प्रति ReferralBlogging / Hosting

IPL Blog के लिए Affiliate से ₹2,00,000+ कमाने का गणित

चलिए अब एफिलिएट के लिए प्लानिंग करते हैं कि आपको क्या करना होगा कि आप हर महीने एफिलिएट से ₹2 लाख कमा सकें । यदि आप Daily Sign-ups टारगेट को पूरा कर पाते हैं, तो आप आसानी से एफिलिएट करके महीने के 1.85 लाख रुपए कमा पाएंगे ।

Affiliate TypePer Referral IncomeDaily Sign-upsMonthly Income
Dream11 Affiliate₹20010₹60,000
My11Circle Affiliate₹3005₹45,000
MPL Affiliate₹10010₹30,000
Betting Affiliate₹5002₹30,000
Amazon/Flipkart₹2000 प्रति सेल10 Sales₹20,000
Total Earnings₹1,85,000 / महीना

IPL Blog Sponsorship

अगर आपके IPL ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आ रहा है, तो आप स्पॉन्सरशिप से गूगल ऐडसेंस और एफिलिएट से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं । आईपीएल के दौरान ब्रांड लाखों रुपए खर्च करते हैं। स्पॉन्सरशिप के लिए सही से प्लानिंग करके आप महीने के 15 से 20 लख रुपए कमा सकते हैं । हालांकि आपका  क्रिकेट ब्लॉग पॉपुलर होना चाहिए और उस पर अच्छा ट्रैफिक आना चाहिए ।

जब ब्लॉग पर हजारों से लाखों विजिटर आने लगते हैं, तो कंपनियां आपको अपने ब्रैंड को प्रमोट करने के लिए पैसे देती हैं । Fantasy App Promotion  को प्रमोट करने के लिए आप कंपनी से ₹5 लाख तक चार्ज कर सकते हैं । Dream11, My11Circle, और MPL जैसे कुछ Fantasy App हैं जिसे आप स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं ।

स्पॉन्सरशिप से आप महीने के कितने पैसे कमा सकते हैं उसका गणित आप खुद से ही करिए और पता करिए कि आप हर महीने स्पॉन्सरशिप से कितने पैसे कमा सकेंगे । यदि आप स्पॉन्सरशिप के बारे में और डिटेल में जानना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़ें ।

  • IPL Blog के लिए स्पॉन्सरशिप कैसे ढूंढे?

Refer & Earn

IPL सीजन में Refer & Earn प्रोग्राम्स से अच्छी कमाई की जा सकती है, खासकर Fantasy Cricket Apps, Betting Sites, और Streaming Services के ज़रिए। अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक और Engaged Audience है, तो आप ₹1,00,000+ तक कमा सकते हैं! जब आप किसी कंपनी का Referral Link अपने ब्लॉग या सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और लोग Sign Up / Deposit करते हैं, तो आपको कमीशन मिलता है।

अब आप जान चुके हैं कि IPL Blog को किन-किन तरीकों से मोनेटाइज किया जा सकता है। चलिए अब हम जानते हैं कि आपको IPL Blog पर किस प्रकार के कंटेंट को डालना चाहिए ताकि आप दूसरों से जल्दी रैंक कर पाओ।

IPL Blog के लिए सही Content Idea?

अब हम जानेंगे कि IPL में वह कौन से टॉपिक है जिन पर आपको ब्लॉग पोस्ट लिखना चाहिए । यहां पर मैं आपको आठ प्रकार के कंटेंट आईडिया दे रहा हूं, जिनका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग पोस्ट को लिखने के लिए कर सकते हैं । आपको पता होना चाहिए कि IPL Blog पर किस प्रकार के कंटेंट को लिखा जाता है और कितने प्रकार के कंटेंट टाइप होते हैं ।

News updates

न्यूज़ अपडेट में हम सिंपली क्रिकेट से जुड़े सभी अपडेट को लिखते हैं । जब से क्रिकेट चालू होता है और जब तक खत्म नहीं होता तब तक बीच में कुछ ना कुछ होता ही रहता है । उसी को हम न्यूज़ अपडेट में लिखते हैं ।

आपको कोशिश करना चाहिए कि जो भी न्यूज़ अपडेट हो सबसे पहले आप अपने ब्लॉग पर लिखे इससे गूगल सबसे पहले आपके ब्लॉग को ही रैंक करेगा और उसको डिस्कवर में भेजेगा । सबसे पहले पोस्ट को लिखने के लिए आपको मैच को लगातार देखते रहना होगा ।

Viral Things

कभी-कभी मैच के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जो वायरल हो जाती हैं । इस प्रकार के पोस्ट पर ज्यादा व्यूज आते हैं और इस प्रकार के पोस्ट के वायरल होने के चांस भी ज्यादा रहते हैं । अगर आप इस प्रकार के पोस्ट को सबसे पहले लिखते हैं तो आपके  ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आएगा ।

जैसे की चालू मैच में कोई जानवर चला गया, किसी प्लेयर के फैन ने कुछ अतरंगी कर दिया । इस प्रकार के कंटेंट वायरल कंटेंट के कैटेगरी में आते हैं ।

Evergreen Content

एवरग्रीन कंटेंट ऐसे कंटेंट होते हैं, जो सामान्यतः हरदम सर्च किए जाते हैं । जैसे क्रिकेट का बेस्ट प्लेयर, आईपीएल कैसे देखें, इत्यादि ।

Historical Content

हिस्टोरिकल कंटेंट में हम अतीत के बारे में लिखते हैं । जैसे आईपीएल के हिस्ट्री में बेस्ट प्लेयर कौन है, अब तक के बेस्ट कैच,  क्रिकेट हिस्ट्री के टॉप 10 बैट्समैन, इत्यादि ।

Biography & Networth

इस प्रकार के कंटेंट पर तभी ज्यादा ट्रैफिक आता है जब कोई नया प्लेयर वायरल हो जाए या फिर उसने कुछ अतरंगी कर दिया है । बायोग्राफी और नेटवर्क के लिए पोस्ट लिखने के लिए आपको उन प्लेयर को चुनना चाहिए जिन्हें ज्यादा लोग जानते नहीं हैं ।

यदि आपको लगता है कि कोई प्लेयर अच्छा खेलने वाला है या शतक मारने वाला है तो उसे प्रकार के प्लेयर के लिए आपको बायोग्राफी और नेटवर्क जैसे पोस्ट को लिखना चाहिए । जब प्लेयर अच्छा खेलेगा तो लोग उस प्लेयर के बायोग्राफी और नेटवर्क बारे में सर्च जरूर करेंगे। अगर आपने पहले से पोस्ट लिखा होगा, तो ज्यादा चांस है कि सारे ट्रैफिक आपके पोस्ट पर ही आए ।

Vs Contents

इस प्रकार के कंटेंट में दो चीजों को कंपेयर करके पोस्ट को लिखा जाता है । जैसे गेम, प्लेयर, टीम्स इत्यादि को कंपेयर किया जा सकता है । नीचे मैं आपको कुछ एग्जांपल दे रहा हूं जहां से आप आइडिया ले सकते हैं ।

  • Virat Kohli vs Rohit Sharma: Who is best player?
  • MI vs CSK
  • Test Cricket vs. ODI Cricket

Fantasy Cricket & Prediction

इस प्रकार के पोस्ट में हम फेंटेसी एप के बारे में बताते हैं और साथ ही कौन सी टीम कैसे खेलेगी उसके बारे में भी प्रिडिक्शन किया जाता है । जैसे Dream11 और अन्य Fantasy Apps के लिए Tips & Tricks , Fantasy टीम बनाने के लिए बेस्ट स्ट्रेटजी, इत्यादि ।

IPL Blog के लिए सही Content कैसे लिखे?

News update और Viral Content को छोड़कर ऊपर मैंने जितने भी कंटेंट टाइप बताया है, उसमें आपको रिसर्च करके एक स्ट्रक्चर बनाकर के पोस्ट को लिखना होगा । जैसे हम दूसरे नॉर्मल पोस्ट को लिखते हैं, ठीक उसी प्रकार से इनको भी लिखा जाएगा । अगर आप पहले से ब्लॉग पोस्ट लिखना जानते हैं तो यह आपके लिए आसान हो सकता है । यदि आपको ब्लॉग पोस्ट लिखना नहीं आता या फिर आप कम समय में ब्लॉक पोस्ट लिखना सीखना चाहते हैं तो आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।

अगर बात करें News update और Viral Content तो किस प्रकार से लिखा जाएगा, तो यह बहुत सिंपल है । News update और Viral Content पोस्ट का लेंथ ज्यादा लंबा नहीं होता है । इस प्रकार के पोस्ट 600 शब्दों में लिखे जाते हैं और एक अच्छा टाइटल डालकर इसको पब्लिश कर दिया जाता है ।

IPL Blog पर traffic कैसे लाये?

अब हम बात करते हैं कि IPL Blog पर किस प्रकार से ट्रैफिक लाया जाए, क्योंकि यहां पर पहले से ही बड़े-बड़े प्लेयर कम कर रहे हैं । IPL ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है । अगर आप सही प्लान बनाकर कम करें तो यह बिल्कुल आसान है । सबसे पहले आपको एक बात ध्यान रखना है कि ब्लॉग पर ट्रैफिक के लिए आपको गूगल पर निर्भर नहीं रहना है ।

ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के कई सारे तरीके हैं आपको सभी पर काम करना है । यहां पर मैं साथ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूं जिसे आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं ।

  1. Google Search
  2. Google Discover
  3. YouTube
  4. Facebook
  5. Instagram
  6. Telegram & Whatsapp
  7. Push Notifications
  8. Email Marketing
  9. Quora & Reddit

अगर आप डिटेल में जानना चाहते हैं कि इन 9 तरीकों से किस प्रकार अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाया जाए तो आप नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।

  • ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के 10 तरीके
  • ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?

आज आपने क्या सीखा🤔

मुझे उम्मीद है कि आपको IPL Blog Kaise Banaye से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी । अगर आपके पास कोई सवाल या फिर हमारे लिए कुछ सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते हैं । यदि आप ऐसे ही ब्लॉगिंग ऐसी हो और यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में सीखना चाहते हैं, तो आप मेरे साथ सोशल मीडिया पर जोड़ सकते हैं ।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top