क्या 2024 में ब्लॉगिंग करना सही है? | Kya Blogging Karna Sahi Hai?

Kya Blogging Karna Sahi Hai: क्या आप भी इन सवालो में उलझे हुए है कि क्या 2024 में ब्लॉगिंग करना सही है? या क्या 2024 में ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए जा सकते हैं? , तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं । यह सवाल हर नए ब्लॉगर के मन में आना लाजमी है । यदि आप इन सवालों के जवाब जानना चाहते है, तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए ।

क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं क्या आज के समय में बढ़ते कंपटीशन को देखते हुए ब्लॉगिंग करना सही रहेगा या नहीं । यदि सही है, तो आज के समय में ब्लॉग्गिंग करने के लिये कैसे स्ट्रेटेजी बनाये । मैं चाहू तो इसका जवाब “हाँ” या “ना” में दे सकता हूँ लेकिन इससे आपको कुछ सिखाने को नहीं मिलेगा ।

इस लिए इस पोस्ट में, मैंने ब्लॉग्गिंग से जुड़े कुछ आकडे और facts को शेयर किया है । जिनको पढ़ कर आप यह तय कर पाएंगे कि क्या 2024 में ब्लॉग्गिंग करना सही है या नहीं ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2024 में क्या ब्लॉगिंग करना सही है?

kya blogging karna sahi hai
kya blogging karna sahi hai

मेरे हिसाब से इस सवाल का जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि आप ब्लॉगिंग क्यों करना चाहते हैं। सबसे पहले आपको अपने “क्यों” को स्पष्ट करना है। फिर आपको रिसर्च करना है कि आज के समय में ब्लॉग्गिंग में क्या चल रहा है । आज के समय में लोग कैसे ब्लॉग्गिंग कर रहे है ।

अगर मैं बात करूं आज के समय की, तो आज के समय में लोग ब्लॉगिंग कम और कंटेंट क्रिएशन करते हैं। लोग ब्लॉगिंग के अलावा युटुब, इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए वीडियो बना रहे हैं और उनसे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर जा रहे हैं।

जब मुझे इसके के बारे में पता चाला और मैने ब्लॉग्गिंग करने कि सोची, तो मेरे मन में भी यही सावल आया था कि क्या इस समय ब्लॉग्गिंग करना सही है? यह एक एसा सवाल है, जो हर नए ब्लॉगर के मन में आता है और आना भी चाहिए । इससे पता चलता है कि आप अपने करियर को लेकर कितने चिंतित है । चाहे आप आज ब्लॉग्गिंग शुरू करे या फिर 10 साल बाद यह सवाल तब भी आपके सामने आएगा ।

2024 में ब्लॉगिंग करना सही है या नहीं यह इन बातों पर निर्भर करता है।

  1. आप ब्लॉगिंग क्यों करना चाहते हैं?
  2. आप ब्लॉगिंग के बारे में कितना चाहते हैं।
  3. आप किस प्रकार से ब्लॉग पोस्ट को लिखते हैं।
  4. आप समय के अनुसार अपने स्किल को अपग्रेड करते हैं या नहीं।
  5. आप समय के अनुसार आपने ब्लॉग्गिंग stratgy को बदलते है ।

क्या ब्लॉगिंग खत्म हो चुका है?

इस सवाल को नए bloggers और एक दो साल से blogging करने वाले ब्लॉगर भी काफी पूछते है । मैं आपको ये साफ कर देता हूँ कि जब तक इन्टरनेट और सर्च इंजन है, तब तक ब्लॉग्गिंग कभी भी ख़तम नहीं होगी । हाँ, ब्लॉग्गिंग करने के तरीको में जरुर बदलाव होगा । अगर आप इन बदलाव के साथ चलते है, तो आपको कभी नही डरने कि जरुरत नहीं है ।

शायद आपमें से बहुत से नए bloggers ऐसे होंगे जो ये सोच रहे होंगे कि आज के समय में ब्लॉग कौन पढता है । आज कल तो विडियो का ज़माना चल रहा है । तो चलिए आपके इस सवाल का जवाब भी दे देता हूँ ।

ब्लॉगिंग के आंकड़े (Blogging Statistics)

how many people read blogs 768x768 1

निचे दिए गए आकड़ो को पढने के बाद शायद आपको मालूम चले कि आखरी कार ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में चल क्या रहा है।

  1. पूरी दुनिया में 1.9 बिलियन वेबसाइट में से 600 मिलियन ब्लोग्स है ।
  2. आज के समय में 5.45 बिलियन लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है ।
  3. 5.45 बिलियन लोगो में से 77% लोग रोज ब्लॉग पोस्ट पढ़ते है।
  4. केवल भारत में 70 करोड़ लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है।
  5. 7.5 मिलियन ब्लॉग पोस्ट हर दिन पब्लिश किये जाते है।

अभी भारत में सिर्फ 70 करोड़ लोग ही ऐसे है, जो इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है । 2030 तक ये अकड़ा बढ़ कर 100 करोड़ होगा ।

ब्लॉग्गिंग करने के फायदे और नुकशान

चलिए अब हम जानते हैं कि ब्लॉगिंग करने के फायदे और नुकसान क्या-क्या है?

ब्लॉगिंग करने के फायदे

  1. ब्लॉग्गिंग के माध्यम से आपको एक पहचान मिलती है।
  2. आप ब्लॉग बनाना और उसको मैनेज करना सिखाते है ।
  3. ब्लॉग के माध्यम से आप अपने ज्ञान को दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं।
  4. यहां पर आप अपने विचारों और राय को स्वतंत्र रूप से लिखे और शेयर कर सकते हैं।
  5. ब्लॉगिंग के माध्यम से आप अपने लिखने के कौशल को और निखार सकते हैं।
  6. आप रिसर्च करना सिखाते है। इसके दौरान आप बहुत कुछ सीखते है।
  7. ब्लॉग से आप पैसे कमा सकते है और इसको एक बिज़नस बना सकते है ।
  8. यदि आपका पहले से ही बिज़नस है, तो ब्लॉग आपके बिज़नस कि जागरूकता को बढ़ता है।
  9. ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, जिनका इस्तेमाल करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है ।
  10. ब्लॉग्गिंग के इस्तेमाल से आप समान नीच में रुचि रखने वाले लोगो का एक समुदाय बना सकते है।
  11. आप किसी भी जगह से इस काम को कर सकते हो । आपको किसी स्टूडियो कि जरुरत नहीं होगी ।

ब्लॉगिंग करने के नुकसान

  1. इसमें ब्लॉग पोस्ट को लिखने में ज्यादा समय कि खपत होती है । लेकिन इस टाइम को आप कम कर सकते हो । इसको पढो:- कम समय में ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे?
  2. ब्लॉग्गिंग में आपको ज्यादा लिखना होता है ।
  3. ब्लॉग्गिंग में तकनिकी समस्या आ सकती है। जैसे: SSL या डोमेन का एक्सपायर होना, थीम को इनस्टॉल करने में समस्या, इत्यादि
  4. इसमें आपको कम्पटीशन का सामना करना पड़ सकता है।
  5. इन्टरनेट पर लोग आपको आलोचना कर सकते है।
  6. इसको करने के लिए आपको कई सारी स्किल्स को सीखना होगा।

2024 में ब्लॉगिंग कैसे करें?

चाहे आप 2024 में ब्लॉगिंग शुरू करें या फिर 2050 में, ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए जो बेसिक चीज हैं वह हमेशा एक समान ही रहेंगे । जैसे:- सबसे पहले ब्लॉगिंग नीच का चुनाव करना, डोमेन और होस्टिंग खरीदना, ब्लॉग को सेटअप करना, ब्लॉग पोस्ट लिखना है, इत्यादि।

हमारी दुनिया में हर एक चीज का नेचर होता है अपने आप को बदलना या अपग्रेड करना और ब्लॉग्गिंग भी समय के साथ अपग्रेड हो रहा है। जब मैंने 2017 – 18 में ब्लॉग्गिंग शुरू किया था, तब इतना कम्पटीशन नहीं था और ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बहुत आसानी से आ जाता था ।

लेकिन आज के समय में एसा नहीं है । आज के समय में ब्लॉग्गिंग में इतना कम्पटीशन हो गया है और गूगल ने अपने अल्गोरिदम में भी काफी बदलाव कर दिए है, जिसकी वजह से सर्च इंजन से ब्लॉग पर traffic लाना काफी मुस्किल काम हो गया है ।

यदि आप आज के समय में ब्लॉग्गिंग करना चाहते है, तो आपको आज के समय के अनुसार ब्लॉग्गिंग के लिए स्ट्रेटजी बनानी होगी। आपको गूगल के गाइडलाइन का अनुशार अपने ब्लॉग पोस्ट को लिखना होगा । आपको traffic लाने के लिए सोशल मीडिया, पुश नोटिफिकेशन जैसे टूल्स का इस्तेमाल करना होगा ।

यदि आप जानना चाहते हैं कि 2024 में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें और ब्लागिंग के लिए कैसे स्ट्रेटजी बनाए तो आप मेरे इस पोस्ट “2024 में ब्लॉगिंग कैसे करें” को पढ़ सकते हैं इस पोस्ट में मैंने बहुत ही डिटेल में समझाया है।

कंटेंट क्रिएटर बने ।

आज के समय में अगर आप ब्लॉग्गिंग या किसी भी ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने चाहते है, तो आपको किसी एक फील्ड में काम ना करके एक कंटेंट क्रिएटर बनना होगा । आपको एक इकोसिस्टम बनाना पड़ेगा । आपको ब्लॉग्गिंग के साथ साथ यूट्यूब, instagram, फेसबुक जैसे प्लेटफार्म के लिए वीडियोस को भी बनाना होगा ।

एक बात आपको हमेशा ध्यम में रखना है कि आपको सभी प्लेटफार्म पर एक ही टॉपिक या केटेगरी पर काम करना है । एसा नहीं कि आप ब्लॉग्गिंग cooking पर कर रहे है और वीडियोस ट्रेवल पर बना रहे है ।

FAQs about “Kya Blogging karna sahi hai”

ब्लॉगिंग से कितने पैसे मिलते हैं?

यह निर्भर करता है आपके ब्लॉग नीच और जियोग्राफी पर । यदि आप हाई CPC नीच और टियर 1 कंट्री में ब्लॉग्गिंग करते है, तो आप आसानी से एक लाख रूपये माहिना कमा सकते है?

क्या मुझे ब्लॉगिंग करनी चाहिए?

यदि आपको किसी विषय में ज्ञान है और आपको लिखना पसंद है, तो आपको ब्लॉग्गिंग करनी चाहिए । आप शुरू में इसको पार्ट टाइम करिए जब आपको इसमें सफलता मिल जाये तो आप इसको फूल टाइम भी कर सकते है।

क्या भारत में ब्लॉगिंग लाभदायक है?

हाँ, भारत में ब्लॉगिंग लाभदायक है? अभी भारत में इन्टरनेट यूजर कि संख्या कि बढ़ोतरी हो रही है । यह एक सही समय है ब्लॉग्गिंग शुरू करने का ।

ब्लॉग्गिंग के लिए बेस्ट प्लेटफार्म कौन है?

शेल्फ होस्टेड वर्डप्रेस ब्लॉग्गिंग के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है । शेल्फ होस्टेड वर्डप्रेस पुरे इन्टरनेट का 46% ब्लॉग को पॉवर देता है।

आज आपने क्या सिखा 🤔

मुझे उम्मीद है कि आपको “क्या 2024 में ब्लॉग्गिंग करना सही है” का जवाब मिल गया होगा । और अब आप यह निर्णय ले पाएंगे कि आपको ब्लॉग्गिंग करना चाहिए या फिर नहीं । यदि अब आपने ब्लॉग्गिंग करने का निर्णय ले लिया है, तो अब आपको “ब्लॉग्गिंग के बेसिक” के बारे में सिखाना होगा ।

यदि आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव है, तो मुझसे पुछ सकते है । अगर आप मेरे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ना चाहते है, तो निचे दिए गए लिंक से जुड़ सकते है ।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top