वर्डप्रेस थीम कैसे इनस्टॉल करे? | WordPress Theme Kaise install kare 2024

WordPress Theme Kaise install kare: यदि आपने अपना वर्डप्रेस ब्लॉग बना लिया है, लेकिन आपका ब्लॉग सुंदर नहीं दिख रहा है, तो आपको उसपर वर्डप्रेस थीम इनस्टॉल करने कि जरुरत है । वर्डप्रेस थीम हमारे ब्लॉग को देखने में सुंदर और बढ़िया बनाते है ।

वर्डप्रेस के पास लाखो फ्री थीम्स है, जिनका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग पर कर सकते है । इसके आलावा आपको वर्डप्रेस के लिए कई ऐसे थीम भी मिलजायेंगे, जिनको आपको खरीदना पड़ेगा ।

यदि आप नहीं जानते है कि WordPress Theme Kaise install kare, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है । आज के इस पोस्ट में, मैं आप वर्डप्रेस थीम इनस्टॉल करने के 3 तरीके बताने वाला हूँ, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर अपने मनपसंद वर्डप्रेस थीम को इनस्टॉल कर सकते है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

वर्डप्रेस थीम क्या है?

वर्डप्रेस थीम एक प्रकार का डिजाईन लेआउट है, जो आपके वर्डप्रेस ब्लॉग को सुंदर और आकर्षक बनता है । वर्डप्रेस थीम ब्लॉग के फ्रंट-एंड के डिजाईन को नियंत्रित करता है । थीम एक टेम्पलेट है, जिसको HTML, CSS, और JavaScript जैसे लैंग्वेज में कोड करके बनाया जाता है ।

WordPress Theme Kaise install kare?

वर्डप्रेस वेबसाइट पर थीम को इनस्टॉल करने के 3 तरीके है । इन तिन तरीको में से तीसरे तरीके को तब प्रयोग में लेना चाहिए जब पहला और दूसरा आपके लिए काम नहीं कर रहे हो । हालाँकि एसा होता नहीं है । पहला और दूसरा तरीका ही 99% लोगो के लिए काम करता है ।

चलिए एक एक करके वर्डप्रेस थीम को इनस्टॉल करने के बारे में जानते है ।

1. पहला तरीका

यह तरीका काफी आसान है । इस तरीके का इस्तेमाल करके वर्डप्रेस थीम को इनस्टॉल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में लॉग इन कर लेना है । फिर आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है ।

स्टेप 1: यहाँ पर आपको सबसे पहले Appearance फिर Themes और फिर Add New Theme पर क्लिक करना है ।

Add New WordPress Theme kasie install kare
Add New WordPress Theme

स्टेप 2: यहाँ पर एक नया पेज खुलेगा । यहाँ पर आपको बहुत सारे थीम्स दिखेंगे, अगर आपको इसमें से कोई थीम पसंद आया तो आप उसको इनस्टॉल कर सकते है । अगर आपका मनपसंद थीम यहाँ नहीं मिलरहा है तो आप अपने थीम का नाम सर्च बार में टाइप करके खोज सकते है ।

Search WordPress Themes

स्टेप 3: आपने जो थीम को सर्च किया है, आपको थीम के उपर अपने माउस के कर्सर को ले जाना है । जैसे ही आप एसा करेंगे आपको इनस्टॉल का बटन देखेगा जिसपर आप क्लिक करके आपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर इनस्टॉल कर सकते हो ।

wordpress pt magazine theme

स्टेप 4: वर्डप्रेस थीम को इनस्टॉल करने के बाद आपको उसे एक्टिवेट भी करना होगा । तब जाकर वह थीम आपके ब्लॉग पर एक्टिव होगा ।

बधाई हो!!! आपने पहले तरीके का प्रयोग करके अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर थीम को इनस्टॉल कर लिया है । चलिए आब दुसरे तरीको पर भी एक नजर डालते है ।

2. दूसरा तरीका

वर्डप्रेस थीम इनस्टॉल करने का दूसरा तरीका भी काफी आसान है । यह तरीका उन लोगो के लिए है, जो अपने ब्लॉग पर प्रीमियम वर्डप्रेस थीम को खरीद कर इनस्टॉल करना चाहते है या किसी ऐसे थीम को इनस्टॉल करना चाहते है, जो वर्डप्रेस के लाइब्रेरी में उपलब नहीं हो, तो इस तरीका के इस्तेमाल से आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर किसी थर्ड पार्टी के थीम को इनस्टॉल कर सकते है ।

सबसे पहले आपको अपने मनपसंद वर्डप्रेस थीम को डाउनलोड करके रख लेना है । उसके बाद आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके थीम को इनस्टॉल कर सकते है ।

स्टेप 1: पहले तरीके के जैसे ही आपको सबसे पहले Appearance फिर Themes और फिर Add New Theme पर क्लिक करना है ।

स्टेप 2: यहाँ पर आने के बाद आपको पहले अपलोड थीम (Upload Theme) पर क्लिक करना है । फिर choose file पर क्लिक करके थीम को सलेक्ट कर लेना है । फिर इनस्टॉल नाउ पर क्लिक करके वर्डप्रेस थीम को इनस्टॉल कर लेना है ।

Upload wordpress theme in wordpress dashboard
Upload wordpress theme in wordpress dashboard

बधाई हो !! अपने दुसरे तरीके कि मदद से भी वर्डप्रेस थीम को इनस्टॉल करना सिख लिया है । चलिए आब तीसरे तरीके को जानते है ।

3. तीसरा तरीका

तीसरे तरीके से वर्डप्रेस थीम को इनस्टॉल करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि यह तरीका काफी रिस्की हो सकता है । अगर इस तरीके में थोड़ी बहुत भी गलती होती है तो आपका ब्लॉग पूरी तरह से क्रेश हो जायेगा । इस तरीके से वर्डप्रेस थीम को इनस्टॉल करने के लिए हम सीधे ब्लॉग के होस्टिंग सर्वर में अपलोड करते है ।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने होस्टिंग में लॉग इन कर लेना है ।

स्टेप 2: यहाँ पर आपको पहले websites पर क्लिक करना है, फिर डैशबोर्ड पर क्लिक करना है ।

hostinger me wordpress theme kaise install kare
hostinger me wordpress theme kaise install kare

स्टेप 3: आपके सामने डैशबोर्ड का पेज खुल जायगा । यहाँ पर आपको फाइल मेनेजर (File Manager) पर क्लिक करना है ।

hosinger dashboard hindi
hosinger dashboard

स्टेप 4: फाइल मेनेजर में आप Public_html पर पहुँच जायगे । यहाँ पर आपको इस पाथ (public_html >> wp-content >> themes) को फॉलो करके themes में आना है । यहाँ पर आपको अपने थीम को अपलोड करना है ।

install theme in hostinger

स्टेप 5: थीम अपलोड हो जाने के बाद आपको उसको extract करना है । फिर theme के पुरे फोल्डर को कॉपी करके theme डायरेक्टरी में पेस्ट करना है । उसके बाद .zip फाइल को डिलीट कर देना है । निचे के विडियो में आप देख सकते है ।

स्टेप 6: अब आपको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में लॉग इन करके थीम को एक्टिवेट करना है । इसके लिए आपको Appreance >> Theme में जाना है फिर थीम को एक्टिवेट कर देना है ।

बधाई हो !!! अपने सफलतापूर्वक वर्डप्रेस थीम को इनस्टॉल कर लिया है ।

नोट : मैं आपको सलाह दूंगा कि अगर आप इस तरीके को ना ही इस्तेमाल करे । पहले के दोनों तरीको से ही थीम को इनस्टॉल करे ।

आज अपने क्या सिखा 🤔

आज अपने सिखा कि वर्डप्रेस थीम क्या है?, उसको इनस्टॉल करने के कितने तरीके है और उन तरीको का इस्तेमाल करके आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर थीम को कैसे इनस्टॉल कर सकते है । मुझे उम्मीद है कि अब आपको वर्डप्रेस थीम को इनस्टॉल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी ।

ब्लॉग्गिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में जानने के लिए मेरे साथ सोशल मीडिया पर जुड़े ।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top