WordPress Kya hai? वर्डप्रेस के बारे में पूरी जानकारी 2024

WordPress Kya hai?: आज के समय में वर्डप्रेस काफी लोकप्रिय और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है । इसका इस्तेमाल से हर प्रकार के ब्लॉग और वेबसाइट को बनाया जा सकता है । वर्डप्रेस का इस्तेमला करके एक ब्लॉग बनाने से लेकर एक एकोमेर्स स्टोर तक बनाया जा सकता है ।

वर्डप्रेस कि शुरुआत अमेरिकन डेवलपर मैट मुल्लेंवेग (Matt Mullenweg) और माइक लिटिल (Mike Little) में 27 May 2003 को किया था । ओपन-सोर्स होने के कारण वर्डप्रेस काफी कम समय में ही दुनिया भर के लाखो यूजर और डेवेलपर के बिच सफल हो गया ।

आज के इस पोस्ट में, हम WordPress kya hai?, वर्डप्रेस क्यों इस्तेमाल करे? और वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनाये? के बारे में जानेंगे ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

वर्डप्रेस क्या है? (WordPress Kya hai)

WordPress Kya hai in Hindi
WordPress Kya hai in Hindi

वर्डप्रेस एक ओपन-सोर्स कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) है । जिसको PHP प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और MySQL डेटाबेस का इस्तेमाल से बनाया गया है । वर्डप्रेस का इस्तेमाल करके कोई भी बड़े ही आसानी से किसी भी प्रकार का ब्लॉग या वेबसाइट बना सकता है और उसको मैनेज कर सकता है ।

वर्डप्रेस का इस्तेमाल से ब्लॉग, वेबसाइट, पोर्टफोलियो, से लेकर ऑनलाइन शोपींग वाले एकोमर्स स्टोर तक बनाया जा सकता है ।

CMS Kya hai?

CMS यानि कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम, एक ऐसा सॉफ्टवेर होता है, जो कंटेंट को पब्लिश करे और उसे मैनेज करने का सुविधा प्रदान करता है । ज्यादा जानकारी के लिए इस पोस्ट CMS kya hai को पढ़िए ।

वर्डप्रेस के प्रकार

अगर बात करे वर्डप्रेस के प्रकार कि तो इनके दो प्रकार WordPress.com or WordPress.org होते है । ये दोनों एक दुसरे से बिलकुल अलग है । आप wordpress.com पर ब्लॉग तो बना सकते है लेकिन आपको wordpress.org के जितना कस्टमाइज करने का सुविधा नहीं मिलता है ।

इन दोनों में बहुत सारे अंतर है । अगर मैं उनको यहाँ पर बताने लगा तो ये पोस्ट काफी लम्बा हो जायेगा । यदि आप इनके बारे में ज्यादा जाना चाहते है, तो इस पोस्ट WordPress.com vs WordPress.org को पढ़िए ।

वर्डप्रेस पर ब्लॉग क्यों बनाये?

आपके मन में ये सवाल जरुर आ रहा होगा कि आखिर कार वर्डप्रेस पर ब्लॉग क्यों बनाये? वर्डप्रेस के मुख्य विशेषताएँ क्तोया है । चलिए इस सवाल का जवाब आपको देता हूँ ।

1. ओपने-सोर्स : वर्डप्रेस एक ओपन-सोर्स प्लेटफार्म है, जिसका इस्तेमाल कोई भी कर सकते है और वह भी बिलकुल मुफ्त में । इसके इस्तेमाल के लिए आपको एक भी रूपये देने कि जरुरत नहीं है ।

2. मार्केट शेयर: आज मार्केट में जितने भी CMS सॉफ्टवेर पर बनी वेबसाइट है, उनमे से 63% वेबसाइट केवल वर्डप्रेस का इस्तेमाल करके बनाई गयी है ।

3. प्रयोग में सरल: वर्डप्रेस का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है । वर्डप्रेस को कोई भी 2 से 3 घंटे में सिख कर ब्लॉग या वेबसाइट बना सकता है । इसमें पोस्ट को लिखना और उसको मैनेज करा भी काफी आसान है ।

4. SEO फ्रेंडली: वर्डप्रेस SEO फ्रेंडली है, जिससे आपके ब्लॉग को गूगल में बेहतर रैंक करने में मदद मिलती है ।

5. थीम्स और plugins: वर्डप्रेस के पास थीम्स और plugins का भंडार है, जिसका इस्तेमाल करे आप अपने ब्लॉग के

6. मोबाइल फ्रेंडली: वर्डप्रेस, मोबाइल फ्रेंडली है । यह मोबाइल पर अछि तरह से काम करता है । गूगल में उन्ही ब्लॉग या वेबसाइट को ज्यादा रैंक देता है, जो मोबाइल फ्रेंडली हो ।

7. सिखाने का सोर्स : वर्डप्रेस को सिखाने वाले आपको बहुत ज्यादा लोग मिल जायेंगे ।

8. सुरक्षा: सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, वर्डप्रेस को नियमित रूप से अपडेट किया जाता है और इसमें विभिन्न प्रकार के और सुरक्षा फीचर को जोड़ा जाता है ।

WordPress Blog kaise banaye?

यदि आप वर्डप्रेस ब्लॉग बनाना चाहते है, तो इसके लिए आपको कुछ चीजो के जरुरत पड़ेगी । जिनके इस्तेमाल से आप एक बेहतरीन ब्लॉग बना पाओगे ।

1. डोमेन नाम & होस्टिंग: वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए ये दो चीजे बहुत जरुरी है । इनके बिना आप वर्डप्रेस ब्लॉग नहीं बना पाओगे ।

2. इनस्टॉल वर्डप्रेस : आपने जो होस्टिंग को ख़रीदा है, उसमे वर्डप्रेस को इनस्टॉल करे।

3. थीम चुने और इनस्टॉल करे : अपने ब्लॉग के डिजाईन को कस्टमाइज करने और उसे सुंदर सिखाने के लिए आपके एक वर्डप्रेस थीम का चुनाव करना होगा और उसे अपने ब्लॉग पर इनस्टॉल करना होगा ।

4. Plugins को इनस्टॉल करे: अपने ब्लॉग कि कार्यक्षमता बढ़ाने और नए फंक्शन को जोड़ने के लिए plugins का इस्तेमाल करे ।

5. सेटिंग को कस्टमाइज करे: अपने वर्डप्रेस ब्लॉग को गूगल में रैंक करने और उसके SEO में सुधार लाने के लिए सेटिंग को कस्टमाइज करे ।

6. कंटेंट लिखे: अपने ब्लॉग पर कंटेंट लिखने शुरू करे । इसके आलावा अपने ब्लॉग पर कुछ जरुरी पेज को भी बनाए ।

आज आपने क्या सिखा 🤔

आज अपने सिखा कि वर्डप्रेस क्या है?, वर्डप्रेस का इस्तेमाल क्यों करें?, और वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनाये? मुझे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट से सिखने को मिला होगा । इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे ।

ब्लॉग्गिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने का लिए आप मेरे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ सकते है ।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top