WordPress Kya hai?: आज के समय में वर्डप्रेस काफी लोकप्रिय और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है । इसका इस्तेमाल से हर प्रकार के ब्लॉग और वेबसाइट को बनाया जा सकता है । वर्डप्रेस का इस्तेमला करके एक ब्लॉग बनाने से लेकर एक एकोमेर्स स्टोर तक बनाया जा सकता है ।
वर्डप्रेस कि शुरुआत अमेरिकन डेवलपर मैट मुल्लेंवेग (Matt Mullenweg) और माइक लिटिल (Mike Little) में 27 May 2003 को किया था । ओपन-सोर्स होने के कारण वर्डप्रेस काफी कम समय में ही दुनिया भर के लाखो यूजर और डेवेलपर के बिच सफल हो गया ।
आज के इस पोस्ट में, हम WordPress kya hai?, वर्डप्रेस क्यों इस्तेमाल करे? और वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनाये? के बारे में जानेंगे ।
वर्डप्रेस क्या है? (WordPress Kya hai)
वर्डप्रेस एक ओपन-सोर्स कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) है । जिसको PHP प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और MySQL डेटाबेस का इस्तेमाल से बनाया गया है । वर्डप्रेस का इस्तेमाल करके कोई भी बड़े ही आसानी से किसी भी प्रकार का ब्लॉग या वेबसाइट बना सकता है और उसको मैनेज कर सकता है ।
वर्डप्रेस का इस्तेमाल से ब्लॉग, वेबसाइट, पोर्टफोलियो, से लेकर ऑनलाइन शोपींग वाले एकोमर्स स्टोर तक बनाया जा सकता है ।
CMS Kya hai?
CMS यानि कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम, एक ऐसा सॉफ्टवेर होता है, जो कंटेंट को पब्लिश करे और उसे मैनेज करने का सुविधा प्रदान करता है । ज्यादा जानकारी के लिए इस पोस्ट CMS kya hai को पढ़िए ।
वर्डप्रेस के प्रकार
अगर बात करे वर्डप्रेस के प्रकार कि तो इनके दो प्रकार WordPress.com or WordPress.org होते है । ये दोनों एक दुसरे से बिलकुल अलग है । आप wordpress.com पर ब्लॉग तो बना सकते है लेकिन आपको wordpress.org के जितना कस्टमाइज करने का सुविधा नहीं मिलता है ।
इन दोनों में बहुत सारे अंतर है । अगर मैं उनको यहाँ पर बताने लगा तो ये पोस्ट काफी लम्बा हो जायेगा । यदि आप इनके बारे में ज्यादा जाना चाहते है, तो इस पोस्ट WordPress.com vs WordPress.org को पढ़िए ।
वर्डप्रेस पर ब्लॉग क्यों बनाये?
आपके मन में ये सवाल जरुर आ रहा होगा कि आखिर कार वर्डप्रेस पर ब्लॉग क्यों बनाये? वर्डप्रेस के मुख्य विशेषताएँ क्तोया है । चलिए इस सवाल का जवाब आपको देता हूँ ।
1. ओपने-सोर्स : वर्डप्रेस एक ओपन-सोर्स प्लेटफार्म है, जिसका इस्तेमाल कोई भी कर सकते है और वह भी बिलकुल मुफ्त में । इसके इस्तेमाल के लिए आपको एक भी रूपये देने कि जरुरत नहीं है ।
2. मार्केट शेयर: आज मार्केट में जितने भी CMS सॉफ्टवेर पर बनी वेबसाइट है, उनमे से 63% वेबसाइट केवल वर्डप्रेस का इस्तेमाल करके बनाई गयी है ।
3. प्रयोग में सरल: वर्डप्रेस का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है । वर्डप्रेस को कोई भी 2 से 3 घंटे में सिख कर ब्लॉग या वेबसाइट बना सकता है । इसमें पोस्ट को लिखना और उसको मैनेज करा भी काफी आसान है ।
4. SEO फ्रेंडली: वर्डप्रेस SEO फ्रेंडली है, जिससे आपके ब्लॉग को गूगल में बेहतर रैंक करने में मदद मिलती है ।
5. थीम्स और plugins: वर्डप्रेस के पास थीम्स और plugins का भंडार है, जिसका इस्तेमाल करे आप अपने ब्लॉग के
6. मोबाइल फ्रेंडली: वर्डप्रेस, मोबाइल फ्रेंडली है । यह मोबाइल पर अछि तरह से काम करता है । गूगल में उन्ही ब्लॉग या वेबसाइट को ज्यादा रैंक देता है, जो मोबाइल फ्रेंडली हो ।
7. सिखाने का सोर्स : वर्डप्रेस को सिखाने वाले आपको बहुत ज्यादा लोग मिल जायेंगे ।
8. सुरक्षा: सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, वर्डप्रेस को नियमित रूप से अपडेट किया जाता है और इसमें विभिन्न प्रकार के और सुरक्षा फीचर को जोड़ा जाता है ।
WordPress Blog kaise banaye?
यदि आप वर्डप्रेस ब्लॉग बनाना चाहते है, तो इसके लिए आपको कुछ चीजो के जरुरत पड़ेगी । जिनके इस्तेमाल से आप एक बेहतरीन ब्लॉग बना पाओगे ।
1. डोमेन नाम & होस्टिंग: वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए ये दो चीजे बहुत जरुरी है । इनके बिना आप वर्डप्रेस ब्लॉग नहीं बना पाओगे ।
2. इनस्टॉल वर्डप्रेस : आपने जो होस्टिंग को ख़रीदा है, उसमे वर्डप्रेस को इनस्टॉल करे।
3. थीम चुने और इनस्टॉल करे : अपने ब्लॉग के डिजाईन को कस्टमाइज करने और उसे सुंदर सिखाने के लिए आपके एक वर्डप्रेस थीम का चुनाव करना होगा और उसे अपने ब्लॉग पर इनस्टॉल करना होगा ।
4. Plugins को इनस्टॉल करे: अपने ब्लॉग कि कार्यक्षमता बढ़ाने और नए फंक्शन को जोड़ने के लिए plugins का इस्तेमाल करे ।
5. सेटिंग को कस्टमाइज करे: अपने वर्डप्रेस ब्लॉग को गूगल में रैंक करने और उसके SEO में सुधार लाने के लिए सेटिंग को कस्टमाइज करे ।
6. कंटेंट लिखे: अपने ब्लॉग पर कंटेंट लिखने शुरू करे । इसके आलावा अपने ब्लॉग पर कुछ जरुरी पेज को भी बनाए ।
आज आपने क्या सिखा 🤔
आज अपने सिखा कि वर्डप्रेस क्या है?, वर्डप्रेस का इस्तेमाल क्यों करें?, और वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनाये? मुझे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट से सिखने को मिला होगा । इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे ।
ब्लॉग्गिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने का लिए आप मेरे साथ सोशल मीडिया पर जुड़ सकते है ।